बैंक में KYC के लिए आवेदन कैसे करे l बैंक में kyc करवाने का तरीका

बैंक में केवाईसी अपडेट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिख सकते हैं इस तरीके के द्वारा अगर आपका बैंक में चाहे कोई भी बैंक  हो इस एप्लीकेशन फॉर्मेट के द्वारा अपने बैंक में kyc करवा सकते हैं.
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

Application for kyc update in bank : अगर आप भी अपने बैंक में केवाईसी करवाना चाहते हैं और यह सोच रहे हैं कि बैंक में केवाईसी कैसे करें KYC करवाने का आवेदन पत्र कैसे लिखें बैंक में केवाईसी अपडेट एप्लीकेशन कैसे लिखें

तो इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बताएंगे कि बैंक में केवाईसी अपडेट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिख सकते हैं इस तरीके के द्वारा अगर आपका बैंक में चाहे कोई भी बैंक हो इस एप्लीकेशन फॉर्मेट के द्वारा अपने बैंक में kyc करवा सकते हैं.

kyc ka aavedan kaise likhte hai

केवाईसी करवाने से पहले जान लेते हैं केवाईसी होता क्या है

केवाईसी क्या है

केवाईसी का फुल फॉर्म

know your customer

होता है इसको सामान्य भाषा में कहें तो ‘ग्राहकों को जानना’ होता है जिससे कि बैंक वाले अपने कस्टमर की पहचान इस केवाईसी के माध्यम से करते हैं पहचान करने के लिए id प्रूफ जरूरी होता है इसके लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं

तो kyc की अधिकतम जरूरत बैंकों में होती है इसलिए kyc करवाने के लिए हमें बैंक में फॉर्म भर के आवेदन पत्रों के माध्यम से  करवा सकते हैं

kyc करवाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है

केवाईसी में हमें दो प्रूफ देना जरूरी होता है एक अपना पहचान प्रूफ और दूसरा पते का प्रूफ  

पहचान प्रूफ के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड इसमें से किसी एक की जरूरत होती है जिस पर हमारी एक फोटो होती है इसे हम जमा कर सकते हैं

पते के प्रूफ के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल इनमें से एक की जरूरत होती है इसे हम अपने पते की सत्यापन के लिए जमा कर सकते हैं

वर्तमान समय में आधार कार्ड को ही आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है अधिकतम हमें एक पासपोर्ट साइज फोटो की भी जरूरत होती है इसलिए अगर kyc करवाने की सोच रहे हैं तो  पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूर रखें.

आप अपनी पहचान प्रूफ के लिए और पते के प्रूफ के लिए जो भी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी और फोटो रखने के साथ-साथ हमें एक एप्लीकेशन भी लिखना बहुत ही जरूरी होता है इसे आप एक सादे पेपर पर लिख कर अपने उस फोटोकॉपी की डॉक्यूमेंट को अटैच करके दे सकते हैं

केवाईसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

Application for kyc update in sbi bank

बैंक मैनेजर को kyc के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

सेवा में,

                  श्रीमान शाखा प्रबंधक

                 भारतीय स्टेट बैंक

                शाखा – रायपुर

विषय – केवाईसी करवाने के लिए आवेदन पत्र l

महोदय,

                सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ……..(अपना नाम लिखें) मैं आपके बैंक का खाता धारक हूं मेरा खाता क्रमांक ……….है मेरे खाते में मुझे kyc करवाने की जरूरत है जिसके लिए मैंने अपने जरूरी दस्तावेज इस आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दिया है l

                अतः आपसे सादर निवेदन है कि मेरे इस खाते में केवाईसी को जल्द से जल्द करने की महान कृपा करेंगे

हस्ताक्षर

                                                 आवेदक

                                    नाम

खाता नंबर

मोबाइल नंबर

दिनांक

अगर आप किस दूसरे विषय पर केवाईसी करवाना चाहते हैं तो आप उस विषय को भी इस संदर्भ में लिख करके kyc आवेदन पत्र लिख सकते हैं

जिस विषय पर भी केवाईसी करवाना चाहते हैं उस जानकारी को आवेदन पत्र के साथ भर दे जिससे कि आपके बैंक वाले जल्दी से केवाईसी कर देंगे

How to write kyc application : बैंक मैनेजर को केवाईसी के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका क्या है  यह जानकारी अगर आपको पसंद आया होगा तो इसे सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस तरह से अपने बैंक खाते में kyc करवा पाए और अपने खाते का अच्छे से संचालन कर पाए

इस आवेदन को आप इस्तेमाल कर सकते है सभी बैंक के लिए जैसे-

  • यूनियन बैंक केवाईसी कैसे करे
  • केनरा बैंक केवाईसी कैसे करे
  • इंडियन बैंक kyc
  • kotak mahindra bank kyc kaise kare
  • pnb bank kyc kaise kare
  • hdfc bank kyc kaise kare
WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *