Jio APN setting से internet speed कैसे बढ़ाये

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

jio net speed kaise badhaye  Jio mobile apn setting Jio volte apn setting
kaise kare

Jio ने इंडिया
में बहुत ही
fast 4g सर्विस दिया है जिसका
आज सभी इंडिया के लोग इस्तेमाल कर रहे हैं इसके साथ-साथ हाई स्पीड इंटरनेट तो
मिलता है लेकिन
4G डाटा भी अनलिमिटेड मिलता है जिसकी मदद से
बड़ी आसानी से
youtube videos , मूवीस download या ऑनलाइन काम कर सकते हैं ।
जैसे-जैसे जिओ के यूजर्स
बढ़ते गए कुछ क्षेत्रों में इसके इंटरनेट स्पीड भी कम होता गया क्योंकि
jio की customer बढ़ने से नेट स्पीड भी बहुत कम हो गया है। कई लोग  इंटरनेट पर सर्च करने लगे कि जियो की नेट स्पीड
कैसे बढ़ाए जिओ सिम में इंटरनेट फास्ट कैसे चलाएं या  मोबाइल की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाए इस तरह से
बहुत तरीके से वह इंटरनेट पर सर्च करने लगे  इसकी नेट स्पीड को कैसे बढ़ा सकते हैं.


mobile me jio sim ki net speed kaise badhaye
आज के अपने इस पोस्ट मे
इसके बारे में आपको ऐसा ही एक बेहतरीन तरीका बताने वाला जिसकी मदद से आप अपने
jio sim internet speed को कुछ हद तक बढ़ा सकते हैं इससे पहले के
मुकाबले में आपके नेट स्पीड थोड़ी सी बढ़ जाएगी और आप बड़ी आसानी से इंटरनेट सर्च
कर पाएंगे.
इस tips मे  हम अपने मोबाइल की APN setting करके इंटरनेट स्पीड को बढ़ाएंगे यह  एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है जिओ सिम के इंटरनेट
स्पीड को बढ़ाने के लिए अगर आप भी इस तरीके के बारे में नहीं जानते हैं तो इस
पोस्ट को पूरा पढ़ें जिस पर आपको यह टिप्स जानने को मिलेगा कि
jio sim की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ा सकते हैं यानि jio
net speed कैसे बढ़ाये ।
अगर आपने एक बार इस
सेटिंग को ऐसा करना सीख लिया तो इसी तरह से आप दूसरे नेटवर्क के इंटरनेट स्पीड को
भी बढ़ा सकते हैं.
APN सेटिंग
के अलावा भी इस पोस्ट में मैं आपको ऐसा और कुछ टिप्स दूंगा जिसकी मदद से आप जियो
सिम  नेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं.
चलिये जानते है इसके बारे
मे

Jio sim की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं jio apn setting for fast internet 

पहला तरीका –

# Jio apn setting करके

इसके लिए सबसे पहले आप
अपने मोबाइल की
setting मे जाये
उसके बाद सिलैक्ट sim या network setting इस तरह के ऑप्शन मे जाये
जियो sim मे ऐसा setting करने के लिए उसे select करे ।
उसके मोबाइल network को चुने
उसके बाद creat new APN या add APN को चुने
उसके बाद नीचे दिये गए apn setting
को
add कर दे ।


Name – jionetspeed
Apn – jionet
Apn type – Not set
Proxy – Not set
Port – Not set
Username – Not set
Password – Not set
Server – www.google.com
MMSC – Not set
MMS proxy – Not set
MMS port – Not set
MCC – 405
MNC – 857 or 863 or 874
Authentication type – Not
set
APN protocol – IPv4/IPv6




इस तरीके का इस्तेमाल
करके आप बड़ी आसानी से जिओ की इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं पहले के मुकाबले
आपको इसके इंटरनेट स्पीड में कुछ फर्क देखने को मिलेगा इस तरीके के द्वारा
jio internet speed को बहुत ही फास्ट किया
जा सकता है.

दूसरा तरीका – 

# VPN apps के द्वारा jio internet speed improve kare 

यह तरीका भी बहुत ही
बेस्ट है मोबाइल की इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए । मोबाइल मे वीपीएन
use करने के लिए इन app को playstore से download
करना होगा उसके बाद सीधे इसे इस्तेमाल कर सकते है ।
यह app fastest network से connect हो जाता है जिससे internet की स्पीड बढ़ जाता है ।
अगर आप नहीं जानते की कौन
सा
vpn apps best है तो इस नीचे दिये पोस्ट को जरूर read  करे जिसमे आपको इसके बारे मे और
जानकारी मिलेगी ।



Mobile के लिए बेस्ट vpn apps

फ्रेंड्स तो आपके मोबाइल
पर जिओ की स्पीड बढ़ी कि नहीं बढ़ी अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट के माध्यम से जरूर
शेयर करें या किसी भी और तरह की  परेशानी आ
रही है तब भी आप अपने सवाल हमसे कमेंट के द्वारा शेयर कर सकते हैं.
WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *