जिओ सिम कैसे चालू करें । जिओ सिम टेली वेरिफिकेशन कैसे करें

नए जिओ पोर्ट सिम को कैसे चालू करे या न्यू जिओ सिम को कैसे एक्टिवेट करें।  
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

जिओ सिम एक्टिवेट करने का तरीका क्या है : आज की इस पोस्ट के द्वारा आपको इस जानकारी को शेयर करेंगे कि नए जिओ पोर्ट सिम को कैसे चालू करे या न्यू जिओ सिम को कैसे एक्टिवेट करें।  

रिलायंस jio भारत का बहुत ही बड़ा टेलीकॉम कंपनी है अगर आपने नया जिओ सिम खरीदा है या आप अपने किसी पुराने सिम को जिओ सिम में पोर्ट किया है और उस सिम को एक्टिवेट करना चाहते हैं लेकिन उस jio sim ka televerification नहीं हो रहा है तो जिओ सिम टेली वेरिफिकेशन कैसे करें

jio televerification ka tarika kya hai

यह सवाल आपका है तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है जिस पर हम आपको new jio sim televerification pin कैसे प्राप्त करें jio port sim kaise activate kare यानी कि जिओ सिम एक्टिवेट ऑनलाइन करने के तरीके को बताएंगे आइए जानते हैं इस जानकारी को.

अगर आपने नया जियो सिम खरीदा है और टेली वेरिफिकेशन जिओ सिम नहीं हो रहा है तो इसके लिए कुछ स्टेप होते हैं जिसे हमें फॉलो करना होता है जब हम सिम खरीदते हैं उस समय भी हमें कुछ प्रोसीजर से गुजरना पड़ता है तब जाकर हमें इसके टेली वेरिफिकेशन कोड मिलता है.  

Jio activation करने के लिए हमें जिओ टेली वेरिफिकेशन क्या है उसको जानना भी बहुत जरूरी है तो आइए जानते हैं

jio televerification step in hindi

Jio televerification kya hai

जिओ सिम टेली वेरिफिकेशन जिओ टेलीकॉम का एक वेरिफिकेशन प्रक्रिया होता है जिस पर कंपनी यह चेक करता है कि उपभोक्ता उनके साथ जुड़ना चाहता है जब भी हम कोई नया सिम खरीदते हैं तब वहां के कर्मचारी द्वारा उपभोक्ता से पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, फोटो को सर्वर पर अपलोड करता है जिससे कि उपभोक्ता को नया जिओ सिम मिल सके।

लेकिन उसने जिओ सिम को इस्तेमाल करने के लिए उसे अपनी पहचान को वेरिफ़ाई करना होता है जिससे वेरीफाई करने के लिए जहां से हम सिम खरीदते हैं वहां पर याने की जिओ रिटेलर शॉप में हम अपना पहले से मौजूद कोई दूसरा नंबर देते हैं जिस पर वह jio sim activation otp भेजता है और उस ओटीपी को हमें अपने नए sim के साथ सत्यापित करना पड़ता है।

जिससे नया जिओ सिम जारी कर दिया जाता है तो जिओ टेली वेरिफिकेशन उपभोक्ता सत्यापित प्रणाली होता है जिस पर जिओ टेलीकॉम कंपनी अपने साथ में उपभोक्ता को जोड़ने से पहले उसके दूसरे नंबर पर कोड भेजती है जिसे वह उपभोक्ता खुद सत्यापित करता है।

जिओ सिम कैसे एक्टिवेट करें

जिओ पोर्ट सिम कैसे एक्टिवेट करें

अगर आपने नया जिओ सिम लिया है और उसे वेरिफ़ाई करना चाहते हैं तो आप इस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

jio phone me jio sim kaise activate kare

Step 1:सबसे पहले जो नया जिओ सिम खरीदे हैं जो एक्टिव नहीं हुआ है उसे अपने मोबाइल में लगाएं

Step 2:अपने मोबाइल के डायल पैड में जाकर 1977 पर कॉल करें

अगर आप अपने मोबाइल पर सिर्फ डाटा सर्विस को एक्टिव करना चाहते हैं तब आप 18008901977 पर कॉल करें

Step 3:अब आपको इससे जुड़ी हुई जानकारी दिया जाएगा इसके बाद आपके एक दूसरे मोबाइल पर 5 डिजिट का ओटीपी कोड भेजा जाएगा

Step 4:अब आपके दूसरे मोबाइल में जिसमें 5 अंको का ओटीपी नंबर आता है उसे इंटर करें अगर आपके मोबाइल पर यह ओटीपी नहीं आया तब आप अपने आधार कार्ड के अंतिम 4 अंकों भी दर्ज करके कर सकते हैं।

यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अपनी जानकारी पूरी तरह से सत्यापित हो जाती है फिर कॉल डिस्कनेक्ट हो जाता है फिर आपका jio sim 10 मिनट के अंदर चालू हो जाता है।

जिओ सिम टेली वेरिफिकेशन कैसे करें

जिओ टेली वेरिफिकेशन करने का तरीका क्या है

तो अगर आप भी अपने नए जिओ सिम को टेली वेरिफिकेशन कराना चाहते हैं jio सिम को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने जिओ सिम को एक्टिवेट करा सकते हैं जिस पर आप जब भी जिओ सिम खरीदते हैं तो आप उस पर अपना दूसरा मोबाइल का नंबर देना है जिस पर ओटीपी आयेगा।  

वह दूसरा मोबाइल नंबर चालू हालत में होना चाहिए जिस पर ही ओटीपी आता है और उसी ओटीपी को हम टेलीवेरिफिकेशन करते समय इंटर करके अपना जिओ सिम को सत्यापित करके नया जिओ सिम एक्टिवेट कर सकते हैं.

जिओ टेली वेरिफिकेशन फेल होने के कारण

कई कारणो से जियो सिम टेली वेरिफिकेशन नहीं हो पाता है जिससे लोग परेशान हो जाते हैं कि jio telerification कैसे करे और उनके कई तरह के सवाल होते हैं जैसे-

Jio televerification number not working

Jio televerification otp not recived

इस तरह से कई कारण हो जाते हैं तो उसका क्या कारण होता है जिसकी वजह से jio activate नहीं हो पाता है।

1. जिओ टेली वेरिफिकेशन फेल होने सबसे पहला कारण है कि हम उस पर अपने कोई भी मोबाइल नंबर को दे देते हैं जो चालू हालत में नहीं होता है जिससे हमें ओटीपी नहीं मिल पाता है

2. कई बार दुकानदार द्वारा गलत जानकारी भर दी जाती है जिसकी वजह से भी जियो टेली वेरिफिकेशन नहीं हो पाता है

3. अपना सही डॉक्यूमेंट नहीं देने के कारण jio televerification faild होता हो जाता है.

Jio televerification number

जिओ टेली वेरिफिकेशन नंबर मुख्य रूप से 1977 है जिस पर कॉल करके जिओ सिम को एक्टिवेट किया जा सकता है अगर आप jio wifi यूज करते हैं तब आप 18008901977 पर ही फोन करके अपने जियो सिम को एक्टिवेट कर सकते हैं.

Jio sim activation number – 1977

Jio sim only data activation number – 18008901977

Jio customer care number – 198

Jio televerification FAQs

new jio sim activate करने का तरीका से जुड़े सवाल जवाब (faqs)

Q.1 – Jio televerification number not working ?

Ans-जिओ टेली वेरिफिकेशन नंबर में जब आप कॉल करते हैं तो नॉट वर्किंग ऐसा option वह जब आपको ओटीपी भेज दिया रहता है तब आता है लेकिन आप कस्टमर केयर से बात करके दोबारा से ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट करें।

 Q.2 – Jio verification otp not recived ?

Ans-जब भी आपको जियो वेरिफिकेशन ओटीपी नहीं मिलता है तो आपको दोबारा से 1977 पर कॉल करके फिर से ओटीपी प्राप्त करने का रिक्वेस्ट करना है।

Q.3 – जिओ टेली वेरिफिकेशन कैसे करें?

Ans-जिओ टेली वेरिफिकेशन के लिए अपने नए जिओ सिम में डायल पैड पर जाकर 18008901977 या 1977 पर कॉल करना है और आपके दूसरे सिम पर आए हुए ओटीपी को एंटर करना है।

Q.4 – जिओ टेली वेरिफिकेशन के लिए जिओ कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Ans- जो टेलीविजन करने के लिए कस्टमर केयर नंबर 198 या 199 पर कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

 Q.5 – जिओ सिम एक्टिवेशन नंबर क्या है ?

Ans- जिओ सिम एक्टिवेशन नंबर 1977 है अगर आप केवल डेटा बस एक्टिवेट करना चाहते हैं तो 18008901977 है।

Q.6 – जिओ सिम टेली वेरिफिकेशन ओटीपी डिलीट हो गया है तो क्या करें?

Ans- अगर आपसे जिओ टेली वेरिफिकेशन ओटीपी डिलीट हो जाता है तो उसके बाद आपको फिर से 1977 पर कॉल करके ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट करना है जिससे कि वह पुनः आपके दूसरे सिम पर OTP को भेज देते हैं।

Q.7 – जिओ सिम एक्टिवेट नहीं हो रहा है?

Ans- जिओ सिम को एक्टिवेट करने के लिए आपको बार-बार 1977 पर कॉल करके अपने ओटीपी को इंटर करना है इससे एक्टिवेट हो जाता है।

Q.8 – पोर्ट जिओ सिम कैसे एक्टिवेट करें?

Ans- नया जिओ सिम हो या पोर्ट जिओ सिम दोनों को एक्टिवेट करने का तरीका सेम है ऊपर दिए गए स्टेप के द्वारा इसे चालू कर सकते हैं।

Q.9 – पोर्ट जिओ सिम टेली वेरिफिकेशन का तरीका क्या है?

Ans- नया जिओ सिम एक्टिवेशन का तरीका और पोर्ट जिओ सिम टेली वेरिफिकेशन का तरीका दोनों सेम है आप ऑनलाइन 1977 पर  कॉल करके पोर्ट जिओ सिम टेली वेरिफिकेशन कर सकते हैं।

Q.10 – जिओ एक्टिवेशन पिन कैसे प्राप्त करें?

Ans- जिओ एक्टिवेशन पिन प्राप्त करने के लिए जब आप नया सिम खरीदते हैं उस वक्त अपना कोई दूसरा मोबाइल नंबर आपको देना है जिस पर jio activation code सेंड कर दिया जाता है।

 Q.11 – जिओ टेली वेरिफिकेशन कोड कैसे प्राप्त करें?

Ans- अगर आपका जिओ टेली वेरिफिकेशन नंबर डिलीट हो गया है या पिन आपको नहीं मिला है तो टेली वेरिफिकेशन कोड प्राप्त करने के लिए 1977 पर बार-बार कॉल करके रिक्वेस्ट करना है जिस पर ओटीपी कोड भेज दिया जाता है।

सारांश : Jio sim televerification steps in hindi

तो उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया जानकारी जिओ सिम एक्टिवेशन नंबर जिओ टेली वेरिफिकेशन कैसे करें जिओ सिम कार्ड को चालू करने का नंबर क्या है यह जानकारी पसंद आया होगा।  

यह जानकारियाँ भी जरूर जाने –

जियो सिम मे कैसे रिचार्ज करे  जियो सिम मे अपनी पसंद का callar tune कैसे सेट करे 
jio मे कौन सा प्लान चालू है कैसे जाने  जियो मे full cashback कैसे पाये 
my jio app से दूसरा जियो सिम कैसे रिचार्ज करे  jio mobile me movies download कैसे करे 
जियो से कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करे  जियो APN setting से नेट स्पीड कैसे बढ़ाये

अगर इसे अपने किसी अन्य साथी से भी शेयर करना चाहते हैं तो आप सोशल मीडिया के बटन द्वारा भी इसे अन्य लोगों को भी शेयर कर सकते हैं ताकि वह भी अपने नए जियो सिम को एक्टिवेट कर पाये।

अगर आपको किसी भी मोबाइल, सिम कार्ड, इंटरनेट से जुड़ी हुई किसी भी तरह की और कोई जानकारी चाहिए तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें।

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

12 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *