सिम कार्ड ब्लॉक होने पर क्या करें : सिम का लॉक कैसे तोड़े : सभी सिम का PUK तोड़े

जब भी हमारा सिम ब्लॉक हो जाता है हमें उसमें पुक को डालना होता है पुक कोड को अगर हम बार-बार गलत डालते हैं तो वह ओपन नहीं होता हमें पूक कोड को सही डालना होगा सिम का पुक कोड
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

सिम लॉक होने पर क्या करें आइडिया सिम ब्लॉक होने पर क्या करें सिम का लॉक कैसे तोड़े ब्लॉक सिम कैसे सही करें

बंद sim card कैसे चालू करे

यहां पर हम जानेंगे block sim को unblock कैसे करें सिम कार्ड ब्लॉक होने पर क्या करें ब्लॉक सिम को अनब्लॉक करने का तरीका क्या है

अगर आप भी एक मोबाइल यूजर हैं और आपका मोबाइल सिम कार्ड ब्लॉक हो गया है लॉक हो गया है तो लॉक सिम को कैसे तोड़े तो इस जानकारी को हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे अगर आपका सिम वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल, रिलायंस जिओ, बीएसएनएल का है और वह ब्लॉक हो गया है तो उसे अनब्लॉक करना चाहते हैं लेकिन वह हो नहीं रहा है

puk code se sim kaise open kare
block sim kaise open kare

तो ब्लॉक सिम को अनब्लॉक करने का तरीका क्या है या सोच रहे हैं तो बिल्कुल ही आसान तरीके के द्वारा हम ब्लॉक सिम को अनब्लॉक करने की स्टेप को बताएंगे जिसके माध्यम से आप कोई भी ब्लॉक सिम को अनब्लॉक बड़ी आसानी से कर सकते हैं

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ जानकारी बताएंगे जैसे

पुक कोड कैसे तोड़े

ब्लॉक सिम कैसे सही करें

एयरटेल पुक कोड कैसे निकाले

सिम कार्ड ब्लॉक होने पर क्या करें

नंबर ब्लॉक होने पर क्या करें

सिम लॉक हो गया है कैसे खोलें

सिम ब्लॉक हो जाए तो क्या करना चाहिए

ऐसे ही आप के विभिन्न तरह के सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेगा तो आप इस आर्टिकल को पूरे ध्यान से स्टेप बाय स्टेप पढ़ें ताकि आप भी अपने ब्लॉक सिम को अनब्लॉक कर पाए

जब भी हमारा सिम ब्लॉक हो जाता है हमें उसमें पुक को डालना होता है पुक कोड को अगर हम बार-बार गलत डालते हैं तो वह ओपन नहीं होता हमें पूक कोड को सही डालना होगा सिम का पुक कोड हमें सबसे पहले पता करना होगा इसलिए हमें इस जानकारी को जानना होगा कि पुक कोड क्या होता है तो चलिए जानते हैं

सिम कार्ड पुक कोड क्या होता है What is a puk code

पुक कोड का फुल फॉर्म personal unblocking key इस सिम कार्ड के दुरुपयोग होने से बचाने के लिए दिया जाता है अगर आपके सिम का पुक कोड से लॉक कर दिए हैं इसे आपके अलावा कोई दूसरे इस्तेमाल नहीं कर सकता है वर्तमान समय में डिजिटल दुनिया में होने वाले हानि को बचाने के लिए ऐसा फीचर दिया जाता है

लेकिन बहुत कम लोग इस कोड को लगाते हैं और लगाने के बाद भूल भी जाते हैं जिसे अनब्लॉक करने के लिए बार-बार गलत कोड डालने से सिम कार्ड लॉक हो जाता है अब इस ब्लॉक सिम को अनलॉक करने के लिए पुक कोड की जरूरत होती है लेकिन यह नया पुक कोड आपको सिम कार्ड सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से ही मिल सकता है तो आइए जानते हैं नया पुक कोड कैसे हासिल करके ब्लॉक सिम कार्ड को अनब्लॉक किया जा सकता है

आप कस्टमर केयर पर कॉल करके कोड पता कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने सिम कार्ड का सीरियल नंबर, सिम कार्ड नंबर और आपके नाम की जानकारी इस तरह से कस्टमर केयर के द्वारा आपको पूछा जाएगा उसके बाद कस्टमर केयर के माध्यम से आपको पुक कोड दिया जाएगा

किसी भी block sim unblock करने के लिए हमें उस पर पुक कोड को डालना होगा puk code के माध्यम से किसी भी ब्लॉक सिम को बड़ी आसानी से अनब्लॉक किया जा सकता है आप इस step को फॉलो करके अपने ब्लॉक sim अनब्लॉक कर सकते हैं

सबसे पहले कस्टमर केयर से puk code को हासिल करें और पुक कोड को हासिल करने के बाद उसे अपने सिम में डाल दें जिससे कि आपका सिम अनलॉक हो जाएगा

पुक कोड द्वारा ब्लॉक सिम को अनब्लॉक कैसे करें

पुक कोड से सिम को अनब्लॉक कैसे करें

एयरटेल ब्लॉक सिम कार्ड को अनब्लॉक कैसे करें

  • एयरटेल सिम कार्ड यूजर किसी दूसरे एयरटेल नंबर से 121 या 198 पर कॉल करें
  • इसके बाद आप कस्टमर केयर पर बात करें जिस पर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे
  • फिर आप इसी ऑप्शन को सिलेक्ट करें कस्टमर केयर द्वारा पुक कोड के बारे में पूछे गए सभी डिटेल को को बताएं
  • फिर दिए गए सभी जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा वेरीफाई होने के बाद आपको पुक कोड बताया जाएगा
  • फिर पुक कोड मिलने के बाद आप ब्लॉक सिम में इंटर करके इस तरह से एयरटेल की सिम को अनब्लॉक कर सकते हैं

vi sim को अनलॉक कैसे करें

अगर आप वोडाफोन-आइडिया यूजर है तो यह vi सिम बन गया है इसलिए अगर आप वोडाफोन और आइडिया की यूजर हैं तो आप इसी स्टेप को फॉलो करेंगे

  • इसके लिए आपको किसी दूसरे के वोडाफोन या  आइडिया नंबर से आपको 199 में कस्टमर केयर पर कॉल करना होगा
  • अब यहां पर आपको कई तरह के आप्शन मिलेंगे जिसमें पुक कोड को चुने
  • उसके बाद आपके द्वारा कुछ जानकारी मांगा जाएगा सभी जानकारियों को देने के बाद आपको पुक कोड मिल जाएगा
  • अगर 199 पर कॉल नहीं लगता है तो आप 198 पर भी कॉल करके देखें

ब्लॉक जिओ सिम को अनब्लॉक कैसे करें

पुक कोड से जिओ सिम को अनब्लॉक कैसे करें

अगर आप रिलायंस जिओ यूजर है तो पुक कोड के द्वारा बड़ी आसानी से जियो के ब्लॉक सिम को अनब्लॉक कर सकते हैं

  • सबसे पहले इसके कस्टमर केयर नंबर 198 या 1800 889 9999 पर कॉल करें
  • फिर आपको कई तरह के ऑप्शन मिलेंगे इसमें आप कस्टमर केयर से बात करने के ऑप्शन को चुने
  • उसके बाद आप बताएं कि आपको जिओ के इस नंबर का पुक कोड चाहिए आपको कस्टमर केयर के द्वारा कुछ जानकारियां मांगी जाएगी आप अपने सभी जानकारी कस्टमर केयर अधिकारी को बताए
  • आपकी डिटेल वेरीफाई होने के बाद आपको पुक कोड दे दिया जाएगा पुक कोड मिलने के बाद आप उसे अपने ब्लॉक सिम में डालकर अपने ब्लॉक जिओ सिम को अनब्लॉक कर सकते हैं और फिर से जिओ सिम को यूज कर सकते हैं

बीएसएनएल ब्लॉक सिम कार्ड को ओपन कैसे करें

  • बीएसएनल का पुक कोड sms के द्वारा भी आप पता कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मैसेज बॉक्स में PUK <19 अंको का सिम नंबर > और इसे 53733 पर भेज दे
  • अगर आप कस्टमर केयर पर कॉल करके पुक कोड हासिल करना चाहते हैं तो 1503 या 198 पर कॉल करना होगा
  • कॉल करने के बाद आप आईवीआर सिस्टम से बात करेंगे वहां पर आपको कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन मिल जाएगा जहां पर आप कस्टमर केयर अधिकारी को बोलिए कि आपका सिम लॉक हो गया है पुक लॉक हो गया है इसे अनलॉक करने के लिए आपको कोड चाहिए
  • इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएगी सभी जानकारियों को वेरीफाई करने के बाद आपको पुक कोड मिल जाएगा इस तरह से आप अपने बीएसएनएल के ब्लॉक सिम कार्ड को अनब्लॉक कर सकते हैं

इस तरह से आप किसी भी ब्लॉक सिम को अनब्लॉक कर सकते हैं

मोबाइल से ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे  अपना मोबाइल नम्बर कैसे पता करे 
नया jio सिम कैसे चालू करे  एक मोबाइल में दो एप्स कैसे चलाये 
फोटो में चस्मा कैसे लगाये फोटो को ब्लर कैसे करे 
नए मोबाइल खरीदते समय क्या जानकारी होना चाहिये  मोबाइल में पुराना एप्स install करना सीखे 

इस तरह से आप PUK number se block sim unblock कर सकते हैं

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया जनकारी किसी भी ब्लॉक सिम लॉक कैसे तोड़े ब्लॉक सिम को अनब्लॉक करने का तरीका पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी सिम लॉक तोड़ने का तरीका पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों को भी सोशल मीडिया के बटन द्वारा जरूर शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

4 Comments

    • आप ऊपर दिए गए तरीके से अनब्लॉक कर सकते है लेकीन अगर आपका सिम सरेंडर हो गया होगा तो नहीं होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *