कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें । TC application kaise likhe

इस आर्टिकल के द्वारा हम ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं इसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे विशेषकर अगर आप कॉलेज से टीसी लेना चाहते हैं तो हम कॉलेज में कैसे एप्लीकेशन लिखे
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु एप्लीकेशन कैसे लिखें

TC application for collage in hindi & English

collage se tc lene ke liye application kaise likhe in English

इस आर्टिकल के द्वारा हम ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं इसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे विशेषकर अगर आप कॉलेज से टीसी लेना चाहते हैं तो हम कॉलेज में कैसे एप्लीकेशन लिखे

Collage transfer certificate application प्रारूप क्या होगा जिसे देख कर ही एक एप्लीकेशन लिखें और ट्रांसफर सर्टिफिकेट हासिल कर पाए यह जानकारी आज आपको इस पोस्ट के द्वारा बताएंगे जिसे देखकर आप एक ऐसा ही प्रारूप A4 साइज के पेपर में एप्लीकेशन बना सकते हैं।  

इस एप्लीकेशन के द्वारा आप इसे कॉलेज में विशेषकर यूज कर सकते हैं और इसे स्कूल में भी ऐसा लिखना चाहते हैं तो भी स्कूल में भी अपने प्रधानाचार्य को transfer certificate for school के लिए लिख सकते हैं।

TC का FULL FORM

टीसी का फुल फॉर्म इंग्लिश में ट्रांसफर सर्टिफिकेट होता है और TC को हिन्दी में स्थानांतरण प्रमाण पत्र कहते हैं।  

ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जरूरत हमें कब होती है यह हम जान लेते हैं जब हम या तो अपने स्थान को बदल रहे है कहीं और पर अध्ययन कर रहे हैं या अपनी पढ़ाई पूरी तरह से क्लोज हो गई है और ट्रांसफर सर्टिफिकेट को घर पर रखना चाहते हैं तो इस उद्देश्य से हम अपने ट्रांसफर सर्टिफिकेट को ले सकते हैं तो ऐसे कई कारण है जिसके द्वारा हमें स्कूल में और कॉलेज में ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जरूरत होती है

लेकिन इसे हमें लेने के लिए अपने प्रधान पाठक हो, प्रधानाचार्य हो यानि कॉलेज के प्रिंसिपल हो उसे एक अलग से आवेदन देना पड़ता है तब जाकर उनके द्वारा हमें ट्रांसफर सर्टिफिकेट को दिया जाता है आप जिस भाषा में अध्यन कर रहे हैं उस भाषा में इस प्रारूप को देखकर ट्रांसफर सर्टिफिकेट लिख सकते हैं इस पोस्ट में मैं आपको कॉलेज टीसी एप्लीकेशन इन हिंदी शेयर करूंगा।

कॉलेज ट्रांसफर सर्टिफिकेट एप्लीकेशन कैसे लिखें

कॉलेज से टीसी लेने के लिए आवेदन कैसे लिखें

सेवा में,

           श्रीमान प्रधानाचार्य जी

           कॉलेज का नाम लिखें

            स्थान

विषय-  स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु प्रार्थना पत्र ।

महोदय,

                 सविनय निवेदन है कि मैं आपके कॉलेज में कक्षा Bsc 3rd year का छात्र हूं और मैंने यह ग्रेजुएशन या सेमेस्टर पूर्ण कर ली है और मेरा रोल नंबर …………..है।  अब मैं आगे की पढ़ाई किसी और जगह पर करना चाहता हूं जिसके लिए मुझे की स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता है अतः आपसे निवेदन है कि मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम

रोल नंबर

कक्षा

कॉलेज का नाम

दिनांक

कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन अंग्रेजी में कैसे लिखें

Transfer certificate application for collage in English

To,

            the principal

          name of college and place

subject-  application for transfer certificate.

respected sir

                    With due respect I would like to state that I have completed my class BSc final year from your college in in 2020 1st division।

My father is a government service holder recently he has been transferred Mumbai  to Delhi (so your reason) my family shifted there।

Therefore I request you to kindly issue my college transfer certificate application I will be really scared to you.  

                        thank you

                                         your sincerely

name

roll number

college name

date

इस तरह से इस प्रारूप में कॉलेज tc प्राप्त करने के लिए कॉलेज ट्रांसफर सर्टिफिकेट एप्लीकेशन इंग्लिश में लिख सकते हैं अगर आप कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखें यानी कि collage transfer certificate application hindi फॉर्मेट क्या है इस तरह से जानकारी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट के द्वारा आपका यह कंफ्यूजन दूर हो गया होगा अब इस फॉर्मेट को देख कर बड़ी आसानी से कॉलेज टीसी एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

ऐसे ही किसी और विषय पर एप्लीकेशन फॉर्मेट जानना चाहते हैं तो अपने सवालों को हमें कमेंट के द्वारा जरूर भेजें।

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

7 Comments

  1. Thank you for that information,
    Ye article kafi informative hai kyu ki aapne is post me iske bare me sari information kafi sahi tareeke se samjha kr di hai. Thanks once again

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *