मोबाइल से बाइक का बीमा कैसे करे : मोटर बाइक का insurance कैसे करे घर बैठे 2024

अगर आप भी अपनी बाइक का इंश्योरेंस करना चाहते हैं अपने मोबाइल के द्वारा याने की सोच रहे हैं कि मोबाइल से बाइक का इंश्योरेंस कैसे करें तो इस पोस्ट के द्वारा हम आपको एक बेहतरीन जानकारी देंगे जिसके द्वारा आप घर बैठे मोटरबाइक इंश्योरेंस कर सकते हैं ।
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

mobile se gadi ka insurance kaise kare : ghar baithe insurance kaise kare घर बैठे मोबाइल से बाइक इंश्योरेंस कैसे करें मोटरसाइकिल का इंश्योरेंस कैसे करें

अगर आप भी अपनी bike ka insurance करना चाहते हैं अपने मोबाइल के द्वारा याने की सोच रहे हैं कि मोबाइल से बाइक का इंश्योरेंस कैसे करें तो इस पोस्ट के द्वारा हम आपको एक बेहतरीन जानकारी देंगे जिसके द्वारा आप घर बैठे मोटरबाइक इंश्योरेंस कर सकते हैं ।

mobile se bike ka insurance kaise kare

अगर आप Phonepe जैसे wallate app इस्तेमाल करते हैं तो phonepe के माध्यम से बाइक इंश्योरेंस कर सकते है इस पोस्ट मे इसकी जानकारी शेयर करेंगे इसके द्वारा phonepe se bike insurance कर सकते हैं.

इसके लिए ज्यादा कुछ पेपर वर्क करने की जरूरत नहीं है phonepe wallate app  के माध्यम से बाइक इंश्योरेंस किया जा सकता है बस हमें इसमें स्टेप बाय स्टेप जानकारी को फॉलो करना है और लास्ट में पेमेंट करना है पेमेंट करने के बाद हमारे इंश्योरेंस पॉलिसी हमें पीडीएफ formate gmail id में भेज दी जाती है जिसे हम प्रिंट आउट निकलवा कर रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही phonepe के माध्यम से बाइक इंश्योरेंस करने पर हमें 1500000 का अतिरिक्त कवर मिलता है.

Phonepe se bike insurance kaise kare

मोबाइल से बाइक इंश्योरेंस करने का तरीका क्या है

घर बैठे अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस कैसे करें

अगर आप का भी यही सवाल है तो आप नीचे दिए गए पोस्ट को पूरे विस्तार से पढ़ें जिस पर आपको यह सभी जानकारी क्लियर हो जाएगा.

Phonepe के माध्यम से अपने मोटर बाइक का इंश्योरेंस करना चाहते हैं तो इसमें आपको बस अपनी गाड़ी का मॉडल नंबर डालना है डिस्क ब्रेक है की नहीं कितना CC का है देख लेना है क्या-क्या सुरक्षा लेना चाहते हैं और अंत में पेमेंट करने के बाद हमें इंश्योरेंस पॉलिसी दिया जाता है तो इस तरह से बहुत ही आसान है और बिना कोई पेपर वर्क के घर बैठे मोबाइल से बाइक का इंश्योरेंस करवाया जा सकता है.

Phonepe ने अभी हाल ही में मोटरबाइक और कार का इंश्योरेंस करवाने का फीचर अपने phonepe UPI app में दिया है आप इसका इस्तेमाल अधिकतम मोबाइल रिचार्ज टीवी रिचार्ज बिल पेमेंट मनी ट्रांसफर के लिए करते हैं लेकिन अब इसका इस्तेमाल बाइक इंश्योरेंस करने के लिए भी कर सकते हैं

तो ज्यादा समय नहीं लेते हुए जानते हैं बाइक का इंश्योरेंस कैसे करें

मोबाइल से बाइक इंश्योरेंस करने का तरीका क्या है 

घर बैठे मोबाइल से गाड़ी का insurance कैसे करे

Step 1. Open phonepe app

Phonepe के द्वारा बाइक इंश्योरेंस करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में phonepe app open करें।  

Step 2. Click bike insurance

Phonepe ऐप को ओपन करने के बाद इसका डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा इसमे आपको quick link ऑप्शन पर बाइक इंश्योरेंस का ऑप्शन दिखेगा उस पर click करे।

Step 3. Enter bike number

बाइक इंश्योरेंस को क्लिक करने के बाद enter your bike number यह ऑप्शन आपको मिलेगा वहां पर आप अपने moter bike के नंबर को इंटर करें उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Step 4. Select bike model

सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने बाइक का मॉडल नंबर और वह कितने सीसी का है डिस्क ब्रेक है कि नहीं है यह सिलेक्ट करें यानी कि आपकी बाइक कौन सा है इसको आपको सिलेक्ट करना है जैसे अगर आपका बाइक बजाज एवेंजर है तो बजाज एवेंजर को select करें पल्सर है तो पल्सर को हीरो होंडा पैशन प्रो या हीरो Honda का है तो हीरो को सेलेक्ट करें हीरो मोटोकॉर्प का है तो उसे select है तो उसे सिलेक्ट करें।

Step 5. Select bike registered year

उसके बाद आपने अपने गाड़ी को कब रजिस्टर्ड किया था उस वर्ष को चुने जैसे आपने अपने बाइक को 2016 में रजिस्टर्ड किया था तो 2016 तो आपने जिस वर्ष अपने मोटर साइकल रजिस्टर किया है उस वर्ष को चुने।  

Step 6. Select insurance plan

उसके बाद आपका बाइक का पॉलिसी एक्सपायर हो गया है कि नहीं इसे भी चुने । ऐसा चुनने के बाद आगे जब बढ़ेंगे तो वहां पर आपको बजाज का कितने रुपए का आपको पॉलिसी पड़ रहा है यह आपको मोबाइल में शो होने लगेगा उसके बाद अपना प्लान सेलेक्ट करें उसके बाद पूरे गाड़ी की डिटेल आपके सामने आ जाएगी.

यहां पर अगर आप फोनपे से बाइक इंश्योरेंस कर रहे हैं तो यहां पर मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस बिल्कुल सही सही इंटर करें क्योंकि इसी ईमेल एड्रेस पर आपको आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी का पीडीएफ फाइल भेजा जाएगा

अगर आप 1 ईयर का कवर लेना चाहते हैं जिस पर 1500000 का accidental कवर दिया जाता है तो उसके लिए आपको 331रु. का अलग से और चार्ज देना पड़ेगा।

Step 7. Select countinue click agree

उसके बाद सभी ऑप्शन को पढ़ने के बाद countinue ऑप्शन पर क्लिक करें

कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद किस तरह के प्लान लेना चाहते हैं यह सभी डिटेल वहां पर आ जाएगा और agree ऑप्शन पर क्लिक करे ।

फिर buy plan पर क्लिक करें जैसे ही buy plan पर क्लिक करते हैं उसके बाद आपका payment option ओपन हो जाएगा अपने phonepe के माध्यम से पेमेंट करके अपने बाइक का इंश्योरेंस कर सकते हैं।

सारांश : उम्मीद करते हैं मोटरबाइक इंश्योरेंस phonepe से कैसे करें mobile के द्वारा गाड़ी का इंश्योरेंस कैसे करें यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।  

अगर आपको mobile के माध्यम से गाड़ी का insurance करने संबंध में किसी भी तरह की और जानकारी चाहिए तो phonepe के help option पर जाकर अपने सवालों को phonepe पर  शेयर कर सकते हैं और phonepe help के माध्यम से जो भी कंफ्यूज है पूछ कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।

आप अपने सवालों को हमें हमारे ब्लॉग पर कमेंट के माध्यम से भी पूछ सकते हैं हम आपके सवालों की तुरंत रिप्लाई करेंगे जिससे कि आपके सभी शंकाओं का समाधान हो सके और आप अच्छे से अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस करवा पाए इसी तरह के और किसी विषय पर जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालो को जरूर भेजें और हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे.

यह जानकारी भी जाने – 

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *