Bina OTP call detail kaise nikale : 1 साल पुरानी कॉल डिटेल कैसे निकाले

अगर आप भी किसी भी मोबाइल का बिना ओटीपी के कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको कैसे हम किसी भी नंबर का कॉल डिटेल बिना ओटीपी के निकाल
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

बिना ओटीपी कॉल डिटेल कैसे निकाले : अगर आप भी किसी भी मोबाइल का बिना ओटीपी के कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको कैसे हम किसी भी नंबर का कॉल डिटेल बिना ओटीपी के निकाल सकते हैं इसके बारे में जानकारी को बताएंगे अगर आप कोई भी सिम इस्तेमाल करते हैं या किसी भी सिम का कॉल डिटेल देखना चाहते हैं निकल सकते है।

Airtel call details without OTP

vi call details kaise nikale

VI call history last 6 months

Vi call details kaise nikale app

jio call details without otp

तो इन सब को आप बिना ओटीपी के भी जान सकते हैं बिना ओटीपी के कॉल हिस्ट्री निकालना बहुत ही आसान है हम आपको जो तरीका बताएंगे उसके द्वारा आप बड़ी आसानी से किसी भी नंबर का कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं उसे बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं।

bina otp call detail kaise nikale

हम यहां पर आपको सभी तरह के डिटेल को बताएंगे जिससे आप कई तरीकों से बिना ओटीपी के कॉल डिटेल या बिना ओटीपी के कॉल हिस्ट्री को निकाल सकते हैं किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री को निकालने के लिए कई  तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हम यहां पर आपको कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे जो तरीका आपको बेहतर लगता है उस तरीके का इस्तेमाल करके आप किसी भी नंबर का अपने दोस्त का फ्रेंड का या जिसका भी कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं उसे बड़ी आसानी से बिना ओटीपी का इस्तेमाल किए आप डिटेल को निकाल सकते हैं।

बिना ओटीपी के कॉल डिटेल कैसे निकाले

बिना ओटीपी के कॉल डिटेल निकालने के लिए वह फोन पास में होना चाहिए आप उसे 2 मिनट के लिए मांग ले उसके बाद उसमें मैसेज टाइप करें मैसेज में आप EPREBILL टाइप करें और इसके आगे में जिस महीने की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं जैसे JAN FEB OCT DEC इस तरह से लिखें।

आपको मैसेज में पहले EPREBILL DEC लिखना है फिर इन दोनों के बाद अपना जीमेल अकाउंट लिख देना है जैसे EPREBILL DEC [email protected] लिखने के बाद इसे 121 पर सेंड कर देना है मैसेज भेजने के कुछ समय बाद आपको कस्टमर केयर की तरफ से एक मैसेज आएगा जिस पर आपको पासवर्ड दिया जाएगा फिर आपको अपना जीमेल खोलना है उस पर एक मेल आया होगा जिसमें आपके नंबर की सारी कॉल डिटेल की पीडीएफ फाइल दिया होगा आप उस फाइल को कस्टमर केयर के द्वारा दिए गए पासवर्ड के द्वारा ही खोल सकते हैं इस तरह से आप किसी भी नंबर का बिना ओटीपी के द्वारा कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।

call detail nikalne wala app

कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप

सबसे पहले अपने मोबाइल में E2PDF ऐप को डाउनलोड करें

ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और उसके टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें

उसके बाद अगले स्टेप में आपको xml फॉरमैट और पीडीएफ फॉरमैट में से एक फॉर्मेट को चुनना है तो आप pdf फॉर्मेट को सिलेक्ट करें

उसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें से आप जनरल कॉल लॉग वाले ऑप्शन पर जाएं

उसके बाद उसके ऊपर में डाटा सेट का मिलेगा उस पर आप कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं उस डेट को सेट करें बस लास्ट में आपको पीडीएफ का नाम डालें और एक्सपोर्ट के पर क्लिक करें

इस तरह से आप बिना ओटीपी के कॉल डिटेल निकाल सकते हैं आप कॉल डिटेल निकालने वाले ऐप का इस्तेमाल करके किसी भी महीने की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।

कॉल डिटेल कैसे निकाले

बिना ओटीपी कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए सबसे पहले आप Caller ID ऐप को इंस्टॉल करें

ऐप को इंस्टॉल करने के बाद कॉल हिस्ट्री पर क्लिक करें

इस पर आप अपने देश का कोड चुने और सिलेक्ट करें

देश कोड को चुनने के बाद मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन मिलेगा तो जिस नंबर का आप कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं उस नंबर को डालें और सबमिट पर क्लिक कर दें

अब आपको ईमेल आईडी डालने का बॉक्स मिलेगा इस पर अपना ईमेल आईडी डालें और आपके इस ईमेल आईडी पर कॉल डिटेल की पीडीएफ आएगी

ईमेल आईडी डालने के बाद दिखाई देगा उस पर क्लिक करने के बाद रिक्वेस्ट कर लिया जाएगा और email id में 24 घंटे के अंदर में कॉल डिटेल को भेज दिया जाएगा

इस तरह से आप किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री को पीडीएफ के रूप में निकाल सकते हैं।

किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले

  • Step 1 :- Play Store में जाए
  • Step 2 :- Search करे – Call Details
  • Step 3 :- Call History Install करके Open करे
  • Step 4 :- Call History पर Click करे
  • Step 5 :- जिसका call details निकालना है वो Mobile No. डाले
  • Step 6 :- इसके बाद बिना OTP के Call Details निकल जायेगा

सारांश -:

बिना OTP के Call Detail निकालने के लिए सबसे पहले आपको जिस भी फोन का कॉल डिटेल निकालना है वह फोन आपको 2 मिनट के लिए ले लेना है। फिर आपको उस फोन से यह मैसेज टाइप करना है EPREBILL *Month* *Your Gmail* और अपने सिम ऑपरेटर के कस्टमर केयर नंबर पर सेंड कर देना है, आपको कॉल हिस्ट्री डिटेल सब मिल जाएगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQs

सवाल – क्या बिना ओटीपी का कॉल डिटेल निकाल सकते हैं?

जवाब – हां बिना ओटीपी के कॉल डिटेल निकाला जा सकता है किसी भी नंबर का कॉल डिटेल बिना ओटीपी के निकाल सकते हैं

सवाल – दूसरे के मोबाइल की कॉल डिटेल अपने मोबाइल में कैसे देखें?

जवाब – दूसरे की मोबाइल की कॉल डिटेल अपने मोबाइल में देखने के लिए एप के द्वारा इसे देख सकते हैं इसके लिए आप कॉलर आईडी ऐप का इस्तेमाल करके किसी दूसरे मोबाइल की कॉल डिटेल अपने मोबाइल में देख सकते हैं।

सवाल – क्या किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकालना संभव है?

जवाब – हां किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकालना संभव है अब दिए गए स्टेप को फॉलो करके किसी भी नंबर का कॉल डिटेल निकाल सकते हैं

सवाल – कीपैड मोबाइल का कॉल डिटेल कैसे निकाले?

जवाब – कीपैड मोबाइल का कॉल डिटेल निकालने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर मैसेज टाइप करें और जिस महीने का कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं उस महीने को लिखें और ईमेल आईडी को लिखें उसके बाद उसी ईमेल आईडी पर 24 घंटे के अंदर में उस महीने की कॉल डिटेल को भेज दिया जाता है जिससे आप किसी ईमेल आईडी देखने वाले मोबाइल में देख सकते हैं इस तरह से कीपैड मोबाइल का कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।

सवाल – 1 साल पुरानी कॉल डिटेल कैसे निकाले?

जवाब – 1 साल पुरानी कॉल डिटेल निकालने के लिए कॉलर आईडी ऐप का इस्तेमाल करके 1 साल पुरानी कॉल डिटेल निकाल सकते हैं

किसी भी नंबर का कॉल डिटेल कैसे निकाले?

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह जानकारी अच्छा लगा होगा अगर आप ऐसे ही किसी भी तरह के मोबाइल ट्रिक्स के बारे में और कोई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें हम आपके कमेंट में भेजे गए सवाल की तुरंत प्रतिक्रिया देंगे और ऐसे ही आर्टिकल के माध्यम से आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे।

ऐसे ही नई नई और मोबाइल टिप्स के बारे में जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे अन्य लोगों को भी जरूर शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *