बिजली बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें

इस फॉर्मेट को देखकर आप बिजली विभाग को पत्र लिख सकते हैं जिस पर आप अपनी समस्या को बताते हुए अधिक बिजली बिल आया है उसे सही कराकर कम बिल करवा सकते हैं या अगले महीने ठीक से बिजली बिल आए इसके लिए आप अपने मीटर रीडिंग को भी सुधर वा सकते हैं
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

मीटर खराब हो जाने पर बिजली बिल के लिए शिकायत पत्र कैसे लिखें अधिक बिजली बिल के लिए आवेदन कैसे लिखे

बिजली विभाग को शिकायत पत्र कैसे लिखें : अगर आप का भी यही सवाल है कि अधिक बिजली बिल आने पर शिकायत कैसे लिख करें या  बिजली बिल अधिक आने पर बिजली विभाग को पत्र कैसे लिखें तो हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको इसी जानकारी को शेयर करेंगे कि ज्यादा बिजली बिल आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें

इस फॉर्मेट को देखकर आप बिजली विभाग को पत्र लिख सकते हैं जिस पर आप अपनी समस्या को बताते हुए अधिक बिजली बिल आया है उसे सही कराकर कम बिल करवा सकते हैं या अगले महीने ठीक से बिजली बिल आए इसके लिए आप अपने मीटर रीडिंग को भी सुधरवा सकते हैं

bijali meater kharab hone par shikayat patra

आपका मीटर भी खराब है उससे इस शिकायत पत्र के द्वारा भी ठीक करवा सकते हैं या बिजली विभाग को सूचना पत्र दे सकते हैं कि अगली बार उसका बिजली बिल अधिक ना आए  

हिंदी में उच्च बिजली बिल के लिए शिकायत पत्र

अगर आप भी बिजली बिल अधिक आने के कारण बिजली विभाग को शिकायत पत्र लिखना चाहते हैं बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र का नमूना देखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरे लास्ट तक पढ़ें जिस पर हम आपको अधिक बिजली बिल की शिकायत आवेदन पत्र का नमूना शेयर कर रहे हैं जिसे देख कर आप इसे एक पेपर पर लिख कर इसे बिजली विभाग में दे सकते हैं.

यह समस्या हमें कभी भी हो जाती है कि हमारे घर का दुकान का कहीं पर कभी बिजली बिल अचानक से एकदम ज्यादा आने लगता है तब हमें समस्या का सामना करना पड़ता है ऐसी परिस्थिति में हमें बिजली विभाग को शिकायत पत्र के द्वारा सूचना कर देना चाहिए ताकि हमारी समस्याओं का समाधान हो सके

इस तरह से आप बिजली के मीटर खराब होने जाने के कारण पत्र,अधिक बिजली बिल आने के कारण पत्र या गलत बिजली मीटर लगाने का शिकायत पत्र इस तरह से इन सभी की सूचना बिजली विभाग को इस आवेदन के माध्यम से दे सकते हैं

बिजली बिल ज्यादा आने का शिकायत पत्र कैसे लिखें

बिजली विभाग को अधिक बिजली बिल आने के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका क्या है

प्रति,

             श्रीमान सहायक अभियंता

            रायपुर विद्युत विभाग छत्तीसगढ़

विषय – बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र l

महोदय,

               सादर निवेदन है कि मेरा नाम……. (अपना नाम लिखें) मैं रायपुर का निवासी हूं इस शिकायत पत्र के द्वारा आपको सूचित करता हूं कि करना चाहता हूं कि मेरे घर का बिजली बिल इस बार बहुत आ गया है इसका मुख्य कारण कुछ तकनीकी समस्या भी हो सकता है मेरे बिजली मीटर की संख्या …………….(अपने बिजली मीटर की संख्या लिखें)है l  यह कुछ समय पहले लगाई गई थी वर्तमान समय में बिजली के मीटर के उपयोग के अनुसार रिन्डिंग की स्थिति सही नहीं है जिस पर बिजली बिल का अंदाजा लगाना मुश्किल हैl  

                         अतः आप बिजली रीडिंग की ठीक से गणना करते हुए उचित बिजली बिजली बिल भेजें मीटर की रीडिंग सही नहीं बता रहा है इसलिए हमारा बिजली बिल बहुत अधिक आ रहा है जिससे हमारे घर का खर्च का संतुलन बिगड़ रहा है अतः इस समस्या को देखते हुए हमारी समस्या को समाधान करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा

आवेदक

नाम

पता

मोबाइल नंबर

दिनांक

बिजली बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र का नमूना इस तरह से आप इस फॉर्मेट को देखकर आप अपनी समस्याओं को बताते हुए अगर आप का बिजली बिल अधिक आया हुआ है तो आप ज्यादा बिजली बिल का शिकायत पत्र लिख सकते हैं

इस पर आप जिस प्रकार की समस्या है बिजली बिल कम करवाने के लिए आवेदन कैसे लिखे उस समस्या को दर्शाते हुए शिकायत पत्र को लिखें आप जिस विद्युत मंडल के अंतर्गत आते हैं उस विद्युत मंडल का उल्लेख इसमें करें और विषय में जो भी टॉपिक को आप शामिल करना चाहते हैं विषय में लिख सकते हैं या फिर ज्यादा बिजली बिल आने का आवेदन पत्र लिखें यह विषय में लिख सकते हैं

यह जानकारी भी पढ़ें :-

तो इस तरह से बिजली विभाग को अधिक बिल का शिकायत पत्र लिख सकते हैं उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा शेयर किए गए यह जानकारी आपको पसंद आया होगा आप ऐसे ही और नई जानकारी जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें और कमेंट के माध्यम से अपनी समस्याओं को हमें भेजते रहें

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *