SDM को पत्र कैसे लिखे SDM को शिकायत पत्र

sdm ko application in hindi : एसडीएम को पत्र कैसे लिखें एसडीएम को प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका क्या है एसडीएम को शिकायत पत्र कैसे लिखें sdm से अनुमति लेने के लिए पत्र कैसे लिखें
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

sdm ko application in hindi : एसडीएम को पत्र कैसे लिखें एसडीएम को प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका क्या है एसडीएम को शिकायत पत्र कैसे लिखें sdm से अनुमति लेने के लिए पत्र कैसे लिखें

इस पोस्ट के द्वारा हम आपको SDM ko patra कैसे लिख सकते हैं इसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे की एसडीएम को पत्र लिखने का प्रारूप क्या रहता है sdm application कैसे लिखा जा सकता है।  

SDM अनुविभागीय दंडाधिकारी होता है जो किसी विकासखंड पर रहता है और एक उप प्रभागीय न्यायाधीश यानी कि एक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करता है जो कि अपने क्षेत्र के राजस्व गतिविधि की देखरेख करता है अपने क्षेत्र में बहुत सारे कार्य को करता है जैसे जमीन से संबंधित कार्य हो या उस क्षेत्र में लड़ाई झगड़े या किसी भी चीज की अनुमति देना वह सब एसडीएम के ऊपर निर्भर करता है।

sdm ko patra kaise likhate hai

तो हम अपने गांव या वार्ड संबंधी कोई समस्या हो या हमें किसी भी तरह की अनुमति लेना हो तो इस तरह के आवेदन एसडीएम को लिखा जा सकता है।

साथ ही साथ अपने क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई भी समस्या आ रही हो और उस समस्याओं को दूर करने के लिए भी एसडीएम को समस्या के बारे में बताने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं ।

तो आइए जानते हैं एसडीएम को एप्लीकेशन लिखने का प्रारूप क्या है

एसडीएम को प्रार्थना पत्र

एसडीएम को शिकायत पत्र कैसे लिखें

एसडीएम को एप्लीकेशन कैसे लिखें

मैं नीचे में जो प्रारूप आपको बताऊंगा बिल्कुल उसी फॉर्मेट में आप अपने एप्लीकेशन को जमाते हुए लिखना है इसके लिए आप एक कोरे पेपर का इस्तेमाल करेंगे तो यह ज्यादा उपयुक्त होगा और इसी क्रम से ही आप एप्लीकेशन को जमा कर लिखे।

विषय वाले भाग में जिस टॉपिक को डालना चाहते हैं उस टॉपिक को डाल दें और उसी विषय हिसाब से नीचे के संदर्भ को बदल देंगे

आइए जानते हैं

एसडीएम को शिकायत एप्लीकेशन कैसे लिखें

सेवा में,

श्रीमान उप प्रभागीय न्यायाधीश महोदय या (श्रीमान एसडीएम महोदय)

तहसील का नाम लिखें,जिले का नाम लिखे

विषय – वार्ड में स्थापित देवी मूर्ति कार्यक्रम में लाउडस्पीकर बजाने हेतु अनुमति देने विषयक।

महोदय,

               हमारे समिति (समिति का नाम लिखें) वार्ड क्रमांक में (वार्ड क्रमांक का नाम लिखें) देवी मूर्ति की स्थापना 9 दिनों के लिए किया जाना है जिस पर देवी भजन लाउडस्पीकर के द्वारा बजाना चाहते हैं शोरगुल को ध्यान में रखते हुए हमें इस धार्मिक कार्य हेतु लाउड स्पीकर बजाने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद

दिनांक

आवेदक समस्त समिति गण एवं वार्ड वासी

वार्ड का नाम

समिति का नाम

इस तरह से आप sdm ko application लिख सकते हैं यह तो एक छोटा सा विषय था जिस पर लाउडस्पीकर बजाने है या डीजे बजाने हेतु आप अनुमति के लिए एप्लीकेशन इस विषय पर लिख सकते हैं ऐसे ही जिस विषय पर चाहे भूमि अधिग्रहण हो बेजा कब्जा हटाना हो उन सभी विषयों से जुड़े हुए application sdm को  लिख सकते हैं या अनुमति वाला एप्लीकेशन हो आय प्रमाण पत्र से जुड़े हुए हो लिख सकते हैं ।

विषय वाले कॉलम में आपको अपने विषय को चेंज करना है और उसी विषय के आधार पर नीचे के संदर्भ को थोड़ा सा बदलना है बाकी सब कुछ वैसा रहेगा और उस फॉर्मेट में जमा करके sdm को aavedan लिख सकते हैं।  

उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी इसी तरह से किसी और पत्र लेखन के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो अपने उस सवाल को कमेंट के द्वारा हमें जरूर भेजें।

यह भी जाने –

  1. तहसीलदार को पत्र कैसे लिखे
  2. कलेक्टर को पत्र कैसे लिखे
  3. बैंक पासबुक बनवाने के लिए आवेदन कैसे लिखे
  4. बैंक खाते मे SMS अलर्ट चालू करवाने के लिए आवेदन कैसे लिखे
  5. अंचल अधिकारी को पत्र कैसे लिखे 
  6. SDO अधिकारी को पत्र लिखना सीखे 
WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

19 Comments

    • बिल्कुल इसी तरीके से लिखना है इसमे सिर्फ विषय मे आपको अपना नया विषय जिस बारे मे लिख रहे है वह डाल दे उसके बाद नीचे मे भी उसके बारे मे थोड़ा सा लिख दे की कौन सा काम करवाना है

  1. शमशान घाट मे दबंगों द्वारा कब्जा हटने के लिए आवेदन कैसे लिखे

    • बिलकुल इसी तरीके से लिखना है इसमे सब्जेक्ट मे इस मेटर को डालना और नीचे संदर्भ मे सभी बातो को लिख देना जो भी समस्या है ।

    • इस एप्लीकेशन फोर्मेट के जैसे ही लिख सकते है इसमें विषय में अपना विषय डाल दे जैसे जान से मारने की धमकी की सूचना देने बाबत लिख सकते है इसी को आगे दर्शा सकते है

    • ji haa iske liye aap likhit shikayat sdm ke paas de sakte hai jisme vishay me khet me avaidh kabja hetu shikayat likh sakte hai aur isi ko niche darsha sakte hai

  2. मेरे साले द्वारा अपने पिता को मार पीट करने और घर पर कब्जा करने तथा रोज गाली देने के संबंध में पत्र कैसे लिखे s d m को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *