BSNL का नंबर कैसे निकाले : अपने बीएसएनएल सिम नंबर चेक करे

इस आर्टिकल के द्वारा जानकारी बताएंगे कि हम बीएसएनएल का नंबर कैसे पता कर सकते हैं यदि आपके पास बीएसएनएल का सिम है और उसका नंबर जानना चाहते हैं तो आप इस नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके बीएसएनएल सिम का नंबर पता कर सकते हैं।
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

BSNL Sim number कैसे पता करें: इस आर्टिकल के द्वारा जानकारी बताएंगे कि हम बीएसएनएल का नंबर कैसे पता कर सकते हैं यदि आपके पास बीएसएनएल का सिम है और उसका नंबर जानना चाहते हैं तो आप इस नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके बीएसएनएल सिम का नंबर पता कर सकते हैं।

bsnl sim ka number kaise nikale
bsnl number check kaise kare

कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास अधिक सिम रहते हैं और हमें उसका नंबर मालूम नहीं रहता है या हम नंबर को याद नहीं रखते हैं इस स्थिति में हमें नंबर जानने की जरूरत होती है इस पोस्ट पर हम आपको बीएसएनल सिम का नंबर कैसे निकाले मोबाइल में बीएसएनल का नंबर कैसे जाने इसके बारे में बताएंगे साथ ही आप इस तरीके के द्वारा बीएसएनल की वैलिडिटी चेक कर सकते हैं।

Mobile me bsnl number check करने के लिए मैं यहां पर कुछ बेस्ट तरीके को बताऊंगा आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल के बीएसएनएल नंबर को चेक कर सकते हैं बीएसएनल सिम का नंबर चेक करने का यह तरीका बहुत ही बेस्ट है।

बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे निकाले

BSNL Number पता करने के लिए अपने मोबाइल में *222# डायल करके बीएसएनल सिम का नंबर पता कर सकते हैं।

BSNL ka number kaise nikale 

Bsnl sim number निकालने के लिए अपने मोबाइल में USSD Code *888# डायल करने के बाद आपके मोबाइल में बीएसएनएल सिम का नंबर शो होने लगेगा इस तरह से बीएसएनएल सिम कार्ड नंबर चेक कर सकते हैं।

आइए इस जानकारी को विस्तार से समझते हैं कि मोबाइल से बीएसएनएल का नंबर कैसे निकाल सकते हैं।

USSD Code से BSNL Number कैसे निकाले

USSD code से बीएसएनल का नंबर निकाल सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए USSD code को डायल करके बीएसएनएल नंबर चेक कर सकते हैं।

 BSNL नंबर चेक करने के लिए USSD Code

  • *1#
  • *222#
  • *888#
  • *555#
  • *785#

बीएसएनएल का नंबर कैसे जाने

  1. बीएसएनएल नंबर निकालने के लिए calling app को ओपन करें
  2. उसके बाद डायलर में *222# डायल करें
  3. उसके बाद बीएसएनएल नंबर आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  4. इस तरह से बीएसएनएल नंबर चेक कर सकते हैं।

My BSNL app से बीएसएनएल नंबर पता करें

BSNL एप्स के द्वारा बीएसएनएल नंबर को निकाल सकते हैं इसके लिए google play store में जाकर वहां से my bsnl app को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करले install करने के बाद इस ऐप को ओपन करके इसमें रजिस्टर करें उसके बाद माय प्रोफाइल में जाकर अपना बीएसएनल नंबर चेक करें इस तरह से बीएसएनएल नंबर निकाल सकते हैं।

कस्टमर केयर में कॉल करके बीएसएनएल नंबर कैसे निकाले

बीएसएनएल नंबर निकालने के लिए कस्टमर केयर में कॉल करके बीएसएनएल नंबर को निकाल सकते हैं इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल के डायलर में जाकर 1503 या 18001801503 को डायल करें उसके बाद कस्टमर केयर का नंबर लगने के बाद आप उससे बीएसएनएल नंबर जान सकते हैं।

Bsnl customer care number for BSNL number check 

  • 1503
  • 18001801503

दूसरो के नंबर डायल करके बीएसएनएल नंबर पता करें

बीएसएनल सिम कार्ड नंबर पता करने के लिए आप अपने मोबाइल में किसी दूसरे नंबर को कॉल करके बीएसएनल सिम का नंबर चेक कर सकते हैं इसके लिए अपने घर के या किसी दोस्त के मोबाइल नंबर को अपने मोबाइल में डायल करें उसके बाद आप उस दूसरे मोबाइल पर अपने बीएसएनएल नंबर को देख सकते हैं।

मैसेज बॉक्स से बीएसएनएल सिम कार्ड नंबर पता करें

बीएसएनएल सिम कार्ड नंबर देखने के लिए आप अपने मोबाइल के SMS app पर जाएं और उस पर जाकर आप मैसेज चेक करें बीएसएनएल की ओर से रिचार्ज समाप्ति का मैसेज भेजा जाता है ऑफर का मैसेज भेजा जाता है इससे आप अपने बीएसएनल सिम कार्ड के नंबर को देख सकते हैं।

सारांश:

BSNL mobile number Check kaise kare

बीएसएनएल सिम का नंबर निकालने के लिए अपने मोबाइल के कॉलिंग ऐप में जाकर *888# डायल करके बीएसएनएल का नंबर पता कर सकते हैं इसके अलावा माय बीएसएनल ऐप को ओपन करके उसके प्रोफाइल में जाकर वहां से बीएसएनएल का नंबर चेक किया जा सकता है।

इस तरीके के द्वारा बीएसएनएल का नंबर निकाल सकते हैं हमने इस आर्टिकल पर आपको जानकारी शेयर किया कि बीएसएनएल का नंबर कैसे पता करें आप इस तरीके के द्वारा बीएसएनएल नंबर को पता कर सकते हैं।

इस पोस्ट के द्वारा आपने जाना :-

बीएसएनएल सिम कार्ड नंबर पता करने का तरीका

Bsnl number kaise nikale

  • USSD Code से
  • My BSNL app से
  • Customer care द्वारा
  • अपने मोबाइल में दूसरे नंबर को डायल करके
  • अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में

इस तरह से आप इन तरीकों के माध्यम से अपने बीएसएनएल नंबर को चेक कर सकते हैं बीएसएनएल का नंबर चेक करना बहुत आसान है आप ऊपर दिए गए इन तरीकों में से किसी भी तरीके को फॉलो करके बड़ी आसानी से बीएसएनएल नंबर को चेक कर सकते हैं।

यह जानकारी भी पढ़ें :-

सिम का लॉक कैसे तोड़े

पुराना बंद सिम चालू करना सीखे

घर बैठे प्लास्टिक का आधार कार्ड बनवाए

अपने किसी भी सिम का नंबर पता करे इस तरीके से

मोबाइल की डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *