फोटोकॉपी की दुकान कैसे शुरू करें : फोटोकॉपी और लेमिनेशन बिजनेस कैसे शुरू करें?

अगर आप कम पैसे में एक बेहतर मुनाफा वाले बिजनेस की तलाश कर रहे हैं और सोच रहे है कि ज्यादा मेहनत ना करना पड़े और आप थोड़ा बहुत कंप्यूटर नॉलेज रखते है तो कंप्यूटर फोटोकॉपी की दुकान कुछ पैसे लगाकर
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

फोटोकॉपी का बिजनेस कैसे करें : इस पोस्ट के द्वारा जानेंगे की फोटो photocopy center,lamination center in photocopy dukan  दुकान खोलकर कैसे इनकम कर सकते हैं? हमें किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी और किन-किन चीजों से इनकम कर सकते हैं कितना खर्चा आएगा और उससे इनकम कितना होगा यह सभी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया जाएगा ।

Photocopy business kaise kare

तो अगर आप एक छोटा सा दुकान कंप्यूटर फोटोकॉपी का दुकान किसी गांव में किसी शहर के किसी जगह पर खोलना चाहते हैं लेकिन एक बेहतर आइडिया अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़कर आप जान सकते हैं कि photocopy dukan kholakar paise kaise kama sakte hai , photocopy dukan कैसे ओपन किया जा सकता है.

 वैसे तो इस पोस्ट में सभी जानकारी को कवर करने की कोशिश किया गया है लेकिन अगर इसके बावजूद ऐसी कोई जानकारी जिसे आप जानना चाहते हैं वह छूट गया होगा तो आप अपने उन सभी सवालों को कमेंट के माध्यम से हम तक जरूर शेयर करें।

अगर आप कम पैसे में एक बेहतर मुनाफा वाले बिजनेस की तलाश कर रहे हैं और सोच रहे है कि ज्यादा मेहनत ना करना पड़े और आप थोड़ा बहुत कंप्यूटर नॉलेज रखते है तो कंप्यूटर फोटोकॉपी की दुकान कुछ पैसे लगाकर ओपन कर सकते हैं तो बड़ी आसानी से ही जेरॉक्स फोटो कॉपी सेंटर ओपन करके बड़ी आसानी से अपनी रोजी-रोटी चला सकते हैं अपना फोटो कॉपी दुकान खोल कर एक दिन में कम से कम 1000 रु. तक की इनकम कर सकते हैं।

इसके लिए हमें ज्यादा कुछ मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है। बस हमें फोटोकापी मशीन एक कंप्यूटर की आवश्यकता होती है लेकिन अगर इसके अलावा ज्यादा कमाना चाहते हैं तो हमें कुछ चीजों का भी और जरूरत पड़ सकती है अगर फोटो काफी से इनकम करना चाहते है तो मात्र फोटोकापी मशीन की आवश्यकता पड़ेगी।

फोटोकॉपी का बिजनेस कैसे करें

कंप्यूटर फोटो कॉपी सेंटर खोलने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी

अगर आप यह दुकान खोल कर ही काम करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ फोटोकॉपी मशीन की जरूरत पड़ेगी लेकिन अगर आप इसके साथ कुछ एक्सट्रा भी इनकम करना चाहते हैं तो साथ में एक कंप्यूटर भी रख ले लेमिनेशन मशीन भी रख लें और अगर passport photo, color photo निकालना चाहते हैं तो एक छोटा सा कलरफुल प्रिंटर भी रख सकते हैं। इतने ही चीजों में आप एक फोटो कॉपी दुकान को ओपन करके इसे 1 दिन में ₹1000 तक के भी कमा सकते हैं।

Photo copy दुकान खोलने मे कितना खर्चा आएगा

फोटोकॉपी दुकान खोलने के लिए शुरुआती खर्चे देखते हैं जिससे कितना खर्चा आ रहा है

इनमें पहला है रूम किराया अगर आपके घर खुद का कमरा नहीं है तो आपको अलग से एक रूम किराया लेना होगा लेकिन अगर आप खुद के घर पर ही कहीं पर दुकान ओपन करते है तो आपकी यह बचत हो जाती है

एक दुकान के लिए 2500 से ₹3000 में रूम मिल जाता है लेकिन अगर आप ज्यादा जगह वाला कमरा लेना चाहते हैं  ज्यादा मशीन रखना चाहते हैं तो आपको ज्यादा जगह की जरूरत होगी। इससे यह रूम किराया बढ़ता जाएगा लेकिन सामान्य जगह के हिसाब से 2000 से 3000 रु. में इसके लिए रूम किराया मिल जाता है।

कमरा- 3000

फोटोकॉपी मशीन-18000

कम्प्यूटर- 20000

लेमिनेशन मशीन-2000

कलर प्रिंटर-5000

अन्य सामग्री-2000

टोटल – 50000 

इस तरह से एक सामान्य आंकड़ा देखें तो 50000 में आप एक फोटो काफी की दुकान बड़ी आसानी से ओपन कर सकते हैं। यह एक सामान्य वस्तु जो कि हमें आवश्यक पड़ेगी की लिस्ट है। इसके अतिरिक्त अगर आप कुछ एडवांस रखना चाहते हैं तो यह राशि और भी बढ़ जाएगी या आप इसमें कुछ कम ही करते जाएंगे तो वह कम होते जाएगा लेकिन एक सामान्य नजर से शुरुआत में 50000 रु. की आवश्यकता पड़ेगी।

 फोटोकोपी कम्प्युटर दुकान कहां पर खोलें

फोटो कॉपी सेंटर अधिकतम  उस जगह पर जहा पर कॉलेज स्कूल या सरकारी कार्यालय सरकारी दफ्तर हो जहां पर अधिक फोटोकोपी कार्य की  जरूरत होती जैसे किसी न्यायालय, जिला न्यायालय जिला कलेक्टर ऑफिस या कोई बड़ा सा विश्वविद्यालय कॉलेज इस तरह से आप उन जगहों पर इस दुकान को ओपन करते हैं तो आप और भी ज्यादा इनकम ले सकते हैं तो इसलिए हमेशा ऐसे ही स्थानो का ध्यान करके फोटो कॉपी दुकान को खोलें।

किन-किन चीजों से इनकम होगा

अभी ऊपर में आपने देखा कि कितने रुपए इसमें लागत लगेगी लेकिन इस लागत के साथ हमें इनकम किन-किन चीजों से कर सकते हैं इसे जानना बहुत ही जरूरी है तो आइए जानते हैं कि हम इसके माध्यम से इनकम कैसे करेंगे

इसमें पहला फोटोकॉपी  

आज के दौर में फोटोकॉपी इतना ज्यादा बढ़ गया है  आपको हर एक चीज  में फोटोकॉपी की आवश्यकता पड़ती है। बस हमें एक ऐसे उपयुक्त स्थान का चयन करना होगा जहां पर हमें अधिक फोटोकॉपी की जरूरत पड़ती है लोगों को जरूरत पड़ती है वहां पर हमें अपने इस shop को स्थापित करना होगा 1 दिन में ₹200 तक की के photocopy किया जा सकता है। क्योंकि इसमें बहुत ही कम लागत लगती है और मुनाफा अधिक होता है।

एक फोटो कॉपी का 2रु लिया जाता है जिसमें 2रु में हमें लागत से 50 पैसे की होती है। उसमे 1 रु.50 पैसे का मुनाफा होता है। ऐसे ही कंप्यूटर के माध्यम से आप ऑनलाइन फॉर्म भर कर पेन कार्ड बनाकर और बहुत सारे कार्य को कर सकते हैं एक ऑनलाइन फॉर्म भरने का वर्तमान में 400रु है या आप काम के हिसाब से यह कार्य कर सकते हैं।

ऑनलाइन फॉर्म ऑनलाइन हो गया है और सभी कार्य कंप्यूटर के माध्यम से होने वाले कार्य कर सकते है जितना आप फोटोकापी के माध्यम से नहीं कमाएंगे ऑनलाइन फॉर्म भरकर ऑनलाइन कार्य करके कंप्यूटर के द्वारा कमा सकते हैं। इसके माध्यम से आप 1 दिन में कम से कम 1000रु कंप्यूटर के द्वारा online form भर कर कमा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त और अन्य चीजें

अगर आपको कंप्यूटर की और अधिक नॉलेज है आप फोटोशॉप चलाना जानते हैं तो आप पोस्टर बैनर प्रिंटिंग का कार्य भी कर सकते हैं। नंबर प्लेट प्रिंटिंग का कार्य भी कर सकते हैं। यह और भी अधिक मुनाफा देने वाले कार्य

पोस्टर,

बैनर,

शादी कार्ड प्रिंटिंग,

चुनाव प्रचार सामग्री प्रिंटिंग,

गाड़ी के नंबर प्लेट प्रिंटिंग,

गाड़ी में लगने वाले स्टीकर

रेडियम स्टीकर प्रिंटिंग,

टी-शर्ट में नाम प्रिंटिंग,

कप में विभिन्न चीजों को प्रिंटिंग करने का कार्य भी आप एक छोटे से फोटोकापी  सेंटर के माध्यम से कर  एक दिन में 4000 से 5000 बड़ी आसानी से कमा सकते हैं

तो है ना यह बहुत ही बेहतरीन कार्य। अगर आप इसकी शुरुआत करना चाहते हैं तो कम बजट मे कम पैसे लगाकर शुरू करे अधिक लागत ना लगाए धीरे धीरे समान को खरीदे।

Photocopy Business in Hindi

निष्कर्ष 

इस पोस्ट में आपने जाना कंप्यूटर फोटो कॉपी दुकान कैसे खोल सकते सकते हैं इसके बारे में जानकारी को शेयर किया। इसमें जाना कि एक फोटो कॉपी दुकान खोलने में हमें कितनी लागत लग सकती है और कितना इनकम हम इसके माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए हमें किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी अगर आप एक छोटा सा बिजनेस के रूप में इसे ओपन करना चाहते हैं तो जरूर ही यह दुकान को ओपन करें। और अपने समय को यूज करके अपने लिए एक बेहतरीन इनकम का तरीका बना सकते हैं।

आज कमाने वाले इस तरीके से पैसे कमा रहे हैं। वैसे तो इसमें पैसे कमाने के लिए मुख्य फोटो कॉपी करना है लेकिन साथ मे  दुकान में आप लेमिनेशन ऑनलाइन फॉर्म भरना प्रिंटिंग कार्य और भी बहुत सारे कार्य को एक साथ कर सकते हैं।

ऊपर में हमने आपको बताया की फोटो कॉपी सेंटर की शुरुवात करने में कितनी लागत लग सकती है आप जब भी शुरुआत करते हैं एक साथ पैसा ना लगाए धीरे-धीरे करके बिजनेस जैसे बढ़ते जाएगा उसके लागत लगाते जाएं और अन्य चीजों को भी इसमें ऐड करते जाएं तो आपको ज्यादा घाटे का सौदा नहीं पड़ेगा आप उन्हीं पैसों को उसी में लगाकर और भी अधिक इनकम कर सकते हैं।

यह भी जाने –

» Whatsapp से पैसे कैसे कमाए 

» इंडिया मे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए 

» Pivot app से पैसे कैसे कमाए 

» लिंक शेयर करके पैसे कैसे कमाए 

फोटो कॉपी सेंटर कैसे खोले कंप्यूटर फोटो कॉपी दुकान या जेरॉक्स दुकान कैसे खोलें  इससे जुड़ी हुई यह जानकारी आपको कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं साथ-साथ अगर आप किसी और बिजनेस के बारे में भी जानकारी जानना चाहते हैं तब भी आप अपने सवालों को हमें कमेंट के द्वारा शेयर कर सकते हैं।

यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य लोगों को भी जरूर शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *