Google chrome me password kaise save kare

Chrome me password save karne ka tarika इस तरीके का इस्तेमाल करके हम अपने विभिन्न आईडी और पासवर्ड को गूगल क्रोम में सेव करके रख सकते हैं यह एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है जल्दी लॉगिन करने के लिए अगर हम किसी वेबसाइट पर बार-बार
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

Google chrome me save password kaise dekhe : Chrome me password save karne ka tarika : Google chrome me password kaise save kare

अगर आपके भी इसी तरह के सवाल है या आप इन सवालों के जवाब जानना चाह रहे हैं तो हमारे इस पोस्ट के द्वारा यह पूरा कंफ्यूजन दूर होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट के द्वारा मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे हम गूगल क्रोम में पासवर्ड को सेव करके रख सकते हैं जिसमें हमें बार-बार login id और password को डालने की जरूरत नहीं है बस उसे क्लिक करते ही हम अपने अकाउंट पर लॉगिन हो सकते हैं.  

Google chrome me password kaise save kare 1

तो इस तरीके का इस्तेमाल करके हम अपने विभिन्न आईडी और पासवर्ड को गूगल क्रोम में सेव करके रख सकते हैं यह एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है जल्दी लॉगिन करने के लिए अगर हम किसी वेबसाइट पर बार-बार लॉगइन करते हैं तो बार-बार आईडी पासवर्ड से लॉगिन होना पड़ता है लेकिन password save करके रखने से हमारे बहुत सारे समय की भी बचत होती है।

 वैसे तो गूगल क्रोम में पासवर्ड  को सेव करने के लिए बार-बार ऑप्शन आते रहता है अगर यह ऑप्शन डिसएबल हो जाता है तो जब भी हमको अकाउंट पर लॉगइन करते हैं पासवर्ड सेव करने का ऑप्शन नहीं दिखता है बस हमें उसी ऑप्शन को इनेबल करना है जिसके मदद से हम गूगल क्रोम में पासवर्ड को सेव करके रख सकते हैं

अगर आपके chrome में यह option पहले से इनेबल है तो आपको इसे चालू करने की जरूरत नहीं है जब भी कोई अकाउंट में लॉगिन करेंगे तो पासवर्ड को सेव करने के लिए ऑप्शन पूछा जाएगा इसे सेव कर सकते हैं

इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप गूगल में सेव पासवर्ड को भी देख सकते हैं इसमें से आप अपने विभिन्न वेबसाइटों के पासवर्ड को सेव करके भी रख सकते हैं और जो पासवर्ड अगर सेव है उसे भूल गए हैं तो उसे recover भी कर सकते हैं और बड़ी आसानी से इन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट पर लॉगिन हो सकते हैं

तो पासवर्ड सेव करने की इस तरह से बहुत सारे फायदे हमें होता है इस feature का इस्तेमाल हम गूगल क्रोम में मोबाइल और computer दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

गूगल क्रोम में पासवर्ड कैसे सेव करें

how to view saved password in chrome : chrome me saved password kaise delete kare

जैसे मैंने आपको ऊपर में बताया कि पासवर्ड को सेव करने के लिए अगर option नहीं पूछ रहा है तो हमें इसको सेटिंग में जाकर इनेबल करना होगा जिसके बाद से इसमें पासवर्ड को सेव करने का option आएगा आप बड़ी आसानी से उसे सेव कर सकते हैं

इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल हो या desktop उसके किनारे में दिए गए 3 बिन्दु  के ऑप्शन पर क्लिक करें

उस पर क्लिक करने के बाद सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें

chrome setting click kare

जब आप setting पर क्लिक करेंगे तो chrome browser की पूरी सेटिंग ओपन हो जाएगा फिर उसके बाद पासवर्ड ऑप्शन पर क्लिक करें

chrome click password option

उस पासवर्ड ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपने किस-किस के पासवर्ड को सेव किया है वहां पर आपको मिल जाएगा आप वहां से पासवर्ड को भी देख सकते हैं और आपने किस को सेव नहीं किया है इसको भी वहां से देख सकते हैं।

उसके किनारे में आप ऑप्शन देखेंगे offer to save password का ऑप्शन अगर उसमें डिसएबल है तो उसे हमें enable करना होगा

click offer to save password chrome

इस option को enable करने के बाद हम बड़ी आसानी से गूगल क्रोम में कोई पासवर्ड जिस पर लॉगइन होते हैं उसे सेव कर सकते हैं तो इस ऑप्शन को इनेबल करने के बाद क्रोम में जिस वेबसाइट पर हम लॉगइन होते हैं या कोई भी अकाउंट लॉगइन करते हैं उसके पासवर्ड को सेव करने के लिए पूछा जाएगा जिसे सेव के ऑप्शन पर क्लिक करके हम इसे save करके रख सकते हैं

तो उनको इनेबल कर दें इस तरीके का इस्तेमाल करके आप गूगल क्रोम में कोई भी वेबसाइट के पासवर्ड को सेव करके रख सकते हैं

मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा दिया गया यह जानकारी Google chrome me password kaise save kare आपको पसंद आया होगा इस तरीके का इस्तेमाल करके chrome me password सेव करके रख सकते हैं या आप सोच रहे हैं कि google chrome me password kaise dekhe तो यह समाधान इस तरीके द्वारा यहां से हो जाएगा ।

यह जानकारी भी पढे –

1 डिलीट हुये क्रोम history को वापस लाना सीखे

2 Internet Explorar Update करना सीखे

3 Android के लिए बेस्ट वेब ब्राउज़र

4 कम्प्युटर hardwere और softwere क्या है जाने इसके बारे मे

5 Computer के लिए बेस्ट ब्राउज़र

यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो सोशल मीडिया में अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 475

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *