Baby face filter photo कैसे बनाएं

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

Apne photo ko bachcho ke
jaisa kaise banaye baby face photo like rahul akhilesh mayawati 

अपने सोशल मीडिया whatsapp,facebook पर देखा होगा इन
दिनों इंडिया के नेताओं के
baby filter photo इन सब में शेयर
किया जा रहा है जो कि बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है यह देखने में बहुत ही
funny लगता है और इन फोटो की सबसे खास बात यही है कि इनमें सभी जो दिखने वाले
हैं वह बहुत ही कम उम्र के दिखाई देते हैं
.  
kisi ka bachcho jaisa image kaise banaye

आपने इन सब में देखा होगा
अमित शाह
, योगी आदित्यनाथ, मायावती, केजरीवाल इस तरह से और बहुत सारे नेताओं
बॉलीवुड के सितारों इन सभी के फोटो वायरल हो रहे हैं।  

क्या ऐसे ही हम अपने कोई
भी फोटो का
baby filter दे सकते है  या ऐसा image बना सकते हैं या ऐसे ही किसी का फोटो बनाना चाहते हैं इसे हम कैसे बना
सकते हैं।  
इस पोस्ट के द्वारा आपको
ऐसे ही जानकारी मिलने वाला है कि अपने फोटो को बेबी फिल्टर फोटो में कैसे बदलें या
अपने कोई भी फोटो को छोटे बच्चों के जैसा फोटो हम कैसे बनाएं।
अगर आप भी अपने या अपने
फ्रेंड का ऐसा बेबी फोल्डर फोटो बनाना चाहते हैं तो नीचे के इस
trick के द्वारा बड़ी आसानी से बना
सकते हैं बेबी फिल्टर बनाने के लिए हमें अपने मोबाइल पर
snapchat एंड्रॉयड एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा इस एप्लीकेशन की मदद से आसानी
से बेबी फिल्टर फोटो यानि की बच्चों के जैसा दिखने वाला फोटो हम क्रिएट कर सकते
हैं।  

यह भी पढे – 
इस ऐप में इसके अलावा और
बहुत सारे
funny photo और beauty effect वाले फोटो बना सकते हैं यह एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है।  जिसके माध्यम से image भी
शेयर कर सकते हैं और अगर आपके कोई
friend snapchat use करता है तो इसके माध्यम से chat भी किया जा सकता है.




बच्चों के जैसा दिखने वाला
फोटो कैसे बनाएं
अपने फोटो का बेबी फ़िल्टर  इफेक्ट्स कैसे बनाएंhow to get new snapchat baby filter hindi





बच्चों के जैसे दिखने
वाला इमेज बनाने के लिए सबसे पहले आप
playstore से snapchat app को download करे 
जब यह download हो जाए उसके बाद इसे ओपन कर ले.
इस ऐप को ओपन करने के बाद
इस पर आप अपने फेसबुक या  ईमेल आईडी के
माध्यम अपना
ID बना ले और login हो जाए।
इस ऐप को यूज करने के लिए
अपने मन से कोई भी
8
अंकों का पासवर्ड क्रिएट कर ले फिर एप ओपन हो जाएगा.


ऐप open होने के बाद इसमे  कैमरा के बगल के smiley आइकॉन पर क्लिक करे । 

baby face filter

उस पर क्लिक करने के बाद  बेबी
फिल्टर वाले इफेक्ट को सिलेक्ट कर ले और सिलेक्ट करने के बाद उससे अपनी तस्वीर खिच
ले ।  
how to make baby face image
कुछ second मे वह  बच्चे जैसे दिखने वाले इमेज में कन्वर्ट हो
जाएगा इसकी मदद से आप अपने कोई  भी फोटो को
ऐसा बना सकते हैं डायरेक्ट फोटो खींचकर भी बेबी फिल्टर इफेक्ट मे
convert कर सकते हैं.

भारतीय नेताओ के जैसा baby फ़िल्टर  image कैसे बनाए  

इस तरह से इस ऐप में दिए
गए और दूसरे फिल्टर को भी यूज कर सकते हैं इसमें आप अपने कोई भी फोटो को एडिट कर
सकते हैं और इसमे  स्पेशल इफेक्ट्स  डाल सकते हैं इसमें शेयर कर सकते हैं।  
snapchat के द्वारा यह काम बड़ी आसानी से किया जा सकता
है।  
Snapchat app यूज़ करना बहुत आसान है जैसा मैंने बताया है ऊपर में जो स्टेप बताया है उसे
step by step
फॉलो करें आप बड़ी आसानी से यूज़ कर पाएंगे और इसके सभी फिल्टर को इस्तेमाल कर
पाएंगे।

यह भी जानकारी देखे –

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *