Airtel 3G sim ko 4G kaise kare

airtel 3g सिम को 4g कैसे बनाए एयरटेल पुराने 3g sim को 4g बनाने का तरीका घर बैठे बनाए 4g इसके
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

Airtel sim ko 4g update kaise kare : इस पोस्ट के द्वारा आपको जानकारी मिलने वाला है कि कैसे airtel 3g को 4G sim में कैसे convert करे अगर एयरटेल का इस्तेमाल  करते हैं और 4G स्पीड के साथ इंटरनेट का चलाना चाहते हैं तो इस पोस्ट के द्वारा आप बड़ी आसानी से अपने 3g सिम को 4G सिम में कन्वर्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस कुछ step मे airtel 3g to 4g change कर सकते है ।

airtel 3g sim ko 4g banane ka tarika

एयरटेल ने 4G सिम लांच कर दिया है अगर आपका सिम पुराना है और उसे 4जी कराना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से स्टेप फॉलो करके उसे 4G सिम में कन्वर्ट किया जा सकता है जो कुछ  घंटे में 3G से 4G में चेंज हो जाएगा ।

वैसे तो इंडिया में सभी sim provider अपने sim को 4G में कन्वर्ट कर रहे है एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते हैं तो उसे भी 4G में 4जी की स्पीड लेने के लिए कन्वर्ट कर सकते हैं यह तरीका बहुत ही सिंपल है इस तरीके को कोई भी फॉलो करके एयरटेल 3g sim ko 4g me badal सकते हैं।

Airtel 3G to 4G लिए कुछ आवश्यक जानकारी

अगर हम 4G सिम चलाना चाहते हैं तो इसके लिए हमें कुछ बातों को ध्यान देना होगा तो सबसे पहले जानते हैं उन बातों को

अगर 4G सिम चलाना चाहते हैं तो हमारा स्मार्टफोन भी 4G LTE सपोर्ट होना चाहिए तभी 4G सिम चलेगा अगर मोबाइल फोन 4G नहीं है तो 4G का सिम बेकार हो जाएगा और 4G सर्विस हमें नहीं मिल पाएगा।

4G सपोर्ट के लिए एरिया में 4G नेटवर्क होना चाहिए तभी हमें एयरटेल 4g स्पीड मिलेगी ।

Airtel 4g के कुछ फायदे

सिम 4G होने से हमें इंटरनेट फुल स्पीड पर मिलता है साथ ही हमें कई तरह के और भी feature मिलते हैं जैसे HD Calling support, best internet connection और live tv fast speed मे देखने को मिल जाता है इसलिए 4G सिम इस्तेमाल करने से हमें इंटरनेट इस्तेमाल अगर करते हैं तो फास्ट इंटरनेट मिलता है जिससे हम बड़ी तेज गति से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और कोई भी चीज को बड़ी आसानी से ब्राउज़ कर सकते हैं बिना नंबर चेंज किए 3G एयरटेल सिम को कन्वर्ट किया जा सकता है।

एयरटेल सिम को 4G में कैसे बदलें (Airtel 4g sim upgrade process)

तो एयरटेल सिम को 4G में बदलना भी बहुत आसान है इसके लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर एक मैसेज करना है लेकिन मैसेज करने से पहले आपको कोई भी एयरटेल रिटेलर के पास जाकर एक 4G सिम लेकर आना है तब जाकर यह कार्य पूरा होगा जो आपको फ्री में मिल जाएगा

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना है और मैसेज बॉक्स में जाने के बाद नीचे दिये गए अनुसार massage type करना है –

SIM<>12345678912345678912

सिम उसके बाद स्पेस देकर जो लाया लाया गया 4G सिम के पीछे 20 अंकों का एक सिम नंबर दिया जाएगा लिख देना है

अब इस मैसेज को 121 पर सेंड कर देना है मैसेज को सेंड करने के बाद 4G सिम अपग्रेड करने का आपके पास कंफर्मेशन मैसेज आएगा

फिर 1 नंबर लिखकर  सेंड करके उसको रिप्लाई कर देना

अब आपको फिर मैसेज मिलेगा कि आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली गई है कुछ समय बाद एयरटेल 3g सिम 4G में अपग्रेड हो जाएगा।

airtel sim ko 4g banane ka tarika

तो फ्रेंड इस तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने पुराने एयरटेल 3g सिम को 4G में अपग्रेड कर सकते हैं और एयरटेल 4g स्पीड के साथ नेट चला सकते हैं लाइव टीवी स्क्रीमिंग fast speed के साथ देख सकते हैं

यह भी जाने –

1 किसी भी सिम का सिरियल नंबर निकालना सीखे

2 JIO idea airtel vodafone मे पसंद का caller tune सेट करना सीखे

3 किसी भी फोन का LOCK तोड़ना सीखे

4 मोबाइल से ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे जाने इसके बारे मे

5 नया मोबाइल खरीदने से पहले क्या जाने

तो है ना कितना आसान तरीका एयरटेल 3g सिम को 4G में कन्वर्ट करने का आपको ऊपर बताया गया step airtel sim ko 4g update kaise kare में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी आ रही है तो आप अपने सवाल कमेंट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं या इस पोस्ट से जुड़े हुए और कोई भी सवाल होंगे तब भी आप अपने सवाल हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें ।

इसी तरह की और जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *