फोटो में चस्मा लगाने वाला एप्स डाउनलोड करे

प्ले स्टोर में मौजूद कुछ top 5 chasma apps के बारे में जानकारी आपको इस पोस्ट के द्वारा मिलने वाली है मैंने आप लोगों के लिए चुनिंदा एप्स की
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

कोई भी फोटो में चश्मा कैसे लगाएं : वैसे तो play store  पर एक से बढ़कर एक एंडॉयड एप्लीकेशन आपको देखने को मिलेंगे जिसने  हमारे काम को बहुत ही आसान बना दिया है आपको हर काम के लिए प्ले स्टोर पर एक एंड्राइड एप्स मिल जाएगा जिससे उस काम को बड़ी आसानी से कर सकते हैं चाहे बैंक से जुड़ी हुई कोई भी काम हो मनोरंजन से जुड़ा हुआ काम हो या किसी भी तरह का वीडियो गेम हो और हर घरेलू काम के लिए ऐप्स मिल जाएंगे।  

chasma lagane wala apps download kare

ऐसे ही फोटो को सजाने संबंधी और फोटो में चश्मा लगा कर फोटो को हैंडसम लुक ब्यूटीफुल लुक देने के लिए कई तरह के ऐप्स आपको मिल जाएंगे। आज के इस पोस्ट के द्वारा मैं आपको कुछ ऐसे बेहतरीन एप्स के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी मदद से आप अपने कोई भी photo par chasma लगा सकते हैं.

अगर आप भी चश्मा लगाने वाले बेस्ट एंड्राइड ऐप्स की तलाश कर रहे हैं तो इस पोस्ट को पूरे लास्ट तक पढ़े हैं प्ले स्टोर में मौजूद कुछ top 5 chasma apps  के बारे में जानकारी आपको इस पोस्ट के द्वारा मिलने वाली है मैंने आप लोगों के लिए चुनिंदा एप्स की जानकारी लेकर आया हूं और उसके बारे में पूरी डिटेल इससे आप उस एप्स के बारे में जानकर उसे इस्तेमाल कर सकते हैं कि उस एप्स में क्या क्या फीचर है।  

Apps की playstore reting क्या है और उस एप्स को प्ले स्टोर में कितने लोगों ने डाउनलोड किया है इस तरह से इन सभी चीजों से आप यहां अंदाजा लगा सकते हैं कि एप्स कैसा है।  

तो चलिये ज्यादा समय नहीं लेते हुए जान लेते हैं चश्मा लगाने वाले बेस्ट एप्स के बारे में जानकारी.

फोटो में चस्मा लगाने वाला एप्स डाउनलोड करे

फोटो पर चश्मा लगाने वाला ऐप्स

Glasses photo editor

कोई भी फोटो में चश्मा लगाने के लिए यह एंड्राइड एप्लीकेशन बहुत ही बेहतरीन एंड्राइड एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन में आपको हर तरह के glasses कोई भी फोटो में लगाने के लिए मिलेगा जिसे बड़ी आसानी से आप अपने कोई भी इमेज को सिलेक्ट कर  उस पर चश्मा लगा सकते हैं।  

इसमें बेहतरीन चश्मा कनेक्शन आपको मिल जाएगा जैसे golden glasses man ग्लाससेस women funny sun glasses इस तरह से अलग-अलग कैटेगरी में इसमें आपको चश्मा मिलेगा इसे फोटो पर बड़ी आसानी से सेट किया जा सकता है और सुंदर इमेज बनाया जा सकता है।

 इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.4 की रेटिंग मिला हुआ है और इसके 1000000 से भी ज्यादा के डाउनलोड है।

इस एप्लीकेशन को आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से बड़ी आसानी से अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं।

chasma apps download kaise kare

Glasses Photo Editor Pics

यह chasma lagane wala apps भी बहुत ही सुंदर है इस पर भी बहुत तरह के सन ग्लासेस इफेक्ट दिया गया है जिसे फोटो पर इस्तेमाल किया जा सकता है अगर आप अपने इमेज को cool look देना चाहते हैं तो sun glasses editor के साथ और  बेहतरीन चश्मा वाला फोटो बना सकते है  तो इस एप्लीकेशन का बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं इस पर आपको men और women दोनों के लिए अलग-अलग कैटेगरी में बेहतरीन चश्मा मिलेगा इसे फोटो पर फिट कर सकते हैं।

एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.0 की रेटिंग मिला हुआ है और इसके प्ले स्टोर पर 100000 प्लस डाउनलोड है इसे भी आप नीचे दिए गए लिंक द्वारा बड़ी आसानी से मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं।

sun glasses camera apps

Glasses Camera

इस एप्लीकेशन में भी बहुत सारे चश्मा का कलेक्शन आपको मिल जाएगा जैसे आप नीचे इमेज में देख सकते हैं बहुत सारे गिलास कलेक्शन आपको स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है इसे अपने कोई भी फोटो पर सेट कर सकते हैं और उस तरह से handsom photo इन chasma photo editor से बनाकर उसे सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते हैं।  

इसमे बहुत चश्मा कलेक्शन के साथ-साथ हेयर स्टाइल का लुक भी दिया गया है जिसे भी आपने इमेज पर हेयर स्टाइल को फिट कर सकते हैं और बेहतरीन फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।  

इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.4 की रेटिंग मिला हुआ है और प्ले स्टोर में इसके 100000 प्लस डाउनलोड है यानी कि यह भी एक बहुत ही बेहतरीन क्लासेस फोटो एडिटर एप्लीकेशन है इसे नीचे दिए गए लिंक पर डाउनलोड करें

photo me chasma kaise lagaye

Glasses photo editor

अगर आप अपने लिए simple look sun glasses डिजाइन वाला फोटो बनाना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर सिंपल लुक वाला और बेहतरीन लुक वाला दोनों वाला सनग्लास दिया गया है जिसे आप अपने कोई भी इमेज पर इस्तेमाल कर सकते हैं।  

इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है बस कैमरा से फोटो खींचे या अपने गैलरी से कोई फोटो को उठा ले और इसमें दिए गए सनग्लास को उस फोटो पर फिट कर दें इसमें सनग्लास को छोटा बड़ा करना जुम करना लेफ्ट राइट या move करना यह बहुत ही आसान है।  

इसमें भी लड़के और लड़कियो दोनों के लिए अलग अलग चश्मा दिया गया है इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर 2.8 की रेटिंग मिला है और प्ले स्टोर में 100000 प्लस डाउनलोड हैं इसे नीचे दिए गए लिंक द्वारा डाउनलोड करें

apne photo me chasma kaise lagaye

Stylish Glasses Photo Editor

इस एप्लीकेशन के बारे में आपको ज्यादा कुछ बताने की आवश्यकता नहीं है यह एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है इसमें आपको हर तरह की feature देखने को मिलेंगे इसमें आप अपने फोटो को एडिट भी कर सकते हैं कोई नया इमेज खींचकर उसे सुंदर बना सकते हैं और रही बात अपने image मे chasma lagana उसे फिट करने की तो इस पर आपको कई तरह के सनग्लास मिल जाएंगे इसे बड़ी आसानी से फिट किया जा सकता है।  

इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.5 की रेटिंग मिला हुआ है और प्ले स्टोर में इसके 5 लाख से भी ज्यादा के डाउनलोड है इसे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से बड़ी आसानी से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं.

तो फ्रेंड्स इस जानकारी में आपने अपने मोबाइल पर कोई भी फोटो को सुंदर लुक देने के लिए हम उस पर कैसे कोई चश्मा लगा सकते हैं chasma lagane wala apps की मदद से और ब्यूटीफुल लुक दे सकते हैं इसके लिए आपको चश्मा अलग से पहनने की जरूरत नहीं है बस इन एप्स को आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है और उस एप्स के माध्यम से अपने कोई भी इमेज पर या डायरेक्ट कोई भी व्यक्ति पर चश्मा ऑटोमेटिक लगा सकते हैं।  

यह उपयोगी जानकारी भी पढे –

1 अपने फोटो के पीछे को blur करके बेस्ट इमेज बनान सीखे

2 अपना बूढ़ा फोटो बनाए old face photo filter

3 गूगल मे अपना फोटो डालना सीखे

4 अपने फोटो का विडियो स्टेटस बनाना सीखे

5 मोबाइल मे हिन्दी typing करने वाला apps

तो है ना कितना मजेदार तरीका कोई भी इमेज पर चश्मा लगाने के लिए अगर आपको यह तरीका पसंद आया होगा फोटो में चश्मा लगाने के लिए तो  इस जानकारी को अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें और इस पोस्ट से जुड़े हुए आपके और कोई भी सवाल होंगे तो आप अपने सवाल हमें कमेंट के द्वारा बता सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *