मोबाइल मे collage image कैसे बनाये

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

collage photo kaise banaye

फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट के द्वारा हम जानेंगे कैसे  अपने मोबाइल पर collage photo बना सकते हैं
Collage image kaise banaye
वैसे तो मोबाइल पर ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिसके
द्वारा आप अपने मोबाइल पर फोटो को बहुत सारे डिजाइन में क्रिएट कर सकते हैं ऐसे ही
एक  तरीके के बारे में इस पोस्ट के द्वारा
जानेंगे कि मोबाइल पर कोलाज फोटो बनाना इसे हम कैसे बना सकते हैं


how to make collage image in mobile
आजकल ऐसे ऐसे एंड्रॉयड एप्स बन रहे है जिसकी मदद से
हमारे बहुत सारे काम आसान हो गए हैं कंप्यूटर की तुलना में आपको मोबाइल पर बहुत
सारे ऐप्स मिलेंगे जिससे फोटो एडिटिंग का काम बड़ी आसानी से किया जा सकता है
मोबाइल पर कोलाज फोटो बनाने का तरीके के बारे में पढ़ने से पहले आपको  बता दूं कि मैं आपको ऐसा apps के बारे में
बताऊंगा जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल पर collage photo बना सकते हैं
इससे पहले जान लेते हैं

कोलाज फोटो क्या है (whats is a collage image)

कोलाज फोटो वह फोटो होता है जिसमें एक ही फोटो में हम
बहुत सारे इमेज को प्रदर्शित करते हैं अलग-अलग इमेज को या अलग-अलग shoot की हुई
इमेज को एक ही frem पर लाकर
 उसे एडिट करना और डिजाइन के रूप में बनाना  कोलाज फोटो कहलाता है  आपने बहुत सारे कोलाज फोटो देखे होंगे इसमें बहुत सारे फोटो को मिक्स किया
जाता है सभी फोटो को मिलाकर एक फोटो बनाना.
अधिकतम आपने बहुत से लोगों को फेसबुक पर व्हाट्सएप पर
कोलाज फोटो शेयर करते हुए देखा होगा तो आपके भी मन में इस तरह के फोटो शेयर करने
की बात आई होगी अगर आप भी ऐसा फोटो बनाना सीखना चाहते हैं कि मेरे इस पोस्ट को
पूरा लास्ट तक पढ़ते रहे जिसमें मैं आप को बड़ी आसानी से कोलाज फोटो हम कैसे बना
सकते हैं इसके बारे में जानकारी दूंगा जिसमें आप अपने मोबाइल की मदद से फोटो बना
सकते हैं.

मोबाइल में कोलाज फोटो कैसे बनाएंcollage image banane wala apps

जैसा कि हमने जाना कि मोबाइल पर कोलाज फोटो बनाने के
लिए हमें एक एप्स की जरूरत होगी.
इस apps का नाम है pics art जिसे आप playstore से बड़ी
आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
कोलाज फोटो बनाने के बहुत सारे एंड्राइड एप्लीकेशन
मिल जाएंगे लेकिन पिक्स आर्ट ऐप में आप अपने फोटो को एडिट भी कर सकते हैं और कोलाज
फोटो भी बना सकते हैं इस पर आपको बहुत सारे फ्रेम मिलेंगे जिस पर आप अपने फोटो को best
image बना सकते हैं इसलिए मैं इस पिक्स आर्ट ऐप को रिकमेंट करूंगा कोलाज फोटो
बनाने के लिए आप अपने choice के हिसाब से और भी बहुत सारे एंड्रॉयड एप्लिकेशन प्ले
स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.


# सबसे पहले इस एप्स को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर
लीजिए उसके बाद अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर ले आप इस नीचे दिए गए लिंक से इस एप्स
को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.



इसके अलावा आप यह app भी try कर सकते है collage maker – photo editor & photo collage इससे भी अच्छे तरीके से  बना सकते है। 


मै यहा पर आपको picsart से कैसे बना सकते है इसके बारे मे शेयर करूंगा  इसी तरीके को आप सभी मे follow कर सकते है । 

# इसे इंस्टॉल करने के बाद जब आप इस एप्स को ओपन
करेंगे उसके बाद यहा पर plus का option मिलेगा उस पर tab करे।

click on plus icon



 तो यहां पर आपको कॉलेज फोटो मेकर का  ऑप्शन मिलेगा जहां पर जाकर आप अपने कॉलेज फोटो
बना सकते हैं उस ऑप्शन को सेलेक्ट करें.


collahe option select kare
# उसके बाद फोटो बनाने के लिए बहुत सारे फ्रेम का ऑप्शन
मिलेगा आप अपने चॉइस के हिसाब से जितने फोटो को बनाना चाहते हैं उतने फोटो का
फ्रेम सिलेक्ट कर लीजिए या पहले फोटो चुन ले फिर frem को चुन ले। 
frem सिलेक्ट करने के बाद यहां पर फोटो को चुनने का
ऑप्शन आएगा जैसे ही आप फोटो को चुनने के लिए सिलेक्ट करेंगे वह आपके गैलरी में ओपन
हो जाएगा और उन फ्रेम में गैलरी से फोटो को चुन लीजिए.
# फोटो चुनने के बाद वह सभी फोटो आप के फ्रेम में सेट
हो जाएंगे आप अपने हिसाब से उसे एडिट कर लीजिए या किस फोटो को कहां पर रखना है यह
सेट कर दीजिए जैसे किसी फोटो में क्रॉप करना है छोटा बड़ा करना है यह काम भी उसमें
कर लीजिए और एक परफेक्ट फोटो
 इसके द्वारा बना लीजिए.

हाउ तो मेक collage
इस एप्स में कोलाज फोटो बनाने के लिए आपको और भी बहुत
सारे एडिट ऑप्शन मिलेंगे जिससे आप यह काम बड़ी आसानी से कर पाएंगे।  

tools option in collage
tools



सबसे पहले आप
अपने फोटो जितने भी फोटो है उसको इस एप्स के एडिट ऑप्शन से जाकर उसे एडिट कर लीजिए
और अपने गैलरी में सेव करके रख लीजिए फिर उसके बाद lastमें  फोटो बनाने के लिए सभी फोटो को सिलेक्ट कर कर के
अपने collage image में set  कर दीजिए.

इस तरह से आपके मोबाइल पर कोलाज फोटो बड़ी आसानी से
बन जाएगा उसे सेव कर लीजिए आप चाहे तो उसे फोटोशॉप की दुकान पर जाकर  प्रिंट निकलवा सकते हैं.
मोबाइल में कोलाज फोटो कैसे बनाएं इस तरह से आप अपने
मोबाइल पर बड़ी आसानी से कोलाज फोटो बना सकते हैं और उस फोटो को दुकान पर जाकर
प्रिंटआउट निकाल कर अपने घर पर सजा सकते हैं या फोटो को आप फेसबुक पर शेयर करना
चाहते हैं व्हाट्सएप पर शेयर करना चाहते हैं जहां पर भी शेयर करना चाहते हैं इस
तरह से मोबाइल पर इस एप्स की मदद से आप बनाकर उसे शेयर कर सकते हैं.
इसके द्वारा collage image बनाना बहुत ही आसान है इस
एप्स की मदद से ऐसे फोटो बना लीजिए और अपने दोस्तों को शेयर कर दीजिए उम्मीद करता
हूं मेरे द्वारा दिया गया यह जानकारी आपको अच्छा लगा होगा इस पोस्ट से जुड़े हुए
अगर आपके कोई सवाल होंगे तो कमेंट के माध्यम से हमसे जरुर शेयर करें.



ये उपयोगी जानकारी भी पढे –


इस तरीके से मोबाइल का pdf फ़ाइल बनाये
playstore का लेटेस्ट version इस तरीके से download करे
जियो मोबाइल मे मूवी download करना सीखे
विडियो मे टेक्स्ट कैसे डालते है
WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 475

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *