Phonepe History Delete Kaise Kare : फोन पे की लेनदेन डिलीट कैसे करे

तो इस तरीके के द्वारा आप बड़ी आसानी से अपने फोन पर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को हाइड कर सकते हैं या ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते तो फोन पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट बड़ी आसानी से डिलीट कर सकते हैं
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

Phonepe transition history kaise delete kare

How to delete phonepe transition history

PhonePe से History Delete कैसे करे : इस आर्टिकल के द्वारा आपको हम phonepe transition history permanently delete कैसे कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे अधिकतम लोगों का सवाल होता है कि मैं अपना phonepe history कैसे डिलीट करूं तो इस कार्य को आप बड़ी आसानी से इस आर्टिकल के द्वारा कर सकते हैं .

phonepe transation kaise delete kare

Phonepe एक बहुत ही अच्छा मोबाइल वॉलेट एप्लीकेशन है जिसका उपयोग पेमेंट एप के रूप में इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं इसके द्वारा किसी को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट पर पैसा शेयर करना, इंटरनेट के द्वारा कुछ खरीदारी करना या UPI के द्वारा खरीदारी करना बहुत ही आसान है।

जब हम कोई भी इस पर ट्रांजैक्शन करते हैं तो वह सब हमारे transition history में जाकर स्टोर हो जाता है । अगर आप भी अपने ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करते हैं तो वह डिलीट नहीं होता है लेकिन हम आपको एक सिंपल तरीका बताएंगे इससे की आपके सभी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट हो जाएंगे.

Phonepe Transaction History Kaise Delete Kare

फोनपे ट्रांजैक्शन कैसे डिलीट करें

फोनपे पर पर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करने का कोई विशेष ऑप्शन नहीं दिया गया है इसके लिए आपको फोनपे पर कांटेक्ट सपोर्ट पर जाकर आपको रिक्वेस्ट शेयर करनी होगी कि आप अपना ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं जिस पर आप इसे चैट बोर्ड के माध्यम से आपको डिलीट करवाना होगा तो आइए जानते हैं अपने फोन पर हिस्ट्री को कैसे डिलीट कर सकते हैं.

Phonepe history kaise hide kare

Phonepe History Delete Kaise Kare

Step 1: सबसे पहले अपने phonepe account पर लॉगिन करें

Step 2: Login करने के बाद अपने ट्रांजैक्शन हिस्ट्री पर जाएं

Step 3: ट्रांजैक्शन हिस्ट्री पर जाने के बाद आप जिस transition को डिलीट करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें

Step 4: उसके बाद कांटेक्ट सपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 5: उसके बाद कांटेक्ट सपोर्ट पर मैसेज टाइप करें hellow sir I want to hide or delete this transition due to some personal reason

उसके बाद इस मैसेज को सेंड कर दे फिर कुछ समय बाद सपोर्ट टीम द्वारा अपनी उस ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को ट्रांजैक्शन हिस्ट्री से  हाइड कर दिया जाता है। इसे विस्तार से जानते हैं

PhonePe Par History Kaise Delete Kare

1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Phonepe App को ओपन करके लॉगिन कर लेना है।

2. होमपेज में आपको हिस्ट्री का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको उसको ओपन कर लेना है।

3. हिस्ट्री में आपको आपके सभी लेनदेन दिखाई देंगे।

4. अब आपको जिस भी लेनदेन को डिलीट करना है आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है।

5. अब आपके सामने Transaction की सारी Detail आ जायगी।

6. यहाँ पर आपको Contact PhonePe Support का ऑप्शन दिखाई देगा ,इसके ऊपर क्लिक करे।

7. अब आपको यहाँ पर अपनी Transaction के संबंधित एक Ticket Raise करना है।

8. Ticket में आप अपनी भाषा में लिख सकते है ” Dear Sir , मुझे कुछ Personal Reason की वजह से यह Transaction डिलीट या hide करनी है ”

9. जैसे ही आप यह मैसेज भेजंगे आपकी टिकट रेज हो जायगी।

10. इसके बाद फ़ोन पे सपोर्ट आपसे Confirmation लेने के लिए Contact करेगा।

11. जैसे ही आप कन्फर्म करेंगे आपकी हिस्ट्री डिलीट हो जायगी।

तो इस तरीके के द्वारा आप बड़ी आसानी से अपने फोन पर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को हाइड कर सकते हैं या ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते तो फोन पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट बड़ी आसानी से डिलीट कर सकते हैं

सारांश :-

फोनपे की हिस्ट्री डिलीट करने के लिए अपने मोबाइल में फोनपे को ओपन करें फिर अपने ट्रांजैक्शन वाले ऑप्शन पर जाएं फिर कांटेक्ट फोनपे सपोर्ट को क्लिक करें उसके बाद अपना ट्रांजैक्शन से संबंधित टिकट ले फिर टिकट में आप डिअर सर मुझे पर्सनल कारण की वजह से ट्रांजैक्शन डिलीट करना है करके मैसेज लिखकर भेजें उसके बाद फोनपे सपोर्ट आपकी कन्फर्मेशन लेने के बाद कांटेक्ट करके आपकी हिस्ट्री को डिलीट कर देगा।

फोनपे से जुड़े हुए अगर आपके कोई और सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के द्वारा जरूर शेयर करें.

यह जानकारी भी पढे :-

फोनपे UPI पासवर्ड कैसे reset करे

phonepe मे बैंक अकाउंट कैसे जोड़े या हटाये

Phonepe से ट्रेन टिकिट कैसे बूक करते है

मोबाइल से डीटीएच कैसे reacharge करते है

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

33 Comments

  1. Bhai step shai but massage karne ka option nahi de rha hai khud he phone pe do topic de rha hai tapping karne ka option he nahi de rha hai

  2. मुझे phonepe पर ट्रांजेक्शन के बाद जो thank you जैसे मेसेज आते है या तो भेजते है वो delete करना है कृपया बताये कैसे delete करे

  3. सर आपके दिए गए स्टेप को follow किया लेकिन contact support में मेसेज टाइप करने का ऑप्शन ही नहीं है मुझे ट्रांजेक्शन हिस्ट्री नहीं पर ट्रांजेक्शन के बाद जो मेसेज आते है वो delete करना है please कैस delete करे वो बताये जी

    • कमेंट करने के लिए धन्यवाद ऐसे ही साईट से नई नई जानकारी पढ़ते रहे

  4. Sir mene mere friend ko phone pey pr kuch msg type kr diye h to kya wo msg dono ke phone pay me se waps delete ho skte h kya hmesha ke liy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *