Chemical reaction kaise yaad kare (Part-1)

इस पोस्ट पर मैं आपको रसायनिक अभिक्रिया को हम कैसे याद करें रासायनिक अभिक्रिया को याद करने का तरीका क्या है केमिकल फॉर्मूला को कैसे याद किया जाए इसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट के
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

Chemical reaction kaise yaad kare,chemical formula kaise yaad kare रासायनिक अभिक्रिया याद करने का तरीका केमिस्ट्री में रासायनिक अभिक्रिया कैसे याद करें .

अधिकतम स्टूडेंट के मन में यही विचार होता है कि रसायन विज्ञान बहुत ही कठिन सब्जेक्ट होता है और इस विषय की पढ़ाई में वह बहुत ही कमजोर हैं इसके लिए बहुत ज्यादा ट्यूशन क्लास जाते हैं बहुत पढ़ाई भी करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी अच्छे से अंक नहीं हासिल कर पाते हैं तो ऐसा क्या क्या कारण है जिसकी वजह से केमिस्ट्री का विषय हमें कठिन लगने लगता है हम केमिकल फार्मूला को कैसे याद नहीं कर पाते हैं अभिक्रिया को याद करने का तरीका क्या-क्या है इन सभी सवालों का जवाब आज की इस पोस्ट के द्वारा आपको क्लियर होने वाला है।  

chemical formula kaise yaad kare

इस पोस्ट पर मैं आपको रसायनिक अभिक्रिया को हम कैसे याद करें रासायनिक अभिक्रिया को याद करने का तरीका क्या है केमिकल फॉर्मूला को कैसे याद किया जाए इसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट के अंदर में को मिलने वाला है.

यह पोस्ट थोड़ा सा लंबा जरूर होगा लेकिन आपको इस टॉपिक पर पूरी जानकारी मिलने वाला है इसलिए इस पोस्ट को बिना कोई पॉइंट को छोड़े आप पूरा पढ़े अगर पूरे पॉइंट को पढ़ते हैं तभी आपको यह अच्छे से समझ में आएगा और आप इस टॉपिक पर अपनी पकड़ बना पाएंगे और आपके जो भी सवाल हैं वह सभी क्लियर होंगे अगर आप नहीं पढ़ते हैं तो कुछ पॉइंट जरूर ही छोड़ जाएंगे इसलिए अपने साथ एक नोटबुक और पेन जरूर रखें जो भी पॉइंट आपको इंपॉर्टेंट लगता है उसे नोट करें।  

इसे पढ़ने के बाद आपके मन में जो भी सवाल आता है उसे भी नोट करें और इस पोस्ट के अंत में दिए गए कमेंट सेक्शन पर जाकर अपने सवाल हमें कमेंट के द्वारा जरूर भेजें ताकि हम उन सवालों के जवाब इस पोस्ट पर शामिल कर पाए और इस पोस्ट को बेहतर बना पाए और नई जानकारियां आप तक पहुंचा पाए.

केमिकल रिएक्शन कैसे याद करें

Chemical formula kaise yaad kare

यह सवाल आपका है तो नीचे दिए गए point के हिसाब से अगर आप पढ़ाई करते हैं तो जरूर ही आपके सवाल क्लियर हो जाएगा बस आपको कुछ point फॉलो करते जाना है और आपको उसी अनुरूप पढ़ाई करना है आप निश्चित ही केमिस्ट्री में 100 नंबर में से 90 नंबर आसानी से हासिल कर पाएंगे।

इससे पहले जान लेते हैं कि केमिकल फार्मूला और केमिकल रिएक्शन को याद करना कठिन क्यों है ऐसे बहुत सारे कारण होते हैं जिसकी वजह से हमें रासायनिक अभिक्रियाएं याद नहीं होते हैं उन सभी पॉइंट को जानते हैं उन सभी पॉइंट को हम अगर क्लियर कर लेते हैं तो यह और भी आसान लगने लगेगा।

रसायनिक अभिक्रिया याद करना कठिन क्यों लगता है

Rasayanik abhikriya kaise yaad kare

कठिन समझकर रुचि नहीं लेना

सबसे पहले पॉइंट में यह बात को शामिल किए हैं कि अगर हम जिस चीज को कठिन मान लेते हैं तो उसमें हमारी रुचि थोड़ी सी कम हो जाती है उसे थोड़ा सा कम पढ़ाई करते हैं लेकिन हमें बिल्कुल ऐसा नहीं करना है अगर जो विषय हमको कठिन लगता है उस पर हमको ज्यादा फोकस करना है लेकिन यह बात हमेशा याद रखें कि  उसे कठिन माने लेकिन उतना ज्यादा ही कठिन ना माने कि वह पढ़ने का मन ही ना करें।  

कई लोग इस विषय को बहुत ही ज्यादा कठिन समझ लेते हैं और उसे पढ़ने में ध्यान ही नहीं लगाते हैं इसलिए हमें केमिस्ट्री विषय को कठिन नहीं समझना चाहिए बल्कि इसे एक मनोरंजन के रूप में रुचि लेकर पढ़ना चाहिए तब यह कठिन नहीं लगने लगेगा.

किसी अभिक्रिया के प्रकार और तत्वों को नहीं समझना

कोई भी अभिक्रिया हमें याद करने में इसलिए और कठिन हो जाती है कि उस अभिक्रिया में कौन-कौन से तत्व शामिल है कौन-कौन से तत्व उसमें भाग ले रहे हैं और वह किस प्रकार की अभिक्रिया है इन सब बातों को हम पहले से समझे नहीं रहते हैं इस वजह से उस अभिक्रिया को हल करना कठिन लगने लगता है

इसलिए जब भी कोई अभिक्रिया को हल करने के बारे में सोच रहे हैं उसके बारे में पढ़ रहे हैं तो सबसे पहले यह बात याद रखें कि अभिक्रिया में कौन-कौन से तत्व शामिल हो रहे हैं इसे जरूर ध्यान में रखें और वह किस प्रकार की अभिक्रिया है और कौन सी समूह की अभिक्रिया है.

रटने  पर जोर देना

अधिकतम सभी विद्यार्थी अगर उसे वह रासायनिक अभिक्रिया याद नहीं होता है तो उसे रटने लग जाते हैं और जब एग्जाम का समय होता है तो वह सब कुछ भूल जाते हैं और जैसा पाये वैसा लिखकर आ जाता है ऐसे में हमारी केमिस्ट्री का नंबर पूरी तरह से कट जाता है तो आप अगर रासायनिक अभिक्रिया के बारे में अच्छे से पकड़ बनाना चाहते हैं उसके बारे में पढ़ना चाहते हैं फार्मूले को याद करना चाहते हैं तो उसे बिल्कुल भी नहीं रटे बल्कि उस पर समझ विकसित करें और उसे पढ़ें ऐसा करने से वह हमें कठिन नहीं लगेगा और वह रासायनिक अभिक्रिया जरूर याद होगा.

नियमित क्लास अटेंड नहीं करना

यह पॉइंट भी बहुत ही जरूरी था इसलिए इसको इस पोस्ट में शामिल किया गया है बहुत सारे विद्यार्थी यही सोचते हैं कि एग्जाम जब भी आएगा तब हम पढ़ लेंगे क्लास में अटेंड करने से क्या मतलब लेकिन यह बातें पूरी तरह से गलत है अगर आप नियमित क्लास जाते हैं केमिस्ट्री की क्लास अटेंड करते हैं तो उस समय जो भी टीचर समझाते हैं अगर जो समझ में नहीं आता है उसे आपका परिचय तो थोड़ा बहुत क्लियर हो जाएगा उसके बारे में आपके दिमाग में थोड़ी सी समझ विकसित हो जाएगी।  

आप अपनी क्लास के कोई भी साथी से उस विषय पर डिस्कस कर सकते हैं नियमित क्लास अटेंड नहीं करते हैं तो विषय की पकड़ धीरे-धीरे कम होती जाती है विषय की रूचि भी कम होती जाती है chemistry की class अटेंड करें खासकर केमिस्ट्री जैसे विषयों की पढ़ाई अपने मित्र के साथ करें और नियमित क्लास को अटेंड करें.

तत्वों की समझ नहीं होना

रसायनिक अभिक्रिया को नहीं याद कर पाने में मुख्य कारण यह भी होता है कि उस में दिए गए तत्वों की पहचान नहीं कर पाना कि कौन सा तत्व कौन से समूह का है वह आपस में क्या-क्या संबंध रखते हैं इस तरह से उन सभी तत्वों के बारे में पूरी डिटेल नहीं होने के कारण भी रसायनिक अभिक्रिया याद नहीं हो पाती है अगर विद्यार्थी को उन सभी तत्वों धातुओ यौगिक मिश्रण के बारे में पूरी जानकारी है वह कोई भी रासायनिक अभिक्रिया को बड़ी आसानी से बैलेंस कर सकता है उसे हल कर सकता है और हल करने के बाद उसे याद करके भी रख सकता है।  

अगर वह उन सभी चीजों को याद रखता है तो उसे अभिक्रिया याद भी नहीं है तो वह अभिक्रिया को बड़ी आसानी से बना भी सकता है इसलिए सबसे पहले तत्वों की समझ की कौन सा तत्व किस ब्लॉक से संबंधित है और वह किसके साथ क्रिया करता है इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है.

पढ़ाई संबन्धित यह जानकारी भी पढे –

 जीवन परिचय कैसे याद करे

फ़िज़िक्स की पढ़ाई कैसे करे

हिन्दी इंग्लिश handwriting कैसे सुधारे

लंबे आन्सर जल्दी कैसे याद करे

Chemistry formula kaise yaad kare

केमिकल फार्मूला कैसे याद करें याने की रासायनिक अभिक्रिया को याद करने का बेस्ट तरीका क्या है यह इसका पहला पार्ट है इसकी दूसरे पार्ट को आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से जाकर अध्ययन कर सकते हैं क्योंकि पहले part में सभी जानकारियों को कवर करना थोड़ा सा मुश्किल था क्योंकि यह जानकारी बहुत ज्यादा लंबा होते जा रहा था इसलिए हमने इसकी आगे की जानकारी को chemical formula kaise yaad kare part 2  में दिया हुआ है जहां पर क्लिक करके आप इसे जान सकते हैं कि केमिकल फार्मूला को कैसे याद कर सकते हैं अभिक्रिया को याद करने का तरीका क्या है केमिस्ट्री फार्मूला कैसे याद करें इन सभी चीजों को आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पार्ट 2 में पढ़ सकते हैं

इस पहले पार्ट में हमने सिर्फ रसायनिक अभिक्रिया को याद करने में क्या क्या समस्या आती है इसको कवर किया है अगले पार्ट में इसे कैसे याद कर सकते हैं इसको पूरे डिटेल में बताया गया है

रसायनिक अभिक्रिया कैसे याद करें part 2 पढे

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *