Instagram stories kaise banaye aur kaise download kare

4164
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

विषय सूची

Friends इस post में मै आपको
इंस्टाग्राम स्टोरीज से जुड़े हुए जानकारियों के बारे में बताऊंगा कि कैसे हम अपने
इंस्टाग्राम पर स्टोरी creat  कर सकते हैं
पुराने स्टोरीज को कैसे डिलीट कर सकते हैं.

how to download instagram stories
इससे पहले मैं आपको instagram के बारे में कुछ और
जानकारियां दे दूं आप इंस्टाग्राम यूज करते हैं तो इसके बारे में तो बहुत कुछ
जानते ही होंगे कि इंस्टाग्राम फोटो शेयरिंग वेबसाइट है. यह अन्य सोशल मीडिया वेबसाइट
की तरह है जैसे twitter,facebook इन सभी साइड की तरह यह भी एक सोशल नेटवर्किंग साइट
है जिस पर हम अपने photo और video share करते हैं इंस्टाग्राम के द्वारा हम लोगों
से भी जुड़ सकते हैं.
अगर आप इंस्टाग्राम यूज करते हैं और आपका यह सवाल है
कि इस पर स्टोरेज कैसे क्रिएट करते हैं और पुराने स्टोरीज को कैसे डिलीट कर सकते
हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट read कर रहे हैं इस पोस्ट से आप इस बात को पूरी तरह
से क्लियर कर लेंगे.
आइए जानते हैं

इंस्टाग्राम पर stories कैसे बनाएं

इंस्टाग्राम स्टोरीज को आप 24 घंटे के लिए अपने स्टोरीज पर लगा सकते हैं इतने समय के बाद
यह वीडियो और फोटो अपने आप ही गायब हो जाता है यह snapchat में दिए गए फीचर के ही
समान फीचर है आइये जान लेते हैं

इंस्टाग्राम स्टोरीज बनाने का तरीका(how to creat instagram stories)

1# सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर या
कंप्यूटर पर इंस्टाग्राम को ओपन करें. ओपन करने के बाद किनारे साइड में दिए गए
प्लस के आइकन को क्लिक करें.
2# जब आप प्लस के icon को क्लिक करेंगे तब आपका कैमरा
ओपन हो जाएगा. अगर आपका कैमरा ओपन नहीं हो रहा है तो आप से कुछ एक्सेस मांगी जाएगी
आप इनेबल पर क्लिक कर दें तो आपका कैमरा ओपन हो जाएगा.
3# कैमरा ओपन होने के बाद फोटो खींचने के जो बटन रहता
है उस पर क्लिक करके आप अपने इंस्टाग्राम के लिए स्टोरी फोटो क्रिएट कर सकते हैं.
अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो स्टोरी लगाना
चाहते हैं तो इसके लिए उस फोटो खींचने केबटन को होल्ड करके रखे रहे जब तक आप का वीडियो
ना बन जाए और जब आप का वीडियो पूरा बन जाए उस बटन को छोड़ दें तो आपके स्टोरी पर
वीडियो ऐड हो जाएगा.
4# उसके बाद राइट के निशान आएगा उस पर क्लिक करदे वह
स्टोरी सेट हो जाएगी.
इस तरह से आप अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज लगा सकते
हैं.




Instagram par stories kaise
delete kare
(how to delete instagram
stories)

इंस्टाग्राम पर स्टोरी को डिलीट करने के लिए भी आपको same step follow करना होगा.
1# इसके लिए सबसे पहले आप अपने
इंस्टाग्राम को ओपन करें और अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टच करके उसे ओपन करें
.
2# जब आप अपने स्टोरी को ओपन कर लेंगे
आप किनारे साइड में आपको
3 डॉट मिलेगा उस 3 डॉट पर क्लिक करें.
3# उस पर क्लिक करने के बाद आपको एक
पॉपअप मेनू मिलेगा जहां पर सबसे ऊपर में डिलीट का ऑप्शन दिया रहता है उस डिलीट का
ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट हो जाएगा.

Instagram
stories kaise download kare
Instagram
stories download karne ka tarika
Kisi
ka instagram stories kaise download kare

 जब इंस्टाग्राम यूज करते रहते हैं तो ऐसे कई इंस्टा स्टोरी रहते हैं जो
हमको बहुत ही अच्छे लगते हैं और उसे डाउनलोड करने का मन होता है लेकिन उसे डाउनलोड
ही नहीं कर पाते हैं.
ऐसे में सवाल आ जाता है कि किसी के इंस्टाग्राम स्टोरी
को हम कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.किसी के instagram stories को डाउनलोड करने का
तरीका क्या है.
ऐसे में एक बढ़िया सा tricks आपको बताऊंगा जिसकी मदद
से आप किसी के भी इंस्टा स्टोरी को डाउनलोड कर सकते हैं वह भी बिना किसी भी
एंड्राइड एप्लीकेशन के.
इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड करने का तरीका
1# सबसे पहले आप अपने मोबाइल हो या कंप्यूटर हो उस पर
कोई भी ब्राउज़र को ओपन करें.
2# ब्राउज़र को ओपन करने के बाद उस पर STORIESIG नामक
वेबसाइट को ओपन करें. आप सीधे इस लिंक से उस तक पहुंच सकते हैं.
3# इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद इस वेबसाइट के सर्च
बॉक्स में आप जिस किसी के भी इंस्टा स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते हैं उसका यूज़र
नेम को इस पर डालें.
4# जब यूजरनेम को इस पर डालेंगे तो वहां पर उसके नीचे
आपको डाउनलोड का ऑप्शन शो होगा जिस पर क्लिक करते ही स्टोरी वीडियो या इमेज
डाउनलोड हो जाएगा.
इस तरीके से किसी की भी इंस्टाग्राम के स्टोरी को
डाउनलोड कर सकते हैं.

तो फ्रेंड्स यह तो थी इंस्टा स्टोरी के बारे में
जानकारी जिसमें हमें जाना कि कैसे हम अपने इंस्टा के लिए स्टोरी क्रिएट कर सकते
हैं और उसे किस तरीके से डिलीट कर सकते हैं किसी के instagram stories को कैसे बिना
किसी भी एंड्राइड एप्लीकेशन के डाउनलोड कर सकते हैं.

 मेरे द्वारा बताई गई यह जानकारी में अगर कोई भी पॉइंट आपको समझ में नहीं आ
रहा होगा तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर अपना सवाल मुझे कमेंट करके जरूर शेयर
करें.



इन्हें जरुर पढ़े हिंदी में 


अपने photo का whatsapp sticker बनाने का तरीका
whatsapp से sticker कैसे send करे बेस्ट तरीका
whatsapp में एक बार में 5 से ज्यादा लोगो को massage कैसे भेजते है पढ़े
मोबाइल और कंप्यूटर पर facebook विडियो डाउनलोड करने का तरीका
whatsapp में किसी शब्द को बोल्ड में लिखने का तरीका
facebook friend लिस्ट कैसे छुपाये
WhatsApp Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here