मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाएं | नया ATM PIN बनाने के 4 आसान तरीके

बैंक से नए एटीएम कार्ड मिला है और उसका आप एटीएम पिन बनाना चाहते हैं तो इस काम को आप मोबाइल के माध्यम से भी कर
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाएं : अगर आपको भी बैंक से नए एटीएम कार्ड मिला है और उसका आप एटीएम पिन बनाना चाहते हैं तो इस काम को आप मोबाइल के माध्यम से भी कर सकते हैं अब मोबाइल के माध्यम से भी एटीएम पिन जनरेट किया जा सकता है इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बताएंगे कैसे मोबाइल के द्वारा ATM PIN Generate किया जा सकता है।

सभी ग्राहकों को खाता खोलने के समय एटीएम कार्ड जारी किया जाता है लेकिन वह एटीएम कार्ड 5 साल के लिए वैध रहता है अगर आपको नया एटीएम कार्ड मिला है तो उसका भी एटीएम pin बनाना होगा।

ghar baithe atm pin kaise banaye

तो नया एटीएम का एटीएम पिन जनरेट करने के लिए क्या करें ऐसे बहुत से लोगों का सवाल रहता है कि क्या मोबाइल के माध्यम से भी एटीएम पिन जनरेट किया जा सकता है तो इसका जवाब हां है कि आप मोबाइल के माध्यम से भी एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं हम यहां पर आपको कुछ सिंपल तरीके बताएंगे जिसे आप फॉलो करके अपने मोबाइल से भी एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।

मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाएं

  • बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
  • ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन करें
  • Cards विकल्प को सेलेक्ट करें
  • Instant PIN Generation विकल्प को चुनें
  • नया एटीएम पिन बनाएं
  • पिन जनरेशन को Confirm करें
  • अपना मोबाइल नंबर सेलेक्ट करें
  • ओटीपी कोड वेरीफाई करें

एटीएम पिन कैसे बनाएं ऑनलाइन

स्टेप 1: सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें

नए एटीएम पिन बनाने के लिए बैंक की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें इसके लिए गूगल के सर्च बॉक्स में एसबीआई बैंक लिखकर सर्च करें फिर दिए गए लिंक को ओपन करके वेबसाइट को ओपन करें।

स्टेप 2: Online banking के आप्शन पर क्लिक करें

उसके बाद किसी स्टेप पर बैंक ऑफिशल वेबसाइट ओपन हो जाएगा आप ऑनलाइन बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।

स्टेप 3: कार्ड के ऑप्शन को सिलेक्ट करें

Bank online web portal ओपन होने के बाद यहां पर आपको वेबसाइट पर कई तरह की सेवाएं देखने को मिलेगी आप अपने नए एटीएम कार्ड का पिन बनाना चाहते हैं तो कार्ड के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

स्टेप 4: Instant PIN Generation ऑप्शन को सिलेक्ट करें

इस स्टेप में आप रिक्वेस्ट ऑप्शन को सिलेक्ट करें फिर नीचे दिए गए ऑप्शन में से instant pin generation को सिलेक्ट करें।

स्टेप 5: नया एटीएम पिन बनाएं

आप अपना अकाउंट नंबर सिलेक्ट करें और 4 अंकों का जो भी आप पिन नंबर सेट करना चाहते हैं अपने मन से 4 अंकों का पिन नंबर बनाएं और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6: पिन जनरेशन को कंफर्म करें

इस स्टेप में आपने जो pin generation request किया है उसे कंफर्म करने के लिए कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: अपना मोबाइल नंबर भरे

अब verification के लिए आपके registered मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर को भरें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।

स्टेप 8: ओटीपी को वेरीफाई करें

इस स्टेप में आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट कर दें ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपका नया एटीएम पिन जनरेट हो जाएगा।

इस तरीके के द्वारा आप ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से atm pin बना सकते हैं।

एटीएम मशीन से एटीएम पिन कैसे बनाएं

  • सबसे पहले स्टेट बैंक कि किसी भी एटीएम शाखा पर जाकर अपने एटीएम कार्ड को इंसर्ट करें
  • अब आपके सामने कई ऑप्शन मिलेंगे इसमें से पिन जनरेशन ऑप्शन को चुने
  • फिर अपने 11 अंकों के अकाउंट नंबर को डालें और कंफर्म करें
  • उसके बाद अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर को डाले और कंफर्म करें
  • इसके बाद आपके  मोबाइल नंबर में एक पिन कोड आएगा उसे इंटर करके कंफर्म करें
  • कंफर्मेशन के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जो कि 2 दिनों तक वैलिड रहेगा अब आप इस ओटीपी का यूज करके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पिन चेंज ऑप्शन पर जाकर एक नया पिन बना सकते हैं
  • इस तरह से आप एटीएम मशीन के द्वारा अपने एटीएम कार्ड का नया पिन बना सकते हैं।

SMS से नया ATM PIN कैसे बनाये 

  1. सबसे पहले आप को अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से एक मैसेज टाइप करना है जो कि इस फार्मेट में होगा PIN CCCC AAAA और इसे 567676 पर सेन्ड कर दें ।
  2. यहॉ पर CCCC में ATM card (Debit Card) का लास्ट का 4 अंक, और AAAA में अपने अकाउंट का लास्ट का चार अंक डालें । उदाहरण- PIN 4565 5645
  3. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक One Time Pin (OTP) रिसीव होगा जो कि 24 घंटे के लिए वैलिड रहेगा ।
  4. अब आपको नया पिन बनाने के लिए state bank of India किसी भी ATM में जाकर (Banking > PIN Change) option पर जाए और नया पिन डाले और कन्फर्म करें ।
  5. यह गुप्त पिन याद रखें ताकि आप कभी भी ट्रांजेक्सन कर सकें और इसे किसी को भी न बताएं ।
  6. इस तरह से आप s.m.s. के द्वारा भी नया एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

ATM Pin कितने अंक का होता है?

एटीएम पिन 4 अंक का होता है।

मोबाइल से ATM PIN कैसे बनाये?

Step1: सबसे पहले अपने बैंक के Mobile App में Log in करें |
Step2: इसके बाद वह खाता चुनें जिसके लिए आप ATM card PIN बनाना चाहते हैं।
Step3: इसके बाद ATM Card Services’ के अंदर ‘Generate PIN पर क्लिक करें |
Step4: इसके बाद चार अंकों का Card PIN enter करें और इसको फिर से confirm करें |
Step5: अपने registered mobile number पर भेजे गए OTP से Verify करें |

इस तरह से आप मोबाइल के माध्यम से एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसे ही आप बैंकिंग सेवाओं से जुड़ी हुई किसी भी तरह की और कोई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों का कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें आप किसी भी तरह के नई पोस्ट के बारे में और जानकारी जानना चाहते हैं या कोई भी कंफ्यूजन होगा तब भी आप कमेंट के द्वारा शेयर कर सकते हैं।

ये पोस्ट भी पढ़िये -:

मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करना सीखे

बैंक में sms अलर्ट सुविधा के लिए आवेदन लिखना सीखे

SBI YONO का password बदलना सीखे

बैंक में kyc के लिए आवेदन लिखना सीखे

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

2 Comments

  1. मेरा नया एटीएम आया है क्या मै इस तरीके से बना सकता हूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *