स्कूल कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखे

कॉलेज से मार्केट लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें application for marksheet return in collage इस फॉर्मेट में सुंदर और सरल शब्दों का प्रयोग किया है ताकि आप बड़ी आसान भाषा में अपने कॉलेज प्रबंधन को ओरिजिनल मार्कशीट या मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन लिख पाए
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

कॉलेज से मार्केट लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें application for marksheet return in collage

यूनिवर्सिटी से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या है : अगर आपके भी यही सवाल हैं तो हम इस पोस्ट के द्वारा आपको एक एप्लीकेशन फॉर्मेट शेयर करेंगे जिसके माध्यम से आप कॉलेज में मार्कशीट लेने के लिए इसे देखकर बड़ी आसानी से लिख सकते हैं कई बार हम एग्जाम तो दिला लेते हैं लेकिन अपने मार्कशीट को लाना भूल जाते हैं और हमें उस मार्केट को लेने के लिए कुछ प्रक्रियाओं को पालन करना होता है।

application for marksheet in hindi

इसी प्रक्रिया में एप्लीकेशन अपने कुलपति को या विश्वविद्यालय को भी लिखना पड़ जाता है एप्लीकेशन के माध्यम से ही अपने कॉलेज के मार्कशीट को हासिल कर पाते हैं इसलिए हमें इस एप्लीकेशन फॉर्मेट को जानना बहुत ही जरूरी है।  

तो अगर आप भी अपने कॉलेज से मार्कशीट की पहली कॉपी यानी की ओरिजिनल मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन या मार्कशीट की द्वितीय प्रति लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन फॉर्मेट को देखें और इसे देखकर आप अपने कॉलेज से रिजल्ट लेने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

हमने अपने इस फॉर्मेट में सुंदर और सरल शब्दों का प्रयोग किया है ताकि आप बड़ी आसान भाषा में अपने कॉलेज प्रबंधन को ओरिजिनल मार्कशीट या मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन लिख पाए तो आइए जानते हैं कॉलेज से नया मार्कशीट लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिख सकते हैं।

कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका

कॉलेज से मार्केट की द्वितीय प्रति लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

सेवा में,  

               श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

              कॉलेज का नाम कॉलेज का पता

विषय – मार्कशीट प्रदान करने विषयक आवेदन पत्र

महोदय,

                 सविनय निवेदन है कि मेरा नाम …….कक्षा ……..मे वर्ष 2020 में कक्षा फाइनल ईयर में अध्ययनरत था जिसे मैंने अच्छे अंको से पास कर लिया है लेकिन मुझे मेरे बीएससी अंतिम वर्ष का प्रमाण पत्र अभी तक नहीं मिला है किन्ही कारणों की वजह से मैं उसे नहीं ले पाया था। अब मुझे अपने आगे की पढ़ाई को जारी रखने के लिए मुझे बीएससी फाइनल ईयर की मार्कशीट की आवश्यकता है।

             अतः आपसे सादर निवेदन है कि मुझे मेरे बीएससी अंतिम वर्ष के ओरिजिनल मार्कशीट को प्रदान करने की महान कृपा करें।  

                                    धन्यवाद

                                                                       प्रार्थी

हस्ताक्षर

अपना नाम लिखें

कक्षा

मोबाइल नंबर

दिनांक 

तो इस तरह से स्कूल या कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए आप आवेदन पत्र लिख सकते हैं

application for marksheet in hindi

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी ओरिजिनल मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें पसंद आई होगी ऐसे ही किसी और विषय पर कोई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को हमे कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें या किसी और विषय पर एप्लीकेशन फ़ारमैट जानना चाहते हैं तब भी आप अपने सवाल हमे शेयर कर सकते हैं।

यह जानकारी भी जरूर जाने 

हम अपने इस साइट पर इसी तरह की जानकारी शेयर करते रहते हैं हमारे वेबसाइट तक पहुंचने के लिए गूगल पर www.mastergyanhindi.com लिखकर हमारे इस वेबसाइट तक आ सकते हैं और हमारे वेबसाइट पर दिये जाने वाले जानकारी देख सकते हैं.

यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो  इसे सोशल मीडिया के माध्यम द्वारा अपने दोस्तों को भी बताना ना भूलें

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

7 Comments

  1. Sir Mai B.A.ka peper de rahi thi to mera paryavaran ka peper chut gaya tha tino saal phir Mai back peper ka exam di hu lekin meri marksheet abhi tak nahi mila college se to aur Mai hamesh college pe baat karne ki koshish Kar rahi hu lekin wo log agle mahine kah ke tal de rahe hai aur mujhe exam diye two years hone wala hai to sir Mai Kya karu jishse meri marksheet mujhe college wale de de…sir please……reply

    • इसके लिए सबसे पहले आप अपने कॉलेज से संबन्धित यूनिवरसिटि मे जाये और वहा marksheet के लिए आवेदन दे । अगर वहा पर बोलेंगे की आपका marksheet कॉलेज से मिलेगा तो फिर वहा अपनी समस्या बताये

  2. Sir, me apni B. pharma.ki marksheet or 10th or 12th class ki original marksheet malhotra college of pharmacy Bhopal se wapas Lena chahti hun, jo ki mene M. Pharmacy k liye malhotra college me jama ki thi, jo muje first semester k baad college se wapas leni thi, jese ki baaki students ne li thi, but me us wqt nahi le Paai, kyoki me padai k saath job kar rahi thi wo bhi dusre state me, meri compny se muje m. Pharmacy k paper dene k liye bahot mushkil se chutti milti thi, is karan me marksheet lene samay par nahi a saki, but 2nd semester ki exam di thi, baar baar ek shahar se dusre shahar Jana, phir job, or sath me padhai mushkil Ho rai thi, is liye mene m. Pharmacy k Sare paper nahi diye the, or padahai chod di, or sirf job per focus kiya, par ab jab bhi me college se meri marksheet wapas mangti hun to wo kahte hn k pahle puri fees do, jabki admsisson to scholler ship basis pe hua tha.
    Please muje guide Kare, K me apni marksheet Kese wapas lun.

  3. Sir mere dmc kho gaye h toh College sy dusari dmc layne h toh uske liye kese application likhu plz share application format

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *