Computer internet speed meter softwere की जानकारी

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

best internet speed meter for pc
computer me internet speed kaise pta kare

Android mobile में हम तो स्पीड मीटर का यूज करते हैं जिससे हमें हमारे मोबाइल की internet
speed कितना है यह हमें पता चल जाता है लेकिन अगर ऐसे ही हम अपने
कंप्यूटर में इंटरनेट स्पीड कितना है उसे पता करने के लिए भी हमें  कंप्यूटर के लिए एक स्पीड मीटर सॉफ्टवेयर की
जरूरत होगी जिसकी मदद से हम कंप्यूटर में चल रहे इंटरनेट स्पीड को जान सकते हैं.
how to track pc internet speed
कंप्यूटर में कभी-कभी काम
करते है तो
low internet connection की वजह
से काम करने का मन ही नहीं करता है इसलिए हमें यह मालूम होना चाहिए कि हमारे
कंप्यूटर की नेट स्पीड कितना है और यह जानकर अगर नेट स्पीड कम है तो उसे बढ़ाने का
प्रयास करना चाहिए
इसलिए हर कंप्यूटर user को अपने pc पर एक स्पीड meter softwere
जरूर रखना चाहिए।  जिससे  तय कर सके कंप्यूटर का नेट स्पीड कितना है उसे
और कितना रहना चाहिए.
कंप्यूटर के लिए बेस्ट
इंटरनेट
speed test सॉफ्टवेयर क्या है कैसे download करे  इसकी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को
पढ़ें जिस पर आपको
top 5 website की
जानकारी मिलेगी जहां से हम अपने कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं.
 
पढे –
Android मोबाइल
के लिए प्ले स्टोर पर तो ऐसे बहुत सारे ऐप्स मिल जाएंगे लेकिन कंप्यूटर के लिए
सॉफ्टवेयर मिलना बहुत मुश्किल रहता है हम ऐसे कौन कौन से सॉफ्टवेयर को डाउनलोड
करें जिसमे अच्छे से हमारे नेट स्पीड को बताएं यह चुनना मुश्किल होता है।
 लेकिन अगर आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ते हैं तो
आपको यह जानकारी मिल जाएगी की कंप्यूटर के लिए बेस्ट इंटरनेट
speed test सॉफ्टवेयरक्या
कौन कौन सा है।

Computer best internet speed meter softwere

internet speed monitor

 
DU Meter
इस सॉफ्टवेयर के द्वारा
आप बड़ी आसानी से अपने नेट स्पीड को
locate कर सकते हैं जिस पर आपको यह पता चल जायेगा कि
आपके कंप्यूटर पर नेट स्पीड कितना चल रहा है इससे आप बड़ी आसानी से जान सकते हैं
.
 इस सॉफ्टवेयर का layout  बहुत अच्छा है जिस  पर आपको देखने मे  बड़ी आसानी होगी इसे अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल
कर लीजिए और बड़ी आसानी से जान सकते हैं की कंप्यूटर का नेट स्पीड कितना है.




Pc net speed check करने के लिए इस
सॉफ्टवेयर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे  कंप्यूटर पर नेट स्पीड कितना है इसे जानने के
लिए इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते हैं बस इस सॉफ्टवेयर को अपने पीसी पर इंस्टॉल
कर लीजिए और इंस्टॉल करने के बाद इससे हम देख सकते हैं कि हमारे पीसी में नेट की
स्पीड कैसी है.
#Net Meter
यह भी सॉफ्टवेयर बहुत ही
अच्छा है यह कम
MB  का और बड़ी आसानी से कंप्यूटर पर
चलने वाला सॉफ्टवेयर है  कंप्यूटर कोई  भी हो उस पर यह बड़ी आसानी से
run  कर लेगा अगर आप अपने कंप्यूटर की
इंटरनेट
conection speed एक्टिविटी को ट्रेस करना चाहते हैं
इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
#Bandwidth Meter pro
आसान तरीके से यूज करने
के लिए और डिस्प्ले के साथ नेट स्पीड को देखने के लिए यह सॉफ्टवेयर काफी हेल्पफुल
होगा पीसी नेट कनेक्शन स्पीड को चेक करने के लिए जिस पर आप इसे कुछ क्लिक पर स्पीड
को चेक कर सकते हैं.



यह softwere आपको इंटरनेट मे आसानी से मिल जाएगा जिसे वहा से बढ़ी आसानी से download किया जा सकता है और install कर use किया जा सकता है । 


pc net speed meter softwere
pc internet speed test

फ्रेंड्स जैसे हमने जाना
कि कंप्यूटर पर नेट स्पीड को जाना बहुत जरूरी होता है ताकि उसी आधार पर हमारे काम
की गति भी निर्धारित होती है जितना अच्छा नेट की कनेक्टिविटी होगी . हमारा काम भी  उतनी जल्दी होगा कंप्यूटर पर इस हिसाब से हम
बड़ी आसानी से इन सॉफ्टवेयर को अपने
pc पर इंस्टॉल करके अपने कंप्यूटर की नेट स्पीड को चेक
कर सकते हैं। 
 
कम्प्युटर संबन्धित अन्य जानकारिया- 
 
 हमें अलग से और कोई सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं
पड़ेगी बस इन्हीं सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर लें और अपने कंप्यूटर की नेट स्पीड
कितना है यह  देख सकते हैं.
इन softwere से net speed देखने में आपको कोई परेशानी आ रही है तो अपनी
समस्या हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें.
WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *