कॉल हिस्ट्री वापस कैसे लाएं डिलीट हुए कॉल हिस्ट्री को कैसे निकाले

अपने मोबाइल की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले मोबाइल में डिलीट हुआ कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले मोबाइल की कॉल हिस्ट्री को कैसे रिकवर करें अगर आपके मोबाइल की भी कॉल history डिलीट हो गई है और आप पुराना कॉल हिस्ट्री देखना चाहते हैं तो इस ट्रिक के माध्यम से
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

Call history app for mobile number : नंबर डिलीट हुआ कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले

How to recover delete call history

Delete call history recovery in Hindi : अपने मोबाइल की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले मोबाइल में डिलीट हुआ कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले मोबाइल की कॉल हिस्ट्री को कैसे रिकवर करें अगर आपके मोबाइल की भी कॉल history डिलीट हो गई है और आप पुराना कॉल हिस्ट्री देखना चाहते हैं तो इस ट्रिक के माध्यम से मैं जो आपको तरीका बताऊंगा उस के माध्यम से आप अपने मोबाइल के डिलीट हुए कॉल हिस्ट्री को वापस ला सकते हैं

how to recover delete call history

डिलीट कॉल डिटेल कैसे निकाले अगर आप का भी यही सवाल है और आप पुराना कॉल डिटेल देखना चाहते हैं तो इस तरीके का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इस तरीके के द्वारा आप बड़ी आसानी से कोई भी मोबाइल की कॉल डिटेल डिलीट हुए उसे जान सकते हैं किसी भी नंबर का कॉल डिटेल यानि पुराना कॉल रिकॉर्ड निकालने के तरीके के द्वारा आप कॉल हिस्ट्री को निकाल सकते हैं

किसी भी नंबर का कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले

कई बार हमारे से गलती से भी कॉल डिटेल डिलीट हो जाता है और हमें उसकी जरूरत पड़ती है लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है इस आर्टिकल के द्वारा आप आसानी से अपने कोई भी फैमिली मेंबर या दोस्त के call history को निकाल सकते हैं कई लोग अपने कॉल को ही डिलीट कर देते हैं लेकिन आप उसे इस तरीके के द्वारा बड़ी आसानी से उस काल हिस्ट्री को निकाल सकते हैं

डिलीट हुए कॉल हिस्ट्री को कैसे निकाले

कॉल हिस्ट्री निकालने का ऐप

Step:1 सबसे पहले call log history and backup app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें

Step:2 इसके बाद इस ऐप को ओपन करें

Step:3 फिर टर्म एंड कंडीशन को एग्री करें

फिर इसके बाद ओके करें और फिर आगे ऑप्शन कांटेक्ट कॉल लॉग ऑप्शन दिखाई देगा

Step:4 इसके बाद कॉल लॉग पर क्लिक करें फिर ओके का परमिशन दें परमिशन देने के बाद बैकअप एंड रीस्टोर ऑप्शन दिखाई देगा उस बैकअप एंड restor ऑप्शन पर क्लिक करें

Step:5 फिर अपने सभी कॉल लॉग का बैकअप बना ले

इसके बाद जब भी आपकी कॉल हिस्ट्री डिलीट होता है तो फिर आप डिलीट कॉल हिस्ट्री को बैकअप पर क्लिक करके कॉल हिस्ट्री को निकाल सकते हैं

आप इसके द्वारा अपने कॉल लॉक का पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं

अगर आप अपने डिलीट हुई कॉल हिस्ट्री को देखना चाहते हैं तो अपने मोबाइल के अंदर इस Call history backup app एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके रखें और अपने कॉल लॉग का बैकअप बनाकर रखें इसके बाद जब कभी भी आपका कॉल लॉग डिलीट होता है आप बैकअप के माध्यम से जाकर अपनी कॉल लॉग हिस्ट्री को निकाल कर देख सकते हैं

इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको मोबाइल से डिलीट कॉल हिस्ट्री को कैसे निकाले इस तरीके को बताया है हमने इसमें आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी को बताने का प्रयास किया है

अन्य मोबाइल ट्रिक्स जरूर जाने :- 

बिना लाइट के मोबाइल चार्ज कैसे करे  दो फोटो को जोड़ने वाला बेस्ट एप्स
एक मोबाइल मे डबल एप्स चलाना सीखे  Youtube video को गॅलरी मे कैसे डाउनलोड करे 
फोटो से विडियो कैसे बनाए  मोबाइल पसंद का कालर ट्यून कैसे सेट करते है 
फोन मे मेमोरी भर गया है खाली करने के तरीके जाने  एक क्लिक मे mp3 गाना कैसे डाउनलोड करे 
नया मोबाइल खरीदने के लिए इन बाटो का ध्यान रखे  मोबाइल से दवाई कैसे मँगवाए 

अगर इस जानकारी Delete call history Kaise nikale के बावजूद भी आपको किसी भी तरह की कोई भी समस्या हो रही है तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें हम आपके सवालों का तुरंत रिप्लाई करेंगे

यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों को फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से जरूर भेजें

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *