चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे लिखें हिन्दी/English

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे लिखें चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या है पुलिस को चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें स्कूल से चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे लिखें
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

Topicचरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे लिखें चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या है पुलिस को चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें स्कूल से चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे लिखें

charitra praman patra application kaise likhate hai

जॉब के लिए कैरेक्टर सर्टिफिकेट एप्लीकेशन कैसे लिखें

Character certificate application for class 12th

आज के इस पोस्ट के द्वारा आपको इसी जानकारी को शेयर करेंगे कि चरित्र प्रमाण पत्र के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे यानि application for character certificate  लिखने का तरीका क्या है.  

इस पोस्ट में हम आपको character certificate in hindi character certificate in English और चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए एप्लीकेशन पुलिस को कैसे लिखें इस जानकारी को इस आर्टिकल के द्वारा आप को शेयर करेंगे जिसमे इन एप्लीकेशन format के बारे में आप जानेंगे।

बहुत सारे जगहों पर हमें चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है वैसे तो यह स्कूल में कॉलेजों में मिल जाता है लेकिन कई बार हमें पुलिस वेरिफिकेशन के लिए भी चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है सामान्य कार्यो के लिए हम चरित्र प्रमाण पत्र को स्कूल से भी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन कई विशेष कार्यों जैसे जॉब के लिए और कई कार्यों के लिए हमें कैरेक्टर सर्टिफिकेट को पुलिस से ही प्राप्त करना होता है पुलिस थाने से ही हमें करैक्टर सर्टिफिकेट मिलता है।

थाने से प्राप्त करने के लिए हमें थाने में आवेदन देना होता है या स्कूल से भी कैरेक्टर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए एक एप्लीकेशन देना होता है जिसे कैरेक्टर सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्मेट कह सकते हैं।  

तो इस तरह से फॉर्मेट के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल में दिए गए फॉर्मेट के द्वारा ही आप कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

School character certificate application in hindi

सेवा में,

                  श्रीमान प्रधानाचार्य,

                  विद्यालय ……..(शहर का नाम लिखें )

विषय – चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र।  

महोदय,

                  सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के भूतपूर्व छात्र हूं मैंने आपके विद्यालय में 2 वर्ष तक अध्ययन किया है मैं आपके विद्यालय का एक अच्छा और होनहार छात्र हूं मैंने अपने 12वीं क्लास को 78 % अंकों के साथ पास किया है।  

                 अतः मुझे कॉलेज में दाखिला लेने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता है आपसे सादर निवेदन है कि मुझे चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने की महान कृपा करें।  

                     धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम-

 कक्षा-

 रोल नंबर-

 मोबाइल नंबर-

दिनांक

तो इस तरह से कैरेक्टर सर्टिफिकेट हिंदी में लिख सकते हैं आप जिस कार्य के लिए भी हो उसके लिए आप कैरेक्टर सर्टिफिकेट लिख सकते हैं इसी एप्लीकेशन में आप किसी कॉलेज से चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहते हैं यानी कि कॉलेज को करैक्टर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कैसे लिखें यह सोच रहे हैं इसी हिंदी फॉर्मेट में भी आप कॉलेज से character certificate प्राप्त करने के लिए आवेदन लिख सकते हैं.

बस ऊपर में आपको कॉलेज का नाम और प्रधानाचार्य की जगह पर कॉलेज की जो भी प्रिंसिपल है या विश्वविद्यालय के कुलपति को भी आप इस तरह से चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लिख सकते हैं।

character certificate lene ke liye application in english

charitra praman patra application in English

Character certificate application in English

To,

             the principal

         Government public school Raipur

Subject – Application for character certificate.

Sir,

              With due respect I have to state that I am ………..(your name)  a student of class…… (class name) in your school.

Sir I have to submit my character certificate with my admission from the the Please issue my character certificate.

Thank you

your obediently

your name

class

Roll number

contact number

date

तो इसमे आपने देखा Application for character certificate in English कैसे लिखे ।

पुलिस को चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे लिखे

Character certificate application for polish station 

पुलिस स्टेशन में भी ऐसे ही करैक्टर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन लिख सकते हैं तो आइए जानते हैं हिंदी में करैक्टर सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन पुलिस स्टेशन में कैसे लिखें application for character certificate to polish station in hindi

प्रति,

             थाना प्रभारी

          थाना का नाम……. स्थान…….

 विषय-  चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने विषयक आवेदन पत्र।  

महोदय,

            सविनय निवेदन है कि मेरा नाम……….(अपना नाम लिखें) पिता का नाम…….. और पता………. है मुझे विद्युत विभाग में जॉब के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता है।

                    अतः आपसे सादर निवेदन है कि आप अपने थाने में डेटाबेस को चेक करते हुए मुझे चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने की महान कृपा करें।

धन्यवाद

हस्ताक्षर

आवेदक

नाम  

पता

मोबाइल नंबर

दिनांक

पुलिस को चरित्र प्रमाण पत्र के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें या पुलिस स्टेशन एप्लीकेशन character सर्टिफिकेट देने के लिए कैसे लिख सकते हैं इस फॉर्मेट को देखकर आप बड़ी आसानी से police ko character certificate ke liye application लिख सकते हैं।  

ऐसे ही आप किसी भी कार्य के लिए अगर आपको चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता है तो पुलिस स्टेशन में इस तरह के आवेदन फार्म को जमा कर आप जो भी कारण को दर्शाना चाहते हैं इस एप्लीकेशन में दर्शा सकते हैं और कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिए पुलिस को आवेदन लिख सकते हैं.

character certificate application in English police

To,

                 The Inspector of police

                name and address of police station

Subject-  application for character certificate

Dear sir,  

                     my name is ……(write your name) son of …….(name of father) resident at ………(address) applied for a job in ……… department name) but in order to get the job I need to prove that I don’t have any criminal background I don’t have any criminal record but I need a character certificate from the police department.

So here I am requesting to you please check my database and give me the character certificate.

Thank you

Sign  

Sincerely

Name

address

contact number

date

how to write a application for charater certificate

इस तरह से आप चाहे कोई भी क्लास हो दसवीं क्लास हो 11वीं क्लास में 12वीं क्लास किसी भी क्लास के लिए आपको कैरेक्टर सर्टिफिकेट की आवश्यकता है तो आप इन एप्लीकेशन फॉर्मेट में कैरक्टर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं.  

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे लिखें चरित्र प्रमाण पत्र के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें यह जानकारी आपको पसंद आया होगा अगर ऐसे ही किसी और विषय पर कोई जानकारी जानना चाहते हैं या किसी और एप्लीकेशन फॉर्मेट के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के द्वारा जरूर भेजें हम आपके द्वारा भेजे गए कमेंट की तुरंत प्रतिक्रिया देंगे और आपके कमेंट से जुड़े हुए पोस्ट अपने इस वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे।  

इन्हे भी जाने –

किसी ऑफिस मे जॉब के लिए आवेदन कैसे लिखे

SP को शिकायत पत्र कैसे लिखते है

collage से टीसी लेने का आवेदन कैसे लिखे

अंचल अधिकारी को पत्र कैसे लिखे

कलेक्टर को पत्र कैसे लिखे

बैंक से नया पासबुक बनवाने का आवेदन कैसे लिखे

SDM को शिकायत पत्र कैसे लिखे

यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो हमारे इस वेबसाइट www.mastergyanhindi.com पर विजिट करते रहे.

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *