जाने 2 मिनट मे कैसे तोड़े किसी भी स्मार्टफोन का lock

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

finger lock unlock

pin lock kaise tode  mobile pattern unlock in hindi 

 
आज की यह जानकारी हर मोबाइल यूजर के लिए जानना बहुत ही जरूरी है अगर मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो इस post पूरे लास्ट तक जरूर पढ़ें
क्योंकि हर किसी के साथ कभी ना कभी ऐसा होता है कि  मोबाइल पर पैटर्न लॉक लगाए रहते हैं या किसी भी तरह के पासवर्ड लगाए रहते हैं और उसे भूल जाते हैं या ऐसे ही और बहुत सारे कारण  होते हैं जिसकी वजह से
mobile password याद नहीं रहता है और smartphone lock हो जाता है ।  


mobile ka lock kaise tode

तो lock mobile का password कैसे तोड़े कैसे  2 मिनट मे मोबाइल लॉक तोड ।

आज के पोस्ट के द्वारा
आपको यही जानकारी मिलने वाला है इस पोस्ट में मैं आपको अपने कोई भी मोबाइल में हम
कैसे  
password lock तोड़ सकते हैं
इसकी जानकारी को बताऊंगा तो इस पोस्ट को आप पूरे लास्ट तक स्टेप बाय स्टेप पढ़ें
जिससे आपको यह जानकारी मिले और आप अपने
lock smartphone को unlock कर पाए.
मोबाइल पर लॉक लगा कर
रखना ऐसे तो बहुत जरूरी होता है यह फीचर हमारे मोबाइल में पहले से ही दिया रहता है
ताकि जब कभी भी हमारा फोन गुम हो जाए तो उसे कोई यूज मत कर पाए और ना ही इस में
दिए गए
data को
कोई इस्तेमाल कर पाए
घर मे भी अन्य मोबाइल को use ना कर पाये सिर्फ वही use कर सके जिसको password पता हो । इसलिए मोबाइल को
लॉक करने के लिए  इस पर हम
pin lock लगाकर लॉक कर सकते हैं या पैटर्न लॉक कर सकते
हैं इस तरह से मोबाइल को
secure करने का फीचर दिया रहता है ।
मोबाइल को जब इस्तेमाल
करते हैं तो इसमें हम अपना
email id डाल कर रखे रहते हैं
अगर जब कभी भी हमारा मोबाइल लॉक हो जाए तो इस पर जो ईमेल आईडी डाला हुआ है उस ईमेल
आईडी को डालकर और उसके पासवर्ड को डालकर कर
computer के
द्वारा उसे बड़ी आसानी से अनलॉक कर सकते हैं
अगर हमें mobile पासवर्ड मालूम है तो बड़ी
आसानी से
open किया जा सकता है लेकिन जब हमेंemail ID ही मालूम नहीं है या हमें ईमेल आईडी का पासवर्ड
मालूम नहीं है तो हम अपने मोबाइल के लॉक को कैसे तोड़ सकते हैं
अपने स्मार्टफोन के
पैटर्न लॉक को कैसे खोलें यह समस्या हमारे सामने आ जाती है मैं यहां जो तरीका आपको
बताऊंगा इस तरीके के द्वारा आप बड़ी आसानी से कोई भी मोबाइल के लॉक को खोल सकते
हैं चाहे वह
oppo,vivo मोबाइल हो micromax, सैमसंग या  LG हो या कोई भी मोबाइल हो
इस तरह के और भी बहुत सारे मोबाइल  जो लॉक
हो चुके हैं उसे अनलॉक किया जा सकता है।  
आप इस पोस्ट को पूरे
स्टेप बाय स्टेप लास्ट तक पढ़े अगर जो पॉइंट आपको समझ में नहीं आता है  आप कमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं ।

oppo mobile ka lock kaise tode  samsung मोबाइल का लोक कैसे हटाये mi mobile ka lock kaise todemobile ka pin lock kaise tode 

 
मोबाइल में pattern lock को
तोड़ने
में बस  दो ही मिनट लगता है लेकिन
इसमें हमें कुछ सावधानियां बरतना बहुत ही जरूरी है इसलिए  हमें इस प्रोसीजर को करने से पहले जरूर ध्यान
देना चाहिए
सबसे पहली बात यही है कि
हमारे मोबाइल में चार्जिंग होना बहुत जरूरी है कम से कम
50% चार्जिंग होना चाहिए अगर आपके
मोबाइल पर चार्जिंग कम है या नहीं है तो उसे एक बार जरूर चार्ज कर ले .
 यह भी ध्यान रखें कि आपके volume up और volume down button ठीक से काम कर रहे हो कई लोगों का मोबाइल
ऐसे होता है कि उसको बहुत दबाने के बाद भी काम ही नहीं करता है क्योंकि
smarthone को hard reset mode में इसे अनलॉक करेंगे तो इस पर टच बिल्कुल भी काम नहीं करता है । volume button का use होता है ।
 
यह भी जाने –
इस प्रोसीजर के द्वारा
मोबाइल में जितने भी
photo,video रहता है वह सब डिलीट हो जाता है अगर यह सभी आपके मेमोरी कार्ड में है तो
अपने मेमोरी कार्ड को अलग से निकाल लीजिए तो वह डिलीट नहीं होगा लेकिन अगर आप इसी
तरह के असुविधा से बचना भी चाहते हैं तो अपने मोबाइल में जितने भी डाटा है उसका
बीच-बीच में बैकअप बनाते रहे तो जब कभी भी आप का मोबाइल लॉक होता है तो वह
data कभी भी डिलीट नहीं होगा आप उसे अपने मेमोरी कार्ड में save करके रख सकते हैं और पैटर्न लॉक को तोड़ने के बाद मेमोरी कार्ड को लगाकर
उसे फिर से रिकवर कर सकते इसलिए जब भी मोबाइल इस्तेमाल करें अपने मोबाइल में जितने
भी
contect , photo है इन सब का बैकअप बनाकर रखें.




2 मिनट में
मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े

सबसे पहले अपने मोबाइल को
स्विच ऑफ करें
मोबाइल को स्विच ऑफ करने
के बाद अपने मोबाइल की वॉल्यूम बटन यानी कि जिससे हम अपने मोबाइल की आवाज को
बढ़ाते हैं और पावर बटन जिससे मोबाइल की स्क्रीन को
on/off करते हैं और होम बटन जो कि
मोबाइल में नीचे तरफ बीच में रहता है इन तीनों बटन को एक साथ दबाएं और इसे तब तक
दबाए रखें जब तक स्क्रीन पर कुछ डिस्प्ले ना हो जाए ।
उसके बाद android का sign आएगा या  मोबाइल जिस कंपनी का है
उसका लोगो वहा पर
display होगा इस तरह से उसे दबाए रखें.
उसके बाद कुछ समय मे मोबाइल
पर
wipe data या factory reset इस तरह के
ऑप्शन आपको मिलेंगे इस ऑप्शन को आप सिलेक्ट करें ।
जैसे मैंने बताया था कि
इसमें आपके टच काम नहीं करेगा तो आप
volume up और डाउन बटन का यूज
करके यह सिलेक्ट कर सकते हैं इसे नीचे की ओर लाने के लिए वॉल्यूम डाउन बटन को
दबाकर वाइप डाटा या फैक्ट्री रिसेट ऑप्शन तक लाये ।
अब इसे सिलेक्ट करने के
लिए पावर बटन को प्रेस करें तो फिर कुछ ऑप्शन आपके सामने आएंगे
उन ऑप्शन में से yes delete all user data को power button से ok कर दें.
 इस ऑप्शन को ओके करने के बाद
मोबाइल पर कुछ और ऑप्शन
show होंगे ।
उन ऑप्शन में से reboot system
का ऑप्शन को सेलेक्ट करें और पावर बटन दबाकर ओके करें ।


how to unlock lock mobile
उसके बाद थोड़ा सा
प्रोसेसिंग लेने के बाद आपका मोबाइल फिर से चालू होना शुरू हो जाएगा और वह कुछ समय
बाद चालू हो जाएगा
आप देखेंगे कि आपका
मोबाइल जैसा आपने पहले खरीदा था तो उसमें जो  सॉफ्टवेयर अवेलेबल थे वही सॉफ्टवेयर आपको दिखाई
देंगे और अपने जो  इंस्टॉल किया था वह सब
डिलीट हो जाएंगे यानी कि बिल्कुल नए मोबाइल की तरह ही आपको यह दिखेगा
.
इस पर जो भी लॉक लगा था
जिस तरह का अपने पैटर्न लॉक लगाया था वह अनलॉक हो चुका रहता है इसमें अपने मनपसंद  कोई भी लॉक लगा सकते हैं ।


इसी तरह से आप और भी बहुत
सारे मोबाइल जिसको अनलॉक करना चाहते हैं पैटर्न लॉक तोड़ना चाहते हैं उसे इस
प्रोसीजर के द्वारा बड़ी आसानी से
pattern lock unlock किया जा सकता है.

किसी भी मोबाइल का लोक कैसे तोड़े  मोबाइल का पैटर्न लोक कैसे तोड़े 

mobile ka hard reset kaise kare 

 
पैटर्न लॉक कैसे तोड़े 2 मिनट में अगर कोई भी मोबाइल का
लॉक कैसे तोड़े से जुड़ी हुई है जानकारी आपको कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया हमें
कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं या आपको मोबाइल का पैटर्न लॉक खोलने में जो भी
समस्या आ रही है तब भी आप अपने सवाल हमसे कमेंट के द्वारा शेयर कर सकते हैं
 
यह जानकारी भी उपयोगी हो सकती है 
 
 
अगर यह जानकारी आपको
अच्छी लगी होगी तो इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों को भी जरूर बताएं.
WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 475

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *