Friends इस पोस्ट के द्वारा मैं आपको बताऊंगा CSV file kya hota hai और CSV file ka kya use hai.
इस पोस्ट में इससे जुड़े हुए आपके सभी सवालों का
समाधान हो जाएगा यह क्या होता है इसे कैसे क्रिएट करते हैं और इसका क्या क्या यूज
होता है यह बातें आपको इस पोस्ट के द्वारा जानने को मिलेगा तो आप इस पोस्ट को पूरे
लास्ट तक पढ़ते रहे जिससे कि आप सीएसवी फाइल क्या होता है हिंदी में जान पाएंगे.
सबसे पहले जान लेते हैं सी.एस.वी. फाइल का फुल फॉर्म
क्या होता है
Full form of CSV
इसे Comma Separated
Values या Character Separated Values kha jata hai.
इसके बारे में जाने
CSV file kya hai
यह एक white फाइल होता है जिसमें डेटा की सूची होती
है data store करते है. अपनी जानकारियाँ बनाकर या दिए गए जानकारी या data को csv
फाइल के रूप में save करते है.
इसमें
जानकारियों या डाटा आदान-प्रदान के लिए इस फाइल का use अधिकतम किया जाता है.
सीएसवी फाइल में डेटाबेस और डाटा मैनेजर इसका अधिकतम
यूज़ करते हैं अपने कोई भी जानकारी को रखने के लिए.
इस फाइल में कॉमा का उपयोग डाटा को अलग करने के लिए
या अर्द्ध विराम का उपयोग वर्णों के बीच में किया जाता है इस तरह से सी.एस.वी.
फाइल को क्रिएट किया जाता है.
अगर CSV फाइल के डिज़ाइन को देखे तो यह बहुत ही सिंपल
डिजाइन होता है इसे कामा के द्वारा डाटाओं की सूची बनाया जाता है.
Csv file Kaise creat kare
कंप्यूटर में सीएसवी फाइल को क्रिएट करना बहुत ही
आसान है.
इसे आप कुछ इस्टेट में अपने कंप्यूटर में क्रिएट कर
सकते हैं और यूज कर सकते हैं.
# csv file creat करने के लिए सबसे पहले आप अपने
कंप्यूटर पर नोटपैड को चुने.
# उसके बाद नोटपैड को ओपन करें अब नोटपैड को ओपन करने के
बाद एक नया फाइल खोलें.
# नया फाइल खोलने के बाद उस पर अपना डाटा लिखें जिसे
अल्पविराम यानि comma से सेट करें और अपनी जानकारियों में हर पंक्ति के लिए यूज
करें.
अब अपने डेटा को लिखने के बाद उसे .csv एक्सटेंशन के
साथ सेव कर ले इस तरह से आप नोटपैड से सीएसवी फाइल क्रिएट कर सकते हैं.
CSV file online kaise creat kare
इस फाइल को आप ऑनलाइन भी क्रिएट कर सकते हैं इसे
ऑनलाइन क्रिएट करना बहुत ही आसान है इसे इस रूप से बनाने के लिए आप ब्राउज़र पर सीएसवी फाइल
जनरेटर या क्रिएट सीएसवी फाइल ऑनलाइन लिखकर सर्च कर दें आपको बहुत सारे ऑनलाइन
टूल्स मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप सीएसवी फाइल ऑनलाइन क्रिएट कर सकते हैं और इस
तरह की फाइल को यूज कर सकते हैं.
csv file ka kya use hai
@ अपने बहुत सारे डाटा को सिक्योर करने के लिए इसका
यूज किया जाता है.
@इसका प्रबंधन करना आसान है और इस पर डाटा स्टोर करना
बहुत आसान है इसलिए सीएसवी फाइल में बहुत सारे डेटा को स्टोर करने के लिए इसका यूज
किया जाता है.
@ अपने छोटे छोटे file के या बड़े
बड़े फाइलों को csv file के रूप में स्टोर किया जा सकता है.
@ इंटरनेट से डाटा को स्टोर करने के लिए इसका यूज
किया जाता है.
@ डाटा को सेपरेट करने के लिए यूज किया जाता है.
@ इसमें लंबी लंबी फाइलों की जानकारी को छोटे रुप में
भी सेव किया जा सकता है उसका प्रबंधन किया जा सकता है.
@ अधिक मात्रा में डाटा को स्टोर किया जा सकता है इस
परपस से इसे यूज किया जाता है.
कोई भी जानकारी को सीएसवी फाइल के रूप में कैसे सेव करें
अगर आप अपनी बहुत सारी जानकारियों को या कोई जानकारी
को csv फाइल के रूप इसे बनाकर सेव करना चाहते हैं तो उसे आप नोटपैड या वर्ड में
ओपन करें या एमएस वर्ड में ओपन करें.
ओपन करने के बाद उस फाइल को टेस्ट के रूप में सेव नही
कर के सीएसवी के रूप में सेव करें तो आप अपने कोई भी जानकारी को csv extention के
रूप में सेव कर सकते हैं और बहुत सारे डेटा को स्टोर कर सकते हैं.
इस तरीके के द्वारा नोटपैड एमएस वर्ड से आप इंटरनेट
की जानकारियों को सीएसवी फाइल के रूप में स्टोर कर सकते हैं.
Read this useful post
दोस्तों यह तो थी जानकारी सीएसवी फाइल के बारे में
मुझे यकीन है मेरे द्वारा दिए गए छोटे से जानकारी से आप के मन में सीएसवी फाइल के
बारे में जो भी कंफ्यूजन था वह दूर हो गया होगा.
अगर इसके बावजूद भी आपके मन में कोई सवाल रह गया होगा
तो आप अपने सवाल हमें इस वेबसाइट में दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से कमेंट करके
शेयर कर सकते हैं हम आपके सभी सवालों का समाधान करेंगे.
अगर आपको कंप्यूटर से जुड़े हुए और कोई भी जानकारी
चाहिए तब भी आप अपने सवाल हमें सेंड कर सकते हैं
इसी तरह की और जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे इस
वेबसाइट पर आगे भी बने रहे.
No comments:
Post a Comment