फोट को blur करने वाला app free download : Background Blur करने वाला Apps Download करें

ऐसे बहुत सारे photos facebook,whatsapp पर शेयर होते हैं जिसका मुख्य point या व्यक्ति हमें दिखता है लेकिन उसका बैकग्राउंड धुंधला रहता है ऐसे फोटो देखने में बहुत ही अच्छे दिखते हैं क्योंकि इस तरह के फोटो में camera lance
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

Background Blur करने वाला Apps Download करें : आज का समय सेल्फी का समय है सब लोग सेल्फी लेते रहते हैं लेकिन आप लोगों ने देखा होगा ऐसे बहुत सारे photos facebook,whatsapp  पर शेयर होते हैं जिसका मुख्य point या व्यक्ति हमें दिखता है लेकिन उसका बैकग्राउंड धुंधला रहता है ऐसे फोटो देखने में बहुत ही अच्छे दिखते हैं क्योंकि इस तरह के फोटो में camera lance ऑब्जेक्ट पर ही फोकस करता है बाकी चीजों को धुंधला कर देता है।  

photo ko blur banane wala apps download kare

अगर आपके मोबाइल में इस तरह की फैसिलिटी नहीं है तो आप playstore से इस तरह के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और blur background वाला फोटो ले सकते हैं। इस पोस्ट में आपको ऐसे ही कुछ top photo background blur apps के बारे में जानकारी बताएंगे जिसकी मदद से blur background photos लिया जा सकता है.

आजकल जितनी भी मोबाइल कंपनियां स्मार्टफोन  बना रही है उसमें feature in build करती है और साथ में smartphone camera पर ज्यादा फोकस करती है और उसे बेहतर बनाने की कोशिश करती है  लेकिन अगर आपको ऐसा कुछ option आपके कैमरा में नहीं मिल रहा है तो उस feature से जुड़ा हुआ android apps play store से डाउनलोड करके स्मार्ट फोन के कैमरा को बेहतर बना सकते हैं ऐसे ही ब्लर बैकग्राउंड इमेज लेना बहुत ही आसान है इस तरह के बहुत सारे एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद है.

इन सभी ऐप की मदद से बड़ी आसानी से बैकग्राउंड को धूमिल करके एक सुंदर इमेज लिया जा सकता है। यह सभी एप्लीकेशन बहुत ही पॉपुलर है अगर इसके download देखेंगे तो प्ले स्टोर पर बहुत सारे डाउनलोड मिल जाएंगे यहा से बड़ी आसानी से स्मार्ट फोन में यूज किया जा सकता है.

फोटो Blur background बनाने वाला apps

1. Blur Image Background

2. Blur Image Background Editor

3.DSLR Blur PIP effect

4. Auto Blur background-blur Image like DSLR

5. Blurfoto:Auto blur photo background & DSLR focus 

इन सभी apps के अलावा के बारे में आपको और जानकारी बता रहे है जिससे आप फोटो को ब्लर कर सकते है जानते हैं इसके बारे में

Top 5 फोटो Blur करने वाला Apps

1. Blur Image Background

फोटो खींचने के दौरान पीछे को धूमिल करने के लिए यह एंडॉयड एप्लीकेशन एक बहुत ही पॉपुलर और बेस्ट एप्प है।  ब्लर करने के लिए ऑटोमेटिक सेटअप कर सकते हैं इससे की इमेज ऑटोमैटिक धुंधला हो जाएगा कितना रखना है यह आप इसमें तय कर सकते हैं कितना फोकस करना है और कितने हिस्से को blur करना है  इस तरह का इफेक्ट इसमें मिलेंगे।  

इसके अलावा इसमें photo edit करने के लिए और भी बहुत सारे tools दिए गए हैं  कोई भी फोटो को कलर करने के लिए आप अपने गैलरी के फोटो को भी चुन सकते हैं और  गैलरी के इमेज को भी blur कर सकते हैं इसके साथ साथ  इसमे कई एडजस्टमेंट कर सकते हैं  ब्रश का आकार कई तरह से चेंज कर सकते हैं कि आपकी इमेज पर फिट बैठे  और बेहतरीन इफेक्ट देने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इस नजर से यह एक बेहतरीन एप्लीकेशन है।

blur image background

2. Blur Image Background Editor

इस एप्लीकेशन का भी प्ले स्टोर पर बहुत सारे डाउनलोड से हैं जो कि simple tools के साथ बड़ी आसानी से हर कोई यूज कर सकता है फोटो बैकग्राउंड को धुंधला effect करने के लिए इसमें भी कई tools आपको देखने को मिलेंगे जो की इमेज को बेहतरीन लुक देने का काम करते हैं इसमें इमेज के कोई भी हिस्से को blury effect करने के लिए टूल्स दिया गया है यह एप्लीकेशन एक एडिटर की भांति काम करता है आप कोई  भी इमेज को चुनकर उसे blurry  कर सकते हैं.

photo image kaise blur kare

3.DSLR Blur PIP effect

इस एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल आप कोई भी फोटो को बेहतर look के साथ धूमिल  करने के लिए कर सकते हैं इस पर बहुत सारे टेंप्लेट दिए गए जिस पर आप एडजस्ट कर सकते हैं

इसके कुछ फीचर के बारे में

इस app के blur effect-

  • Auto blur
  • Blur background
  • Quick blur
  • Mosaic blur
  • Gaussian 

इस तरह के blur effect इसमें दिया गया है.

dslr blur image kaise banaye

4. Auto Blur background-blur Image like DSLR

अगर आप अपने फोटो पर DSLR जैसा ऐसा effect  देखना चाहते हैं तो यह app best है इसके कुछ feature  बाकी ऊपर दिए गए एप्लीकेशन की तरह ही सेम है । इस नजरिए से यह भी एक उत्कृष्ट और बहुत ही अच्छा बैकग्राउंड ब्लर करने का एप्लीकेशन है इसके द्वारा बड़ी आसानी से इसमें दिए गए theme  को यूज कर सकते हैं और blurry look कर सकते हैं।

auto blur image background

5. Blurfoto:Auto blur photo background & DSLR focus 

अपने फोटो को कई स्टेप में धुंधला करने के लिए या अलग-अलग image  में aisa करने के लिए इसमें फीचर दिया गया है इसमें आप अपने फोटो को easy blur, photo edit,lence blur ऑप्शन में blur कर सकते हैं या मैनुअल blur photo editor से blur pic बना सकते है । इसमें भी कई डिजाइन में फोटो को बनाया  जा सकता है

अपने फोटो का आकार बदलना चाहते हैं तो वह काम इसमें कर सकते हैं कई effect में फोटो को ब्लर करने का फीचर इस एप्लीकेशन में मौजूद है इसके साथ इसमें बहुत सारे फिल्टर्स भी दिया गया है इसे बड़ी आसानी से use किया जा सकता है और इसकी मदद से एक प्रोफेशनल फोटो बनाया जा सकता है.

image kaise blur kare

Best Photo Blur Karne Wala Apps

Blur Background Photo Editor

Blur photo: Background changer

Blur Image Background Editor

Blur Photo Editor: blur effect

Blur Photo Editor Square Blur

इस पोस्ट में आप ने जाना कि कोई भी इमेज के बैकग्राउंड को हम कैसे किसी एप्लीकेशन के द्वारा blur कर सकते हैं जिसके लिए कुछ बेहतरीन एंड्राइड एप्स क्या है इसकी मदद से कैसे blur किया जा सकता है. यह apps मे  picture background blur करने के साथ-साथ उस पर और कई filter use करके effect दे सकते हैं।  

इसके द्वारा मुख्य रूप से  जिस पर फोकस करना चाहते हैं उस पर फोकस करके एक बेहतरीन फोटो शूट कर सकते हैं.

अगर आपका स्मार्टफोन simple smartphone है और उसका कैमरा भी low version का है तो इन app की मदद से एक अच्छा फोटो खींचने में यूज कर सकते हैं।  

यह जानकारी भी पढे –

1. smartphone camera का 10 उपयोग

2. फोटो से दाग हटाने वाला apps

3. collage फोटो बनाने वाला apps

4. old face photo बनाना सीखे

5. अपने फोटो को बच्चो जैसा कैसे बनाए app से

background blur camera app संबंधी यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के द्वारा हमें अपनी प्रतिक्रिया जरुर शेयर करें और यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों को नीचे बने सोशल मीडिया आइकॉन के द्वारा शेयर करके जरूर बताएं.

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *