मोबाइल मे बोलकर कैसे लिखे

मोबाइल मे हिन्दी मे बोलकर कैसे लिखे whatsapp मे बोलकर कैसे लिखे , हिन्दी voice typing apps download करे
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 08/03/2024 by Avtar Singh

सीखेंगेHindi voice typing kaise kare, Mobile me voice typing kaise kare, Whatsapp me hindi voice typing kaise kare

अगर आपके भी इस तरह के सवाल है तो यह समस्या इस आर्टिकल के द्वारा दूर होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़कर आप जिस भाषा में वॉइस टाइपिंग करना चाहते हैं उस भाषा में टाइपिंग कर सकते हैं हम इस पोस्ट में आपको हिंदी वॉइस टाइपिंग कैसे करना इसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे।  

अगर आप हिंदी के अलावा अन्य भाषा बोल करके type करना चाहते है तो इस तरीके के द्वारा वॉइस टाइपिंग कर सकते हैं।

mobile me bolkar kaise likhe
kisi bhi bhasha me voice typing kaise kare

हमारे सभी कार्यों को टेक्नालजी ने बहुत ही आसान बना दिया है पहले हमें कितने भी पेज लिखना होता था उसे हमें कीबोर्ड के माध्यम से टाइप करना पड़ता था लेकिन अब चाहे कितना भी पेज लिखना हो बड़ी आसानी से बोल बोल कर उसे टाइप कर सकते हैं तो यह काम भी मोबाइल के द्वारा बड़ी आसानी से किया जा सकता है मोबाइल पर भी बहुत सारे लैंग्वेज में वॉइस टाइपिंग किया जा सकता है हिंदी में वॉइस टाइपिंग कर सकते हैं।

Hindi main voice typing करने को तो बहुत सारे फायदे हैं जैसे अगर आपको किसी को मेल करना है कोई नोट  लिखना है या कोई चैट करना है सभी कार्यों को बड़ी आसानी से वॉइस टाइपिंग के माध्यम से कई पेज लिख सकते हैं और कुछ ही मिनटों में शेयर कर सकते हैं तो आप बोलकर टाइपिंग करने वाले एप्स को अपने मोबाइल पर install कीजिए और इंस्टॉल करने के बाद हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं

तो चलिये ज्यादा समय नहीं लेते हुये जानते हैं कि मोबाइल में हिंदी वॉइस टाइपिंग कैसे करें गूगल की मदद से फास्ट टाइपिंग कैसे करें.

Voice typing karne wala apps

मोबाइल में वॉइस टाइपिंग करने का तरीका

हिंदी वॉइस टाइपिंग कैसे करें.

वैसे तो लोग वॉइस टाइपिंग करने के लिए बहुत तरह के एप्लीकेशन इंस्टॉल करते हैं लेकिन आपको ऐसे एप्लीकेशन को ज्यादा खोजने की जरूरत नहीं है इस पोस्ट पर मैं आपको बेहतरीन हिंदी वॉइस टाइपिंग करने वाले एप्स के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप बहुत सारे लैंग्वेज में वॉइस टाइपिंग को कर सकते हैं

गूगल की मदद से वॉइस टाइपिंग कैसे करें तो आपको हिंदी में वॉइस टाइपिंग करने के लिए अपने मोबाइल से गूगल वॉइस टाइपिंग एप्लीकेशन अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करना होगा.इसे google keyboard बोला जाता है.  

इस Gboard यानि google keyboard प्ले स्टोर पर बहुत आसानी से मिल जाएगा आप इसे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर सकते हैं यह गूगल की-बोर्ड के माध्यम से hindi me voice typing करना बहुत ही आसान है।

Voice typing karne wala apps download kare

Bolkar likhane wala apps

बोलकर कैसे टाइप करें

तो जब आपके मोबाइल में यह एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाए उसके बाद उसे ओपन करें।  

जब ओपन करते हैं तो बहुत सारे सेटिंग्स को इसमें इनेबल करना होगा और इसमें आपको वॉइस टाइप करना चाहते हैं तो उसे भी इनेबल करना होगा।  

जब आपका वॉइस टाइपिंग इनेबल हो जाएगा तब किनारे साइट पर दिए गए माइक के ऑप्शन पर क्लिक करें।

bolkar likhane wala apps download

जब आप माइक पर क्लिक करते हैं तो वहां पर सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा उस सेटिंग के ऑप्शन पर भी क्लिक करें।  

voice typing karne wala apps

सेटिंग के ऑप्शन को क्लिक करने के बाद लैंग्वेज को सिलेक्ट करें जिस भाषा में लैंग्वेज में टाइप करना चाहते है।

select language mobile voice typing
hindi me bolkar kaise likhe

Language select करने के बाद वापस आ जाये फिर बोलकर टाइप करें इस तरह से आप जो भी बोलते जाएंगे वो टाइप होते जाएगा।  

अगर नेट कनेक्टिविटी अच्छा रहता है तो स्पष्ट रूप से और सही सही बिना कोई मात्रा मिस्टेक के टाइप होते जाता है।

Whatsapp par bolkar kaise likhe

तो बस इसी तरीके का इस्तेमाल करके आपको व्हाट्सएप पर भी टाइप करना है.

whatsapp hindi voice typing kaise kare

व्हाट्सएप पर टाइप करने के लिए जिसको भी व्हाट्सएप में बोलकर टाइप करना चाहते उसके चैट को ओपन करें

चैट को ओपन करने के बाद लिखने के लिए इस गूगल कीबोर्ड के माइक पर टैब करे। 

माइक आने के बाद आप जो भी लिखना चाहते हैं उसे बोलते जाइए वह व्हाट्सएप के चैट पर लिखा जाएगा और आपका चैट लिखाने के बाद आप उसे सेंड कर सकते हैं।

इस तरह से व्हाट्सएप पर भी बोल कर गूगल की मदद से टाइप कर सकते हैं।

तो है ना कितना आसान तरीका मोबाइल में हिंदी वॉइस टाइपिंग करने के लिए अगर आप इसी तरह से हिंदी के अलावा और भी बहुत सारे भाषा में टाइप करना चाहते हैं तो लैंग्वेज ऑप्शन पर जाकर जिस भाषा में टाइप करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करे और उस भाषा मे बोलकर लिखे।  

बहुत सारे लोगों का सवाल रहता है कि मलयालम में कैसे टाइप करें तेलुगु बंगाली voice टाइपिंग कैसे करे इससे यह समस्या दूर हो जाएगा आप इन सभी लैंग्वेज में बड़ी आसानी से वॉइस टाइपिंग कर सकते हैं।

all language voice typing

अगर आपको अपने मोबाइल पर वॉइस टाइपिंग करने में किसी भी तरह की कोई भी समस्या आ रही है तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें।  

यह जानकारी भी जरूर जाने –

मोबाइल मे फोटो या विडियो कैसे छुपाये

मोबाइल स्टोरेज कैसे खाली करे

android मोबाइल हैंग क्यो होता है

इंग्लिश को हिन्दी मे translate करने वाला apps के बारे मे जाने

मोबाइल मे हिन्दी मे कैसे लिखे

इसी तरह की और जानकारी जानना चाहते हैं तो अपने सवालों को हमसे शेयर कर सकते हैं टाइपिंग करने वाला ऐप्स हिंदी वॉइस टाइपिंग करने वाले एप्स की जानकारी आपको कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया हमें जरूर शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *