Computer पर Telegram कैसे चलाये (telegram for pc)

कम्प्युटर पर telegram कैसे use करे क्या pc या laptop मे भी telegram massanger app का use किया जा सकता है पूरी जानकारी पढे और इस्तेमाल करना सीखे
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

सीखेंगे – Computer me telegram kaise chalaye computer me telegram kaise download kare laptop par telegram kaise chalaye

आज के इस पोस्ट के द्वारा आपको telegram application के बारे में जानकारी शेयर करेंगे जहां से आप इसके बारे में जान सकते हैं कि टेलीग्राम को कंप्यूटर पर कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है आप लोगों ने व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो कंप्यूटर पर किया होगा लेकिन अगर आप टेलीग्राम को भी कंप्यूटर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं .

pc me telegram kaise use kare

Telegram in pc यानि  कंप्यूटर के द्वारा use करना इसके द्वारा भी आप अपने telegram using को आसान बना सकते हैं क्योंकि कंप्यूटर में स्क्रीन बड़ा होता है और किसी को शेयर करना या टेलीग्राम का यूज करना बहुत ही आसान हो जाता है ।

टेलीग्राम भी एक फ्री सर्विस है जो कि व्हाट्सएप के ही जैसा है इसमें भी आपको कई तरह के एडवांस फीचर देखने को मिल जाएंगे तो आज हम इस पोस्ट के द्वारा जानेंगे कि telegram क्या है और telegram computer पर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

टेलीग्राम क्या है (what is a telegram)

इसके बारे में थोड़ी सी जानकारी और शेयर कर देते हैं कि यह एक तरह से massanger app है यानि massanging सर्विस है जिसे हम अपने दोस्तों या अपने फैमिली के साथ ऑनलाइन चैट कर सकते हैं जिस तरह से हम whatsapp massanger का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह से ही यह भी है।  

टेलीग्राम का इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है इसे इस्तेमाल करने के लिए आप इसके मोबाइल वर्जन को एप्स के माध्यम से इस्तेमाल तो करते ही होंगे लेकिन इसे कंप्यूटर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

टेलीग्राम के कुछ बेहतरीन फीचर(feature of telegram)

टेलीग्राम को अगर आप मोबाइल पर इस्तेमाल करते हैं और कंप्यूटर पर भी इस्तेमाल करते हैं तो दोनों पर भी एक साथ इस्तेमाल कर सकते है। इसे मल्टीपल डिवाइस में एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।  

इसके ग्रुप में आप बहुत सारे मेंबर को ऐड करके रख सकते हैं।  

इस पर आप पासवर्ड सेट करके रख सकते हैं।  

Telegram seceret chat करने की भी सुविधा देता है।  

टेलीग्राम में आप 1GB तक की फाइल को बड़ी आसानी से शेयर कर सकते हैं।  

टेलीग्राम में भी live location शेयर करने का फीचर है

इसके द्वारा two step verification को भी एक्टिव करके अकाउंट secure करके रख सकते हैं।  

इस तरह से telegram feature को देखा जाए तो इसमे भी बेहतरीन फीचर है।  

आइए जानते हैं अपने कंप्यूटर पर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

Laptop par telegram kaise chalaye

कंप्यूटर पर टेलीग्राम को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर की browser पर जाना है और telegram.org सर्च कर लेना है।

Telegram.org सर्च करने के बाद पहला result मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद telegram web version को download करने का option open हो जाएगा।

वहा से telegram for windos पर जाकर आप अपने विंडो के लिए टेलीग्राम को डाउनलोड कर सकते हैं.

Telegram me kaise login kare (how to login telegram)

Telegram desktop version login करने के लिए एक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी जिस पर आप टेलीग्राम चलाना चाहते हैं फिर वहां पर आप मोबाइल नंबर को ऐड करें.

मोबाइल नंबर को ऐड करने के बाद उस पर ओटीपी वेरीफाई होगा और ओटीपी वेरीफाई करते ही टेलीग्राम एप ओपन हो जाए .

इस पर आप अपना यूनिक नेम सेट करके रख सकते हैं जिस नाम से आप telegram use करना चाहते हैं फिर इस तरह से डेस्कटॉप में भी टेलीग्राम ओपन हो जाएगा.

Telegram for pc

वैसे तो टेलीग्राम को डाउनलोड करने के लिए आप अपने कंप्यूटर पर और कई तरह की वेबसाइट से जहां से टेलीग्राम को डाउनलोड करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं  जैसे वेबसाइट softonic.com से भी आप अपने कंप्यूटर के लिए टेलीग्राम को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Telegram download for computer

Telegram desktop site

दोस्तों इस तरह से telegram desktop site का इस्तेमाल करने के लिए telegram window application को अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल कर लीजिए और इंस्टॉल करने के बाद अपना एक मोबाइल नंबर जिस पर चलाना चाहते हैं उस पर अकाउंट बनाकर बड़ी आसानी से अपने लैपटॉप में भी टेलीग्राम को चला सकते हैं कहने का मतलब यही है लैपटॉप हो या डेस्कटॉप उस पर आप बड़ी आसानी से टेलीग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह जानकारी भी जरूर जाने

Telegram से मूवी कैसे डाउनलोड करे

Google Chrome मे पासवर्ड सेव करना सीखे

कम्प्युटर मे खराब फ़ाइल कैसे delete करे

Notepad और Wordpad मे क्या अंतर है

Fancy और Stylish whatsapp sticker कैसे बनाए

अगर आपको अपने कंप्यूटर पर टेलीग्राम को इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की कोई भी समस्या आ रही होगी तो अपने सवाल हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करें आपके सवालों का तुरंत रिप्लाई किया जाएगा।  

यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें.

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

26 Comments

  1. आपने बहुत ही बढ़िया पोस्ट शेयर की है पोस्ट शेयर करने के लिए धन्यवाद

    • ankush ji आप सबसे पहले अपनी समस्या बताए क्या प्रॉबलम आ रहा है?

    • जिस नंबर से मोबाइल मे टेलेग्राम चलाते है उसी नंबर से चलाये

  2. sir mere computer mai telligram tho ban gya hai but use open karne ke liy jo mobile number dale jaa rhe hai wo kaam nai kar rhe plz help

  3. hello good morning sir telegram destop version login kr mobile number add karne ke bad mobile pr message nahi aa rha hai

    • तो आप इसके दूसरे तरीके जो नया अपडेट मे आया उसे फॉलो कर सकते है इसमे आप अपने telegram app से QR Code को स्कैन करके कम्प्युटर के कोड को मोबाइल से स्कैन करके अपने कम्प्युटर मे टेलेग्राम चला सकते है।

  4. SIR i am a Student SIR MUJE BAHU PARESANI HAI SIR PILIG MUJE HELP KARNE WALA KOI NAHI HAI SIR AAP SE BAT HO JATI TO BAHUT KUSHI HATI.
    PILIG SIR MY HELP

    • है लेकिन उस पर ज्यादा विडियो अपलोड नहीं करते आप हमारे वैबसाइट के माध्यम से जानकारी ले सकते है किसी भी विषय पर ।

  5. Sir phone se laptop m telegram ko scan krne k baad asa ho skta h ki phone se telegram ko uninstall kr de to kya laptop m telegram chlta rhega.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *