youtube video background me kaise chalaye

4578
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

हेलो दोस्तों YouTube तो सभी इस्तेमाल करते हैं कई प्रकार के विडियो देखते है एक तरह से इसका
मोबाइल पर ही टीवी की तरह ही use करते है. तो आपके लिए आज मैं
YouTube से ही रिलेटेड एक जानकारी लेकर आया हु जिससे आपके youtube विडियो को चलाने
का एक और experienceबढ़ जायेगा.
how to play youtube video in background
इस पोस्ट में हम जानेंगे कैसे हम अपने Android मोबाइल में चल रहे यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में
प्ले कर सकते हैं.
जब हम YouTube पर कोई वीडियो चलाते हैं और उसके बाद सीधे हम अपने होम बटन को प्रेस करते
हैं तो उस
YouTube में चल रहा वीडियो भी stop हो जाता है अगर
गाना सुन रहे है तो वो भी बंद हो जाता है. लेकिन एक ऐसा ट्रिक है जिसकी मदद से हम
आसानी से
YouTube को बैकग्राउंड में भी चला सकते है. यानी कि
अगर हम कोई म्यूजिक सुन रहे हैं तो उसे डायरेक्ट ऑनलाइन हम अपने बैकग्राउंड में
अपने मोबाइल में ही चला सकते हैं.
अगर आप अपने मोबाइल का स्क्रीन भी off करते है तब भी
youtube के विडियो चलते रहते है जिसको आप म्यूजिक player की तरह use कर सकते है.
इस पूरी प्रोसीजर को जानने के लिए आप मेरे इस पोस्ट
को स्टेप बाय स्टेप पढ़े. इससे आप जान सकते हैं कि यूट्यूब वीडियो को कैसे हम
बैकग्राउंड में प्ले कर सकते हैं. अगर कोई पॉइंट समझ में नहीं आता है तो आप मुझे
इस साईट के कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

how to play youtube video in the background on android


यह मेरा बहुत ही short पोस्ट है इसमें मैं कुछ ही स्टेप में बताऊंगा जिसे आप जान सकते हैं की
मोबाइल में यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में हम कैसे प्ले कर सकते हैं.
# सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल में YouTube के एंड्राइड apps को ओपन कर लें और आप जिस वीडियो को
बैकग्राउंड में चलाना चाहते हैं उस वीडियो को प्ले करके उसके लिंक को कॉपी कर
लीजिए.
# कॉपी करने के लिए आप उस वीडियो को टच कर के शेयर पर
जाकर
 कॉपी लिंक से कॉपी कर सकते हैं.
touch share to copy link
# कॉपी करने के बाद अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र को
ओपन कर लीजिए और उस क्रोम ब्राउज़र में उस कॉपी किए हुए लिंक को पेस्ट करके उस
वीडियो को आप प्ले कर दीजिए.
# वीडियो को प्ले करने के बाद आप अपने गूगल क्रोम को
डेस्कटॉप मोड पर ओपन कर दीजिए.
# डेस्कटॉप मोड में ओपन करने के लिए आप अपने crome
browser के राईट साइड में बने 3 पर क्लिक कर के सेलेक्ट कर सकते है.
select to desktop mode
 # desktop
mode पर ओपन करने के बाद crome browser को  होम बटन दबाकर एग्जिट कर दीजिए.
# जब आप होम बटन दबाकर उसे एग्जिट करते हैं तब आप
अपने मोबाइल के नोटिफिकेशन पेनल में देखते हैं कि उसमें वीडियो को नेक्स्ट,
प्रीवियस और प्ले करने का ऑप्शन रहता है जहां से आप उसे प्ले कर सकते हैं और अपने
वीडियो को चला सकते हैं.
lock screen se bhi video play kare

how to play youtube video in background in hindi 

इस तरह से आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में YouTube के कोई भी वीडियो को बैकग्राउंड में चला सकते हैं. खासकर YouTube में चलने वाले म्यूजिक वीडियो को
जिसे हम अपने मोबाइल में चला सकते हैं इस म्यूजिक को डायरेक्ट डाउनलोड ना करके हम
उसे बैकग्राउंड में चला कर भी सुन सकते हैं
.
दोस्तों अगर आपको अपने Android मोबाइल में यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में चलाने में
किसी भी तरह की कोई समस्या आ रही है तो आप अपनी समस्या मुझे मास्टर ज्ञान हिंदी के
कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं
.
इसमें कमेंट करने के लिए आप अपने Gmail ID से लॉगिन करके अपनी कमेंट को कमेंट बॉक्स में डालकर
उसे पब्लिश कर सकते हैं कुछ ही समय में आपको रिप्लाइ किया जाएगा और आपकी समस्याओं
का तुरंत समाधान किया जाएगा
अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा तो इसे सोशल मीडिया में
अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें.

read this other post
WhatsApp Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here