how do i enable dark mode on youtubeYouTube dark mode kya hai ise youtube me kaise on kare YouTube का dark mode पहले कंप्यूटर ब्राउज़र में लॉन्च किया गया था लेकिन इसे अब एंड्रॉयड डिवाइस में भी लांच कर दिया गया है. YouTube में अपने नए अपडेट में YouTube dark mode option दे दिया गया है.
आज के अपने इस पोस्ट में आपको YouTube डार्क मोड क्या है इसे कैसे enable करें और इसे अपने एंड्रॉयड डिवाइस में क्यों चालू करना चाहिए इसके बारे
में पूरी जानकारी बताऊंगा.
Dark mode kya hai (what is youtube dark theme)
Dark mode feature वो option होता है
जो किसी ऐप के या ब्राउज़र के या किसी भी बैकग्राउंड को डार्क कर देता है. जिस
किसी भी ब्राउज़र,ऐप का बैकग्राउंड सफेद कलर में होता है उसे आप काले कलर में कर
सकते हैं जो आपको देखने में काफी सहूलियत प्रदान करता है और app background भी
अच्छा दिखता है इसी डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल आप YouTube के
ऐप में भी कर सकते हैं जो पहले केवल YouTube ब्राउज़र में
अवेलेबल था.
YouTube dark mode use karne ke fayde
YouTube ही नहीं आप अपने मोबाइल हो या
कंप्यूटर अगर डार्क मोड का यूज़ करते हैं तो इससे कुछ फायदे होते हैं-
· dark mode on करने से मोबाइल
में मूवीस देखते समय बहुत आसानी होती है हमें ज्यादा जोर लगाकर या आख़ गड़ाकर नहीं
देखना पड़ता है. मोबाइल से निकलने वाले लाइट आंखों पर बुरा असर नहीं डालते हैं.
· dark mode को enable करने से
मोबाइल की बैटरी की खपत भी बहुत कम होती है क्योंकि डार्क मोड से मोबाइल की लाइट
बहुत ही कम हो जाती है जिससे बैटरी की भी बचत होती है और बैटरी बहुत देर तक टिकती
है.
Youtube dark mode kaise enable kare
यह YouTube का नया फीचर है इसलिए अगर आपका YouTube अपडेट नहीं
है तो सबसे पहले आपको अपना YouTube अपडेट करना होगा. क्योंकि यह फीचर YouTube के नए अपडेट में आया है
इसलिए अपने YouTube को प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट कर लीजिए.
# YouTube को अपडेट करने के बाद आप
अपने YouTube app को open करें.
# किनारे साइड में बने हुए चैनल आइकॉन
पर क्लिक करें.
# उसके बाद सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें
फिर जनरल के ऑप्शन पर टच कर दें.
# जब आप जनरल पर टच करते हैं तो यहां
पर आपको dark theme लिखा हुआ मिलेगा उसे ऑन कर दें.
# जब आप उसे ऑन करते हैं तो आपका यूट्यूब ऐप dark
mode में बदल जाता है.
At last
इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं तो आपके YouTube में dark mode चालू हो जाएगा आपके
आंखों की सुरक्षा भी हो जाती है हमें आखो को विडियो देखने में ज्यादा जोर भी नहीं देना पड़ता है और मोबाइल
से निकलने वाले लाइट से भी आंखों की सुरक्षा होती है. आप भी
अपने मोबाइल में dark mode on कर ले.
मुझे उम्मीद है इस तरीके से आप आसानी से अपने YouTube एंड्रॉयड ऐप में dark theme enable कर पाएंगे.
youtube से releted टॉपिक क्या आपने जाना -
No comments:
Post a Comment