Online background remove kaise kare (remove.bg)

एक बेस्ट solution है कोई भी फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करने का वह online remove करना . online remove bg करने से हमारे समय
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

Background remove free online । remove bg from image online । background remove online । remove background of photo online free । ऑनलाइन बैक्ग्राउण्ड कैसे रिमूव करे । remove background of photo hindi

इस पोस्ट में मैं आपको कोई भी इमेज बैकग्राउंड को कैसे रिमूव कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी बताऊंगा बिना कोई softwere की मदद से ।

image background kaise remove kare

वैसे तो प्लेस्टोर पर बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन आपको मिल जाएंगे जिससे image remove bg (background) किया जा सकता है लेकिन उन सभी एप्लीकेशन में थोड़ा समय लग जाता है ठीक से रिमूव नहीं होता है । 

इसका एक बेस्ट solution है कोई भी फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करने का वह online remove करना . online remove bg करने से हमारे समय की भी बचत होती है और बड़ी आसानी से रिमूव हो जाता है उस इमेज में ऐसा कोई पार्ट नहीं बचता है जिसका बैक्ग्राउण्ड remove नहीं हुआ हो मैन ऑब्जेक्ट को छोड़कर पूरा बैकग्राउंड रिमूव हो जाता है।  

इस तरह बड़ी आसानी से हम उसका PNG Image बना सकते हैं sticker बना सकते हैं और उस फोटो का जैसा यूज़ करना चाहते हैं वह फोटो को ऑनलाइन बैकग्राउंड रिमूव करके किया जा सकता है.

इस पोस्ट में मैं आपको एक अच्छा तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप एक ही क्लिक में कोई भी इमेज के बैकग्राउंड को रिमूव करते हैं आपको कोई भी सॉफ्टवेयर प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है बस ऑनलाइन अपने ब्राउज़र में रिमूव कर सकते हैं.

जानते है –

Photo background online remove kaise kare

कोई भी इमेज के बैकग्राउंड को रिमूव करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर या कंप्यूटर पर कोई भी ब्राउज़र को ओपन करना होगा और ब्राउज़र को ओपन करने के बाद removebg.com site को ओपन करना होगा.

इस site  पर पहुंचने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी पहुंच सकते हैं.

इस वेबसाइट पर जाने के बाद select a photo के ऑप्शन से आपको वह इमेज अपलोड करना होगा जिसके  बैकग्राउंड को रिमूव करना चाहते हैं उसके बाद रिमूव ऑप्शन पर क्लिक करके इस के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं।  

remove.bg

रिमूव करने के लिए कुछ देर का प्रोसेसिंग होगा प्रोसेसिंग होने के बाद आपका इमेज डाउनलोड होने के लिए तैयार हो जाएगा

इसके  डाउनलोड के  ऑप्शन से अपने इमेज को डाउनलोड कर लीजिए और डाउनलोड करने के बाद आप देखेंगे कि इसका बैकग्राउंड रिमूव हो चुका है ।

इस तरीके के द्वारा बड़ी आसानी से कोई भी इमेज के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं इस प्रक्रिया से रिमूव करने से इमेज का बैकग्राउंड बहुत ही अच्छे तरीके से क्लीयरली और साफ-सुथरा रिमूव हो जाता है.

तो फ्रेंड है ना कितना मजेदार तरीका online background remove करने का मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा दिया गया यह जानकारी आपको पसंद आया होगा और आप बड़ी आसानी से कोई भी इमेज के background हटा सकते हैं आपको कोई भी सॉफ्टवेयर को मोबाइल पर इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है बस  ब्राउज़र में इसके  वेबसाइट को ओपन करके रिमूव किया जा सकता है।

यह जानकारी भी पढे –

 1 कोई भी text फ़ाइल को pdf बनाए आसानी से

2 नया मोबाइल खरीदते समय जानने वाली जानकारी जिससे अच्छा मोबाइल खरीद पाये

3 vidmate download करने का तरीका

4 जियो से कॉन्फ्रेंस कॉल करना सीखे

इमेज remove bg free online करने संबन्धित remove background of photo hindi यह जानकारी आपको अच्छा लगा होगा तो इसे social media में अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें.

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *