गणतंत्र दिवस हिन्दी शायरी – Republic day shayari 2024

गणतंत्र दिवस पर बेस्ट हिन्दी शायरी कलेक्शन जिसके माध्यम से Republic Day की बधाई संदेश और हार्दिक शुभकामनाए दिया जा सकता है तो इसके द्वारा जाने बेस्ट 26 जनवरी शायरी कलेक्शन
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

Republic day hindi shayari । गणतंत्र दिवस शायरी । Happy 26 janvari shayari ।

सबसे पहले सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं । इस पोस्ट के द्वारा मैं आपको गणतंत्र दिवस के मौके पर बेहतरीन हिंदी शायरी कलेक्शन शेयर करूंगा आप सभी Happy Gantantra Divas Shayari Hindi मे जानकर अपने दोस्तों को परिवार वालों को और जिसको भी गणतंत्र दिवस की बधाई शायरी के माध्यम से देना चाहते हैं दे सकते हैं

republic day hindi shayari collection hindi

हमारे देश में गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 26 जनवरी सन 1950 को हमारा देश का संविधान लागू हुआ था और हमारा देश एक स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश बना था हर साल इस दिन हमारे देश में राष्ट्रपति भारत की विभिन्न विषयों के बारे में भाषण देते हैं भारत के सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हैं .

इस दिन विभिन्न स्थानों पर तिरंगा फहराया जाता है और अमर शहीदों को भी याद किया जाता है तो लोग इस दिन एक दूसरे को बधाई देने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं आप भी अपने परिवार जनों को बधाई देने के लिए शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं

तो आइए जानते हैं इस पोस्ट के द्वारा गणतंत्र दिवस की शायरी हिंदी में

Happy Republic Day Shayari In Hindi

ना जियो धर्म के नाम पर

ना मरो धर्म के नाम पर

इंसानियत ही है धर्म वतन का

बस जियो वतन के नाम पर

Republic day shayari hindi

बलिदानों का सपना जब सच हुआ

देश तभी आजाद हुआ

आज सलाम करें उन वीरों को

जिनकी शहादत से यह भारत गणतंत्र हुआ

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

नफरत बुरी है ना पालो इसे

दिलों में खालिश है निकालो इसे

ना तेरा ना मेरा इसका ना उसका 

यह सब का वतन है संभालो इसे

Republic day par shayari hindi mai

देशभक्तों से ही देश की शान हैं

 देशभक्तों से ही देश का मान हैं

 हम उस देश के फूल हैं यारों

 जिस देश का नाम हिंदुस्तान हैं

Republic day shayari 2023

कुछ नशा तिरंगे की आन का है

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है

हम लहराएंगे हर जगह यह तिरंगा

 नशा यह हिंदुस्तान के सम्मान का है

26 Janvari par shayari

आओ झुक कर सलाम करे उनको

 जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है

खुशनसीब होता है वो

 खून जो देश के काम आता है

sanvidhan par shayari

किसी देश के संविधान में समय के साथ

जब सुधार नहीं किए जाते हैं

 तब उस देश में लोकतांत्रिक

मूल्यों का हनन होने लगता है

Happy Republic Day Shayari hindi

जागरुक जनता ही लोकतंत्र में

 अपने कर्तव्यों को खुद निभाती है

 और जनता के द्वारा निभाए गए

कर्तव्य ही जनता के अधिकारों की रक्षा करते हैं

republic day shayari sms

आन देश की शान देश की देश की हम संतान हैं

 तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी यह पहचान है

 गणतंत्र दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

26 जनवरी हिन्दी शायरी

यह बात हवाओं को बताए रखना रोशनी होगी

चिरागों को जलाए रखना लहू देकर

 जिसकी हिफाजत हमने कि

 ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना

Republic day wishes shayari

ए मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा

 यह शुभ दिन है हम सब का

लहरा लो तिरंगा प्यारा पर मत भूलो सीमा पर

वीरों ने है प्राण गंवाए कुछ याद उन्हें भी कर

 लो जो लौट के घर ना आए

Republic day 2 line shayari in hindi

कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिलों में

भारत मां का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में

gantantra diwas par shayari

चलो फिर से आज वह नजारा याद कर ले

 शहीदों के दिलों में थी जो वह ज्वाला याद कर लें

जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर

देशभक्ति के खून की वह धारा याद कर ले।

गणतंत्र दिवस message in hindi

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर

भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर

 ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान

कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर।

26 जनवरी देशभक्ति हिन्दी शायरी

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूं

यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं

 मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की

 तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान रखता हूं।

Deshbhakti shayari hindi

मेरे हर कतरे कतरे में हिंदुस्तान लिख देना

 और जब मौत हो तन पे तिरंगा का कफन देना

 यही ख्वाहिश खुदा हर जन्म हिंदुस्तान वतन देना

 अगर देना हो दिल में देशभक्ति का चलन देना।

Gantantra Diwas shayari

चलो फिर से खुद को जगाते हैं

 अनुशासन का डंडा फिर घूम आते हैं

 सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से

 ऐसे शहीदों के सामने सर झुकाते हैं।

गणतंत्र दिवस की शायरी

भूख गरीबी लाचारी को इस धरती से आज मिटायेंगे

भारत के भारतवासी को उनके सब अधिकार दिलाएंगे

 आओ सब मिलकर नए रूप में गणतंत्र दिवस मनाएंगे।

तो उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा शेयर किया गणतंत्र दिवस की हिंदी शायरी आपको पसंद आया होगा आप अपने दोस्तों को परिवार जनों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की बधाई देने के लिए इस शायरी को शेयर कर सकते हैं

यह भी जाने – 

  1. गणतंत्र दिवस फोटो फ्रेम डाउनलोड करे 

2. गणतंत्र दिवस के लिए शानदार भाषण 

3. देशभक्ति हिन्दी शायरी कलेक्शन देखे और भेजे 

4. देशभक्ति शायरी इमेज डाउनलोड करे 

इन्हें अपने दोस्तों को सोशल मीडिया में शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *